यूपी बजट 2024: प्रदेश के किसानों को मिला पांच योजनाओं का तोहफा

Share Product प्रकाशित - 05 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

यूपी बजट 2024: प्रदेश के किसानों को मिला पांच योजनाओं का तोहफा

जानें, यूपी के इस बजट में प्रदेश के किसानों को क्या मिला

केंद्र सरकार के अंतरिम बजट 2024 के बाद प्रदेश सरकार की ओर से भी बजट जारी करने के सिलसिले की शुरुआत हो गई है। हाल ही में यूपी सरकार ने अपने प्रदेश का बजट जारी कर दिया है। यूपी सरकार ने अपने बजट में 5 प्रमुख घोषणाएं की है जो किसानों के लिए बहुत ही अहम हैं। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। इस बार के बजट से प्रदेश के किसानों को काफी लाभ होने वाला है। खास बात यह है कि यूपी बजट 2024 में प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में 5.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह योगी आदित्यनाथ की सरकार का आठवां बजट है जिसमें किसानों के लिए तीन नई योजनाए भी शुरू करने की घोषणा भी की गई है।

Buy Used Tractor

बजट में किसानों के लिए प्रमुख 5 घोषणाएं

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने बजट में किसानों के लिए तीन नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा सहित किसानों के हित में बहुत सी घोषणाएं की है लेकिन यहां हम यूपी बजट की उन 5 प्रमुख घोषणाओं के बारे में बताएंगे जिससे किसानों को सबसे अधिक लाभ होने वाला है। यूपी बजट की 5 प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार से हैं

  • यूपी सरकार ने बजट में किसानों के लिए तीन नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें पहली राज्य कृषि विकास योजना जिसके लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित यूपी एग्रीज योजना है जिसके लिए भी बजट में 200 रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। वहीं तीसरी योजना के तहत प्रदेश के विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र व स्वचालित वर्षा मापी यंत्र की स्थापना को लेकर है, इसके लिए बजट में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।  
  • यूपी बजट 2024 में पीएम कुसुम योजना के लिए 449 करोड़ 45 लाख रुपए प्रावधान किया गया है जो वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में दुगुना है।
  • बजट में प्रदेश सरकार ने डार्क जोन में निजी नलकूप पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। सरकार की इस घोषणा से प्रदेश के करीब एक लाख किसानों को लाभ होगा।
  • किसानों को निजी नलकूपों को रियायती दरों पर बिजली आपूर्ति के लिए 2400 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है जो वर्तमान वित्तीय वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।  
  • मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

यूपी बजट 2024 में किसानों के लिए अन्य घोषणाएं

गन्ना किसानों के लिए भी बजट में खास घोषणा की गई है। इसमें सहकारी चीनी मिल, ननौता, जनपद सहारनपुर की कार्यक्षमता में सुधार सहकारी चीनी मिल लिमिटेड, गजरौला, जनपद अमरोहा की पेराई क्षमता 2500 टी.सी.डी. से बढ़ाकर 4900 टी.सी.डी. करने तथा सल्फरलेस रिफाइंड शुगर का उत्पादन करते हुए एक लाख लीटर प्रतिदिन इथेनॉल उत्पादन क्षमता की आसवनी एवं कम्पेरस्ड बायो गैस प्लांट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 350 रुपए से बढ़ाकर 370 रुपए, सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 340 रुपए से बढ़ाकर 360 रुपए और अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने का मूल्य 335 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। किसानों की अन्य घोषणाएं इस प्रकार से है

  • बुन्देलखंड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई के लिए सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गई है।
  • पशुधन बीमा योजना के लिए 78 करोड़ 55 लाख रुपए प्रस्तावित किए गए हैं जो वर्तमान वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब तीन गुना अधिक है।
  • दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण व पुनर्जीवित करने की योजना के तहत 106 करोड़ 95 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा गया है।
  • नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए 74 करोड़ 21 लाख रुपए की प्रस्ताव है जो वर्तमान वित्तीय वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है।
  • उत्तर प्रदेश दुग्ध प्रोत्साहन नीति -2022 के तहत प्रदेश में स्थापित होने वाले दुग्ध उद्योग की इकाईयों को प्रोत्साहिन स्वीकृत किए जाने के लिए बजट में 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए बजट में 310 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back