user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पोस्ट ऑफिस की इन 5 योजनाओं में पैसा होगा डबल

Published - 29 Jan 2022

जानें, कौन-कौनसी है ये योजनाएं और इसमें कितना हो सकता है लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित अन्य वर्गों के लिए काफी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं है जिनके माध्यम से आप अपनी बचत को बिना किसी जोखिम के निवेश कर इसे दुगुना कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन योजनाओं में पैसा निवेश करने पर आयकर में छूट का लाभ मिलता है। इसमें एक तय समय अवधि में पैसा डबल होता है। जैसा कि पोस्ट ऑफिस में बैंक की तुलना में अधिक ब्याज दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं है जो बहुत अच्छा रिटर्न दे रही है। ऐसे में आप इन योजनाओं में अपना पैसा निवेश कर इसे डबल कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इनमें से पोस्ट ऑफिस की खास 5 योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जो आपके पैसे को बिना किसी जोखिम के डबल करेंगी। तो आइए जानते हैं कौनसी है योजनाएं और इनके लाभ।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) (National Savings Certificate)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है, जिसमें निवेश करके आपका पैसा तो बढ़ता ही है, साथ ही आपको टैक्स में भी लाभ मिलता है। इसमें निवेश करने पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है, जिसकी गणना सालाना आधार पर होती है। इसमें ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है। इसके तहत स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा, तो वहीं निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। बता दें कि एनएससी में निवेश करने पर आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि इस योजना का 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी इसमें निवेश करने के बाद 5 साल बाद ही पैसे वापस मिलते हैं। 

ऐसे समझे एनएससी का गणित 

अगर आप रोज के हिसाब से 100 रुपए की बचत करें तो 5 साल में आपके पास करीब 1.82 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। अगर आप इसे एनएससी में लगा देते हैं तो 5 साल बाद ये पैसे 2.5 लाख रुपए बन जाएंगे। अब अगर आप चाहते हैं ये पैसे और बढ़ जाएं तो इसे फिर से एनएससी में लगा सकते हैंं। 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojna)

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की बालिका का खाता खोला जाता है। इसके तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम से खाता खोल सकते हैं। ध्यान रहे बालिका के नाम पर एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। यह खाता कम से कम 250 रुपए से खोला जा सकता है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा किए जा सकते हैं। फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस योजना में जमा की गई राशि 9 साल 4 महीने डबल होती है। वहीं 80 सी के तहत टैक्स में छूट दी जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।

किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana)

किसान विकास पत्र योजना में एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। साथ ही आपका पैसा भी 124 महीने में दोगुना हो जाता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। भारतीय डाक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में भारतीय डाक के करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है। किसान विकास पत्र स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत आता है, इसलिए इसकी ब्याज दर हर तिमाही पर तय होती है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अभी सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। किसान विकास पत्र योजना में आप न्यूनतम एक हजार रुपए से खाता खोल सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) (Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि पीपीएफ सबसे लोकप्रिय योजना है। इसमें छोटी बचत का निवेश करके उस पर अच्छा रिटर्न लिया जा सकता है। इस योजना से रिटायरमेंट के समय वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह खाता केवल 500 रुपए से खोला जा सकता है, लेकिन बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी होता है। इसमें हर साल अधिकतम 5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं। इस योजना की अवधि 15 साल है, जिससे बीच में पैसा नहीं निकाला जा सकता है। बता दें कि इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें लगभग 10 साल में पैसा डबल होता है। पीपीएफ अकाउंट पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी है, जिसे सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है। बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज मिलता है। 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme)

अगर आप भी सीनियर सिटिजन हैं, तो आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पैसा लगाने से आपको काफी अच्छा ब्याज मिलता है। इसमें आप न्यूनतम एक हजार रुपए निवेश कर सकते हैं। वहीं, प्रति वर्ष (वित्तीय वर्ष 2021-22) इसमें 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए। बता दें कि इस योजना के तहत खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है। यह अवधि केवल एक बार 3 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है। इसमें 80 सी के तहत टैक्स में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना में 9 साल में पैसा डबल होता है। 


अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All