ट्रैक्टर खरीदते समय किसान रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Share Product प्रकाशित - 04 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर खरीदते समय किसान रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा नुकसान

जानें, ट्रैक्टर खरीदते समय ध्यान रखने वाली खास बातें

खेतीबाड़ी के कई कामों के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है। ट्रैक्टर के साथ कई प्रकार के कृषि यंत्र या उपकरणों को जोड़कर फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक के काम आसानी से किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद फसल को बेचने के लिए मंडी ले जाने में भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। आज बाजार में कई कंपनियों के ट्रैक्टर आ रहे हैं जो एडवांस तकनीक से लैस हैं जिनकी सहायता से किसान अपने खेती के काम बहुत ही कम समय और श्रम में निपटा सकते हैं। ट्रैक्टर को खरीदने के लिए किसान को एक बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में किसानों को ट्रैक्टर खरीदते समय समझदारी से काम लेना चाहिए ताकि वे अपनी खेती की जरूरत के मुताबिक सही ट्रैक्टर का चुनाव कर सकें।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर खरीदते समय ध्यान में रखने वाली 5 खास बातों की जानकारी दे रहे हैं।

1. ट्रैक्टर के लिए करें बजट का निर्धारण

ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक बड़ी धनराशि निवेश करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में सबसे पहले अपना बजट तय करना चाहिए कि आपको कितने लाख रुपए तक का ट्रैक्टर लेना है। भारतीय बाजार में 3 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की कीमत के ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको अपने बजट पर विचार करना होगा और एक बजट ट्रैक्टर खरीदने के लिए निर्धारित करना होगा। इसकी व्यवस्था आप लोन लेकर भी कर सकते हैं। कई कंपनियां किस्तों में भी ट्रैक्टर बेचती हैं।

2. अपनी जरूरतों के अनुसार करें ट्रैक्टर का चयन

किसान को अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर का चयन करना चाहिए। यदि आपका खेत बड़ा है तो आप अधिक एचपी पावर वाले ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। ऐसे में इसमें फ्यूल टैंक भी बड़ा आता है जिससे वह खेत में बिना रूके लगातार काम कर सकता है। इसके अलावा ऐसे ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता भी अधिक होती है। बड़े खेतों के लिए अधिक शक्ति के ट्रैक्टर काफी सफल रहते हैं। वहीं यदि आपके पास छोटा खेत है तो आप 35 एचपी से नीचे के ट्रैक्टर भी ले सकते हैं। इन ट्रैक्टरों को मिनी ट्रैक्टर की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि यह ट्रैक्टर भी खेती के सभी काम आसानी से पूरे करने में सक्षम होते हैं।    

3. इंजन की जानकारी होना भी है जरूरी

ट्रैक्टर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट इंजन होता है। ऐसे में ट्रैक्टर खरीदने से पहले आपको इसके इंजन व ड्राइवट्रेन के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इसका उपयोग खेती में सफलतापूर्वक कर सकें। एक ट्रैक्टर की शक्ति को उसके इंजन से मापा जाता है कि इसमें कितने सीसी का इंजन है। इंजन की जानकारी होने पर आप अपने लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर का चयन कर पाएंगे जो आपके खेती के कामों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा। इसके अलावा आपको इंजन का आकार, ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव या 4 व्हील ड्राइव, हाइड्रोस्टैटिक या मैकेनिकल ट्रांसमिशन आदि की भी जानकारी होनी चाहिए। इसकी जानकारी आप अपने डीलर या ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट विजिट करके भी ले सकते हैं। कुल मिलाकर आपको अपने खेत के लिए एक ऐसे ट्रैक्टर का चुनाव करना चाहिए जो आपके क्षेत्र मौसम और जलवायु के साथ ही आपके खेत के लिए उपयुक्त हो।

4. ट्रैक्टर का अन्य कृषि यंत्रों व उपकरणों के साथ संचालन

ट्रैक्टर एक ऐसी कृषि मशीन है जिसके साथ जोड़कर कई प्रकार के कृषि यंत्र व उपकरण चलाए जाते हैं। खेती की जरुरत के हिसाब से किसान कई प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- हल, सीडर, बेलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर आदि का उपयोग ट्रैक्टर से जोड़कर करता है। ऐसे में ट्रैक्टर खरीदते समय आपको पहले यह विचार करना चाहिए कि आप खेती में इन उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको ट्रैक्टर के साथ किए जाने वाले कामों की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए और उसी के अनुरूप अपनी आवश्यकता के अनुसार सही ट्रैक्टर का चुनाव करना चाहिए जो आपकी खेती के सभी इच्छित काम पूरे कर सके।

आरामदायक सुविधाएं चाहिए तो एसी ट्रैक्टर का करें चयन

ट्रैक्टर का चयन करते समय आपको यह भी पता करना चाहिए आप अपने लिए जो ट्रैक्टर ले रहे हैं उसमें किस प्रकार की सुविधाएं चाहते हैं। यदि आप अधिक आरामदायक ट्रैक्टर चाहते हैं तो आप एडजेस्टबल सीट, पावर स्टीयरिंग और केबिन वाले ट्रैक्टर का चुनाव कर सकते हैं। इससे आपको ट्रैक्टर चलाने में कम थकान का अनुभव होगा। अब तो बाजार में एसी केबिन वाले ट्रैक्टर भी आते हैं। हालांकि यह सामान्य ट्रैक्टरों के मुकाबले कुछ महंगे होते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त बजट है तो आप एसी केबिन सुविधा वाले ट्रैक्टर का चुनाव भी कर सकते हैं। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back