लाड़ली बहना योजना : महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 1,269 करोड़ रुपए

Share Product प्रकाशित - 11 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 1,269 करोड़ रुपए

जानें, कैसे चेक करें योजना की चौथी किस्त का पैसा आपके खाते में आया या नहीं

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार की ओर से नई योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं पुरानी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में कई प्रकार की योजनाओं के जरिए किसानों सहित राज्य की महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। राजस्थान हो या मध्यप्रदेश, सभी राज्य सरकारें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं और जनता के वोट बैंक को सुरक्षित करने में लग गई है। इसी बीच सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत महिलाओं के खाते में 1269 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।

Buy Used Tractor

बता दें कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई राज्य सरकार की एक लोकप्रिय योजना है। इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके प्रथम चरण में रिकार्ड तोड़ आवेदन महिलाओं की ओर से किए गए। लाड़ली बहना योजना का लाभ आज 1.31 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। अभी फिलहाल इस योजना में 1,000 रुपए राज्य की बहनों को हर महीना दिया जा रहा है। सीएम ने घोषणा की है कि इसकी राशि हर साल बढ़ाकर दी जाएगी और इस योजना की राशि को 3,000 रुपए तक कर दिया जाएगा ताकि राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके।

लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त के साथ अनेक योजनाओं का ऐलान

लाड़ली बहना योजना की चाैथी किस्त  (Fourth installment of Ladli Brahmin Yojana) को लेकर ग्वालियर में आयोजित समारोह में सीएम ने महिलाओं सहित प्रदेश के लोगों के लिए बहुत सी घोषणाएं भी की है। इसमें महिलाओं को जल्द सस्ता सिंलेडर देने की घोषणा भी की है। इसके तहत सब्सिडी दिए जाने का बात सीएम ने की है। वहीं लाड़ली बहनों के लिए आवास योजना में उनको पक्का मकान दिए जाने की मंशा जताई है। इसके अलावा ज्यादा बिजली बिल आने पर उसमें राहत देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों के खाते में 25,000 रुपए दिए जाने की बात की है। इसी के साथ गांव व शहर के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक लाने पर स्कूटी दिए जाने की घोषणा की है। इस तरह प्रदेश सरकार इस समय पूर्ण रूप से प्रदेश की जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए योजनाओें के तहत नई-नई सौगातें दे रही है।

कैसे चेक करें खाते में पैसा आया या नहीं

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.31 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में करीब 1269 करोड़ की राशि की सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर कर दी है। यह लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त (Fourth installment of Ladli Brahmin Yojana) है जो लाभार्थी महिलाओं को दी गई है। यह पैसा लाड़ली बहना योजना लिस्ट (Ladli bahana yojana list) के अनुसार राज्य की महिलाओं के खाते में आएगा। ऐसे में बहनें यह जरूर जानना चाहेंगी कि उनके खाते में योजना की चौथी किस्त की राशि आई या नहीं। बता दें कि सरकार द्वारा जारी पैसा जारी किए जाने के बाद लाभार्थी के खाते में आने में समय लगता है। पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है। वहीं यदि आपके खाते से संबंधित को समस्या है तो इससे भी अधिक समय भी लग सकता है। ऐसे में आप कई तरीकों से अपने खाते की जांच करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में योजना का पैसा आया या नहीं।

इन चार तरीकों से कर सकते हैं खाते में किस्त जमा हुई या नहीं

  • लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं।
  • पीएफएमएस द्वारा लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक किया जा सकता है।
  • एसएमएस के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का पेंमेंट चेक कर सकते हैं।
  • ऑफ लाइन तरीके से भी आप लाड़ली बहना योजना का पैसा खाते में आया या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैसे चेक करें किस्त

लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप पता कर सकती हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे, यह इस प्रकार से हैं

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको वेबसाइट पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लाड़ली बहना योजना क्रमांक/सदस्य समग्र क्रमांक को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिसे आपको दर्ज कर देना है। फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी भेज इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको कृपया ओटीपी प्रविष्टि करें का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन के तहत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर देना है। फिर खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने पेमेंट स्टेट्स खुल जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसा जमा हुआ या नहीं।
  • पीएफएमएस द्वारा कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना का पैसा आया या नहीं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको नॉऊ यूअर पेंमेंट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बैंक खाता संख्या दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको वहीं बैंक खाता दर्ज करना है जो आपने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन भरते समय की थी।
  • इसके बाद आपको फिर से अपनी खाता संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको कैप्चा कोड भरना है।
  • इसके बाद आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कितने रुपए प्राप्त हुए हैं।

कैसे चेक करें एसएमएस से लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेट्स

लाड़ली बहना योजना (Ladli bahana yojana) के तहत जब भी इसकी किस्त भेजी जाती है तो उसका एसएमएम (SMS) महिलाओं के मोबाइल पर जरूर आता है कि उनके खाते में पैसा जमा हुआ है। लाड़ली बहना योजना के पैसे क्रेडिट से संबंधित कोई न कोई मैसेज जरूर आपके पास आया होगा। यदि आपको यह मैसेज मिला है तो अप इसे चेक करके आसानी से जान सकती हैं कि आपको लाड़ली बहना योजना में पैसा मिला है या नहीं।

ऑफलाइन कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना का पैसा

यदि आप ऑफलाइन लाड़ली बहना योजना (Ladli bahana yojana) के तहत अपनी चौथी किस्त का पैसा बैंक खाते में जमा हुआ या नहीं, इसका पता लगाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की शाखा पर जाना होगा। वहां से आप पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं। वहां आपको बैंक डायरी में एंट्री होगी, एंट्री करवाने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में लाड़ली बहना की किस्त का पैसा जमा हुआ है क्योंकि पासबुक में इसकी एंट्री भी की हुई होगी। यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा जमा हुआ या नहीं।

जून से अब तक कितनी महिलाओं को मिला लाड़ली बहना योजना का लाभ

  • लाड़ली बहना योजना की प्रथम किस्त (First installment of Ladli Brahmin Yojana) 10 जून 2023 को जारी की गई थी। यह किस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जारी की थी। इसमें राज्य की करीब 11 लाख 26 हजार 546 महिलाओं के खाते में किस्त ट्रांसफर की गई थी।
  • लाड़ली बहना योजना की द्वितीय किस्त (Second installment of Ladli Brahmin Yojana) 10 जुलाई 2023 को जारी की गई जिसमें करीब 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया। किस्त वितरण के लिए इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह में यह किस्त जारी की गई।
  • लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त (Third installment of Ladli Brahmin Yojana) रीवा में एक कार्यक्रम के दौरान 10 अगस्त 2023 को जारी की गई जिसमें 1.25 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
  • लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त (Fourth installment of Ladli Brahmin Yojana) 10 सितंबर 2023 को हाल ही में ग्वालियर में आयोजित समारोह में जारी की गई जिसमें पिछली बार से 6,000 अधिक महिलाओं को किस्त ट्रांसफर की गई। इस तरह इस योजना की चौथी किस्त का लाभ प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओं को मिला है।

क्या है लाड़ली बहना योजना (What is Ladli Behna Yojana)

मध्यप्रदेश सरकार की ओर राज्य की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को हर माह 1,000 रुपए की राशि राज्य सरकार ट्रांसफर कर रही है। इस योजना को पांच वर्ष तक चलाया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थी प्रत्येक महिला को 5 साल में कुल 60,000 रुपए प्राप्त होंगे। सरकार का मानना है कि लाड़ली बहना योजना के जरिये प्रदेश की महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ेगा और वह सशक्त होंगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरप्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back