ऋण माफी योजना : कर्जमाफी की सीमा अब 50 हजार से 2 लाख रुपए तक बढ़ाई

Share Product प्रकाशित - 27 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ऋण माफी योजना : कर्जमाफी की सीमा अब 50 हजार से 2 लाख रुपए तक बढ़ाई

जानें, झारखंड बजट 2024 की प्रमुख 9 घोषणाएं, किसानों को कितना मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार के बजट के बाद राज्य सरकारों के बजट का सिलसिला जारी है। राज्य सरकारों की ओर से बजट में विशेषकर किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं की घोषणा की जा रही है। राजस्थान बजट 2024, हरियाणा बजट 2024, बिहार बजट 2024, छत्तीसगढ़ बजट 2024, उत्तर प्रदेश बजट 2024 के बाद अब झारखंड बजट 2024 पेश कर दिया गया है। राज्य सरकार ने अपने बजट में किसानों का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ करने का ऐलान किया है। पहले राज्य में किसानों का 50,000 रुपए तक का ऋण माफ किया जाता था, लेकिन सरकार की घोषणा के बाद अब राज्य के किसानों का 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जाएगा। इसका लाभ राज्य के लाखों किसानों को होगा। इसके अलावा भी बजट में बहुत सी घोषणाएं की गई है।

Buy Used Tractor

एनपीए खाता धारक किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ

एनपीए खाता धारक किसान वे किसान होते हैं जो लोन की किस्त चुकाने में समक्ष नहीं होते हैं। ऐसे में बैंक इन किसानों के खातों को एनपीए कर देता है। एनपीए करने के बाद किसान को किसी भी बैंक लोन नहीं मिल सकता है। ऐसे किसानों को भी राज्य सरकार इस योजना का लाभ देते हुए इसके 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करेगी जिससे वह नया बैंक ऋण प्राप्त कर सके।

किन किसानों को मिलेगा ऋण माफी का लाभ

राज्य सरकार की ओर से ऋण माफी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत रैयत और गैर रैयत किसानों के पुराने कर्ज माफ किए जाएंगे। इसके लिए किसान राज्य का निवासी होना चाहिए। यहां रैयत किसान वह होते हैं जिनके पास खेती योग्य भूमि है और वे उस पर खेती करते हैं। वहीं गैर रैयत किसान वह होते हैं जो दूसरे के खेतों में या किराये पर खेत लेकर खेती करते हैं जिनके पास खुद की खेती योग्य भूमि नहीं होती है। इस योजना के तहत दोनों तरह के किसानों के पुराने 2 लाख रुपए तक के बैंक ऋण माफ किए जाएंगे। पहले इस योजना के तहत किसानों के 50,000 रुपए तक के ही ऋण माफ किए जाते थे, लेकिन बजट में घोषणा के बाद अब किसानों के दो लाख रुपए तक के  ऋण माफ किए जा सकेंगे। इस योजना के तहत किसान के अल्पकालीन ऋण माफ किए जाएंगे।

ऋण माफी योजना (loan waiver scheme) के तहत क्या है आवेदन प्रक्रिया

ऋण माफी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल रखी गई है। इस योजना के तहत बैंक द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड से आच्छादित स्टैंडर्ड केसीसी लोन के विवरण, ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋणी उठा सकते हैं। 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋण बकाया खातों में अब 2,00,000 रुपए तक की बकाया राशि माफ की जाएगी। योजना वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कार्यान्वित की जाएगी। ऋण माफी योजना के लिए आवेदन फॉर्म किसान कॉमन सर्विस सेंटर तथा बैंक के माध्यम से प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है।

ऋण माफी योजना की खास बातें

झारखंड सरकार की ओर से राज्य के उन किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे जिन्होंने वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से केसीसी से ऋण लिया है।

  • इस योजना के तहत केवल अल्पकालीन फसल ऋण ही माफ किए जाएंगे।
  • इस योजना तहत दिनांक 31.3.2020 तक की अवधि के ऋण माफ किए जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ एकल एवं संयुक्त दोनों प्रकार के खातों को मिलेगा।

झारखंड बजट 2024 (Jharkhand budget 2024) की अन्य घोषणाएं

राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इसमें ऋण माफी योजना के अलावा भी झारखंड सरकार ने अपने बजट 2024 में प्रदेश के लोगों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई है। इसमें प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार से हैं

  • राज्य सरकार ने गरीबों को चावल, दाल के साथ सोयाबीन वितरित करने का फैसला किया है।
  • अबुआ आवास योजना के लिए 4831 करोड़ 83 लाख रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • ग्रामीण विकास के लिए 11316 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
  • पेंशन योजना के लिए 1447 करोड़ 17 लाख रुपए का बजट रखा गया है।
  • किशोरी समृद्धि योजना के लिए 468 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • महिलाओं और बच्चों के लिए 8021 करोड़ 93 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • अगले दो सालों में राज्य के 4,036 पंचायत स्तरीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • 130 विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back