लाड़ली बहना योजना: लाड़ली बहनों को अब मिलेंगे 3,000 रुपए! जानें, कैसे करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 18 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना: लाड़ली बहनों को अब मिलेंगे 3,000 रुपए! जानें, कैसे करें आवेदन

Chief Minister Ladli Behna Yojana : क्या है इस योजना को लेकर नया ऐलान, अब मिलेगा डबल फायदा

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए भी बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) महिलाओं के बीच लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के माध्यम से राज्य की लाड़ली बहनों को प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि किस्त के रूप में उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। हाल की में इस योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया गया है। यह ऐलान इस योजना की प्रतिमाह मिलने वाली किस्त की राशि को लेकर है। इसके अनुसार लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की राशि को 3,000 रुपए तक किया जा सकता है।

Buy Used Tractor

दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक चुनावी सभा के दौरान यह बयान दिया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपए भेज रही है और इसे बढ़कार 3,000 रुपए तक ले जाने वाले हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) की शुरुआत की थी। अब उन्होंने बहनों को योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपए करने का ऐलान किया है। हालांकि वर्तमान में मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव हैं।

चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ने की उम्मीद

ऐसी उम्मीद है कि लाड़ली बहना योजना  (ladli behna yojana) की राशि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लोकसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को मिलने वाली किस्त की राशि में बढ़ोतरी करती है या नहीं। अभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस योजना की राशि को बढ़ाने का आश्वासन अपने चुनावी भाषण में प्रदेश की महिलाओं को दिया है।

लाड़ली बहना योजना में अभी कितनी मिलती है आर्थिक सहायता (How much financial assistance is currently available under ladli behna yojana)

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) को लागू करने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को की थी। इसके तहत राज्य की लाड़ली बहनों को 1,000 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की गई। लाड़ली बहना योजना पहली किस्त (Ladli bahana scheme first installment) 10 जून 2023 को जारी की गई थी जिसमें 1209 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई। अब तक लाड़ली बहना योजना की 12 किस्तें इस योजना से जुड़ी महिलाओं के मिल चुकी हैं और लाभार्थी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (13th installment of Ladli Brahmin Yojana) मिलने का बेसब्री से इंतजार है।

कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (When will the 13th installment of ladli behna yojana come)

लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (13th installment of Ladli Brahmin Yojana) महिलाओं के खाते में कब ट्रांसफर की जाएगी। इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है इस बार लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (13th installment of Ladli Brahmin Yojana) की राशि प्रदेश की महिलाओं को 10 जून तक उनके खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। इससे पहले प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त (12th installment of Ladli Brahmin Yojana) निर्धारित तिथि से पूर्व ही 4 मई 2024 को लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी। इसी प्रकार लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त (11th installment of Ladli Brahmin Yojana) भी लाभार्थी महिलाओं 5 अप्रैल को उनके खाते में डाल दी गई थी। इस तरह 10 से लेकर 12वीं किस्त की राशि लाभार्थी बहनों को निर्धारित तारीख 10 से पहले प्राप्त हुई है। अब देखना है कि इस बार लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त की राशि प्रदेश की बहनों को जून में किस तारीख को जारी की जा सकती है। बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है। ऐसे में उम्मीद है कि इसके बाद ही लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त (13th installment of Ladli Brahmin Yojana) महिलाओं को मिल सकती है।  

कैसे करें लाड़ली बहना योजना में आवेदन (How to apply for Ladli Brahmin Yojana)

यदि आप मध्यप्रदेश से हैं और अभी तक आपने लाड़ली बहना योजना का लाभ (Benefits of Ladli Brahmin Yojana) नहीं उठाया है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है। बेशर्ते कि आप लाड़ली बहना योजना की पात्रता और शर्तों (Eligibility and conditions of Ladli Brahmin Yojana) को पूरा करती है। लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनना है। लाड़ली बहना योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म को आप अपने ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकती हैं।
  • अब इस आवेदन प्रपत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्व-अभिप्रमाणित करके आवेदन के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद इस पूर्ण रूप से भरे गए फार्म को ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जमा करा दें।
  • अब ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल या एप में प्रविष्टि की जाएगी और वहां आवेदिका का फोटो भी लिया जाएगा।
  • इसके बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदिका को एक रसीद दी जाएगी।
  • यदि आप योजना के सभी मानदंड़ों को पूरा करती हैं तो आपका नाम लाड़ली बहना योजना की अंनतिम सूची में जोड़ दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपके दिए गए आवेदन का सत्यापन होगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपको योजना की अगली किस्त आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back