सुकन्या योजना : बेटी की शादी की उम्र बढ़ाने पर सुकन्या योजना पर पड़ सकता है प्रभाव

Share Product Published - 24 Dec 2021 by Tractor Junction

सुकन्या योजना : बेटी की शादी की उम्र बढ़ाने पर सुकन्या योजना पर पड़ सकता है प्रभाव

जानें, क्या है सुकन्या योजना और इसमें कैसे मिलता है लाभ

केंद्र सरकार बेटियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है और इसके लिए इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी कर रही है। यदि ये प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो इसका प्रभाव संभवतय: सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) पर भी देखने को मिल सकता है। 

Buy Used Tractor

ऐसा माना जा रहा है कि बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाने के साथ ही सरकार इस योजना में भी बदलाव कर सकती है। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की ऐसी योजना है जो खास कर बेटियों के माता-पिता के बीच काफी लोकप्रिय है। इस योजना में बेटियों की पढ़ाई और शादी के समय राशि दी जाती है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में ये खाता खोला जा सकता है। इसमें बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपए जमा के साथ ये खाता खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कराएं जा सकते हैं। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद जब तक उसकी शादी न हो तब तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा लडक़ी की उम्र 18 साल होने या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अकाउंट से कुछ रकम निकाली जा सकती है।

बेटी की शादी की 18 साल उम्र मानकर बनाई गई थी सुकन्या योजना

जैसा की सुकन्या योजना बेटियों की शादी की उम्र 18 वर्ष मानकर बनाई गई थीं। इसमें बेटी की शादी 18 साल में हो जाती है तो खाता बंद स्वत: हो जाएगा और इसमें जमा रकम ब्याज सहित एक मुश्त दे दी जाएगी। अब चूंकि बेटी की शादी की उम्र 18 साल की जगह 21 साल करने की तैयारी है तो यदि ऐसा होता है तो इस योजना से जुड़ी शर्त पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले इस योजना में रकम मैच्यूरिटी पीरियड पर इसका असर पड़ेगा। इसमें अधिक समय तक खाता चालू रखना पड़ सकता है और अधिक महीनों तक पैसे जमा कराने पड़ सकते हैं। यानि उम्र 21 साल किए जाने पर इस योजना से देरी से रकम प्राप्त होगी।

बेटी की शादी की उम्र 21 साल होने पर योजना में क्या हो सकते हैं बदलाव

यदि सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है और बेटी की शादी की वैध उम्र 21 साल हो जाती है तो सुकन्या योजना में कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं; जो इस प्रकार हो सकते हैं- 

•    सुकन्या योजना में रकम मैच्यूरिटी पीरियड में बदलाव किया जा सकता है। 
•    इससे सुकन्या योजना के तहत खाते से मिलने वाली रकम देरी से मैच्यूर होगी।
•    सुकन्या योजना में लंबे समय तक रकम जमा करानी पड़ सकती है।
•    इसके अलावा लडक़ी की उम्र 18 साल होने या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अकाउंट से कुछ रकम निकलने के संबंधी नियम में भी बदलाव हो सकता है। 

21 साल उम्र होती है तो इस योजना में कब तक जमा कराने पड़ सकते हैं पैसे

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए अकाउंट को ओपनिंग की तारीख से 15 साल तक पैसे जमा किए जाते हैं। मतलब ये कि अगर आपकी बिटिया की उम्र 10 साल है तो उसके सुकन्या समृद्धि अकाउंट में 25 साल की उम्र तक पैसे जमा किए जाते हैं। वहीं, मैच्योरिटी या क्लोजर की अवधि 21 साल है। मतलब ये अकाउंट 2021 में खुलता है तो साल 2042 में बंद होगा। इसके अलावा 18 वर्ष की उम्र के बाद बालिका की शादी के दौरान (शादी के 1 महीने पहले या शादी की तारीख के 3 महीने बाद) अकाउंट मैच्योर होता है। शादी की उम्र में बदलाव की स्थिति में ये नियम बदल सकता है। 

सुकन्या योजना में कैसे खुलवाया जाता है खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खाता खोला जा सकता है। इसमें बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपए जमा के साथ खोला जा सकता अकाउंट खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा हो सकते हैं। गौरतलब है कि सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद जब तक उसकी शादी न हो तब तक चलाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इसमें इनकम टैक्स छूट के साथ है। पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है। इतना ही नहीं, 8 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक पैसे निकले जा सकते है। अभी इस योजना में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है। 

सुकन्या योजना की खास बातें

•    सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार सालाना 7.6 फीसदी ब्याज देती है। 
•    इस अकाउंट में आप सालाना आधार पर 250 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं। 
•    एक महीने या एक वित्तीय वर्ष में जमा की संख्या की कोई सीमा नहीं है। मतलब ये कि आप कभी भी कितने भी रुपए जमा करा सकते हैं। 
•    ये अकाउंट अधिकतम दो बेटियों के लिए खोल सकते हैं। 
•    इस योजना में 80 सी के तहत टैक्स की छूट भी मिलती है।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back