स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, पंपसेट, पाईप लाइन सेट पर मिल रही है भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 20 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, पंपसेट, पाईप लाइन सेट पर मिल रही है भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए कहां करना होगा आवेदन

खरीफ फसलों की बुवाई का सीजन आने वाला है और किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए सिंचाई यंत्रों व उपकरणों (Irrigation machines and equipment) की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सिंचाई यंत्रों व उपकरणों (Irrigation machines and equipment) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। सिंचाई की इन विभिन्न योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर (sprinkler), ड्रिप सिंचाई (Drip irrigation), पंपसेट (Pumpset) व पाइप लाइन सेट (Pipeline set) पर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। 

Buy Used Tractor

खास बात यह है कि इन योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों व उपकरणों पर 40 से 55 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से इसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य जारी कर दिए हैं और इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य के इच्छुक किसान जो सब्सिडी पर स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई, पंपसेट व पाइप लाइन सेट लेना चाहते हैं, वे इसके लिए 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

किन योजनाओं के तहत मिलेगी सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Under which schemes will subsidy on irrigation equipment be available)

सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सब्सिडी (subsidy) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। यह योजनाएं इस प्रकार से हैं।

Mahindra OJA 2121 4WD

  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिंचाई सिस्टम
  • राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन- स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत), पाइप लाइन सेट
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत), रेनगन सिस्टम
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)
  • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)

सिंचाई यंत्रों व उपकरणों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for irrigation equipment)

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर किसान वर्ग और जोत श्रेणी के आधार पर अलग-अलग सब्सिडी (subsidy) देने का प्रावधान है, जो 40 से 55 प्रतिशत तक है। राज्य के जो किसान सब्सिडी (subsidy) पर सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं, वह किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Agriculture Equipment Grant Portal) पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर (subsidy calculator) की सहायता से सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सब्सिडी पर सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for irrigation equipment on subsidy)

राज्य के जो किसान सब्सिडी (subsidy) पर सिंचाई यंत्र या उपकरण लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन के समय एवं लॉटरी में चयन के बाद फील्ड अधिकारी द्वारा सत्यापन के समय कुछ दस्तावेजों (Documents) को अपने पास रखना होगा, यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक किसान के आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी
  • बी-1 की कॉपी
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों हेतु)
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण-पत्र (जैसे बिजली का बिल)

सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for subsidy on irrigation equipment)

यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो आप उपरोक्त सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (subsidy) प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान को ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Agriculture Equipment Grant Portal) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं नए किसानों को आवेदन से पहले बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना आवश्यक होगा। जो किसान स्वयं आवेदन करने में असमर्थ है, वे अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन या सीएससी (CSC) सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी या अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://farmer.mpdage.org/Home/Index
  • योजना में आवेदन हेतु लिंक- https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification
  • योजना से संबंधित ई-मेल आई व टोल फ्री नंबर- dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रो के लिए)
  • दूरभाष नंबर : 0755-4935001, वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back