पीएम किसान योजना : 17 वीं किस्त से पहले सरकार करेगी योजना का मूल्यांकन, जानें, वजह

Share Product प्रकाशित - 20 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : 17 वीं किस्त से पहले सरकार करेगी योजना का मूल्यांकन, जानें, वजह

वित्तीय सत्र 2024-25 में योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपए निर्धारित

PM Kisan Yojana : सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इन सभी में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत किसान को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उसके खाते में ट्रांसफर की जाती है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 16 किस्त किसानों को मिल चुकी है और उन्हें इसकी 17वीं किस्त मिलने का बेसब्री से इंतजार है। 

Buy Used Tractor

इसी बीच पीएम किसान योजना को लेकर एक खबर आई है कि सरकार पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त से पहले इसका मूल्याकंन करेगी। इसके लिए नीति आयोग से जुड़े विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) ने इस योजना के मूल्यांकन के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना पर हर साल करीब 60,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।

योजना के मूल्याकंन के पीछे क्या है वजह (What is the reason behind the evaluation of the scheme)

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि योजना का मूल्यांकन करने का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस योजना से किस हद तक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया गया है। आखिर पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से किसानों की आय पर कितना प्रभाव पड़ा है। साथ ही यह समझने की कोशिश की जाएगी कि क्या प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किसानों की पूर्ति का आदर्श तरीका है।

कितनी होगी योजना के मूल्यांकन की अवधि (What will be the period of evaluation of the scheme)

अधिकारी के मुताबिक हम पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में राज्य वार नामांकन की सीमा का मूल्यांकन करने और लाभार्थी के बहिष्कार और समावेशन की त्रुटियों का आकलन करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के मूल्यांकन की समय अवधि छह माह रखी गई है। योजना के तहत 2022-23 में 107.1 मिलियन लाभार्थी थे। अधिकारी के मुताबिक योजना के पहले और बाद के विश्लेषण के लिए अध्ययन के प्राथमिक घटक की संदर्भ अवधि 2020-21 से 2023-24 तक होगी। वहीं माध्यमिक अध्ययन की संदर्भ अवधि 2017 से 2023 तक होगी।

Mahindra Jivo 365 Di

सर्वेक्षण में कितने राज्यों को किया जाएगा शामिल (How many states will be included in the survey)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के मूल्यांकन के लिए सर्वेक्षण में 24 राज्यों के कम से कम 5 हजार किसानों को शामिल किया जाएगा। इसमें से शीर्ष 17 राज्यों में करीब 95 प्रतिशत पीएम किसान लाभार्थी हैं। योजना के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 60,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजटीय और संशोधित अनुमान के समान है।

क्या है पीएम किसान योजना (What is PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई। इसके तहत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan samman nidhi yojana) का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत देश के गरीब व जरूरतमंद पात्र किसानों को जिनके पास खेती योग्य भूमि है, उन्हें हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को तीन समान किस्तों में हर चार माह के अंतराल में दी जाती है। हालांकि राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत किसानों को हर साल 8,000 रुपए दिए जा रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में यहां के किसानों को चार किस्तें देने का वादा किया था। हालांकि अतिरिक्त किस्त राज्य अपने बजट से वहन करेगा।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (When will the 17th installment of PM Kisan Yojana come)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त (16th installment of pradhan mantri kisan samman nidhi yojana) 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। इसमें 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। अब इस योजना की 17वीं किस्त का किसानों को इंतजार है तो बता दें कि पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी के अंत में जारी की गई थी। इसे देखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जून 2024 के आखिरी सप्ताह या जुलाई में किसानों को मिल सकती है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और 4 जून को उनका परिणाम आना है। इसके बाद सरकार का गठन होगा। ऐसे में किसानों को इस बार पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के लिए थोड़ा बहुत इंतजार करना पड़ सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back