डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो पर मिलेगी 50,000 रुपए तक की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 02 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो पर मिलेगी 50,000 रुपए तक की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, अनुदान पर डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो की खरीद के लिए कैसे करना होगा आवेदन

रबी फसलों की कटाई के बाद किसान जायद या खरीफ फसलों के लिए खेत की तैयारी का काम करेंगे। इसके लिए उन्हें खेत की तैयारी में काम आने वाले कृषि यंत्र/मशीनों की आवश्यकता होगी। किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत एस.एम.ए.एम/एन.एफ.एस.एम. (तिलहन) योजना (SMAM/NFSM (oilseeds) scheme) के तहत किसानों को डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो (Disc Plough/Disc Harrow) की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। राज्य के जो किसान इस योजना के तहत डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो की खरीद करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है। 

Buy Used Tractor

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित 25 से अधिक योजनाओं पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

क्या है डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो (What is Disc Plough/Disc Harrow)

डिस्क प्लाऊ (Disc plow) एक प्रकार का हल है जो विशेष रूप से मिट्‌टी को मोड़ना, मिट्टी को ऊपर उठाना, मिट्‌टी को मिलाना और तोड़ने के काम करता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल मेड बनाने में भी किया जाता है। यह कृषि मशीन चट्टानी और जड़ खेतों में आसानी से काम करती है। इसका उपयोग मेड़ को बदलने, काटने ओर पलटने के लिए किया जाता है। यह एक प्राथमिक जुताई कृषि यंत्र है जो सूखी, उबड़-खाबड़, ठूंठदार और पथरीली भूमि में बेहतर तरीके से काम करता है।

वहीं डिस्क हैरो (Disc harrow) एक ऐसा कृषि यंत्र या मशीन है जिसका इस्तेमाल भी मिट्‌टी की जुताई के लिए किया जाता है। इसके काटने वाले किनारे अवतल धातु डिस्क की एक पंक्ति होते हैं जिन्हें स्कैलप्ड किया जा सकता है या तिरछे कोण से सेट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल अवांछित खरपतवार या फसल अवशेषों को काटने के लिए भी किया जाता है।

Mahindra Yuvo Tech Plus 405

डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो की खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on the purchase of disc plough/disc harrow)

योजना के तहत 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक के डिस्क प्लाऊ अथवा डिस्क हैरो पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत व महिला किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000 रुपए से 50,000 रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। जबकि अन्य श्रेणी के किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 40 प्रतिशत या अधिकतम 16,000 से 40,000 रुपए जो भी कम हो सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी।

क्या है डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो की कीमत (What is the price of Disc Plough/Disc Harrow)

यदि बात की जाए डिस्क प्लाऊ के ब्रांड की तो बाजार में जॉन डियर (john deere), फील्डकिंग (fieldking) व दशमेश (Dashmesh) के डिस्क प्लाऊ काफी पसंद किए जाते हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब 41,500 से शुरू होकर 3,72,000 रुपए तक होती है। इसी प्रकार बाजार में जगतजीत डिस्क हैरो (Jagatjit Disc Harrow), कैप्टन डिस्क हैरो (captain disk harrow), फील्डकिंग रोबस्ट पॉली डिस्क हैरो (Fieldking Robust Poly Disc Harrow) आते हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 48,300 से 1,63,000 रुपए तक होती है। लेकिन प्रदेश के किसानों को राज्य के कृषि विभाग द्वारा अधिसूचित विक्रेता से ही कृषि यंत्र की खरीद करनी होगी तभी उस पर अनुदान का लाभ प्राप्त होगा।

डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो पर सब्सिडी के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (What are the eligibility and conditions for subsidy on Disc Plough/Disc Harrow)

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास स्वयं के नाम से खेती की भूमि होनी चाहिए। वहीं अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना आवश्यक है।
  • ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए।
  • एक कृषक को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन साल की अवधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को एक वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में अलग-अलग प्रकार के अधिकतम तीन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
  • राजकिसान पोर्टल (Rajkisan Portal) पर प्राप्त आवेदनों का रेंडमाइजेशन के बाद ऑनलाइन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on Disc Plough/Disc Harrow)

यदि आप राजस्थान के किसान है तो आप स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेगा। आवेदन करते समय किसान के पास आधार कार्ड या जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (जो छह माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए), जाति प्रमाण-पत्र, ट्रैक्टर पंजीयन प्रमाण-पत्र (आरसी) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य है) की जरूरत होगी।

कृषि यंत्र अनुदान योजना राजस्थान की खास बातें

  • राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता या विक्रेता, जिनकी सूची राज किसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित है, उनसे कृषि यंत्र की खरीद करने पर ही अनुदान दिया जाएगा।
  • किसान को कृषि यंत्रों की खरीद कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही करनी होगी।
  • स्वीकृति की जानकारी लाभार्थी को मोबाइल संदेश या अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से मिल सकेगी।
  • कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी द्वारा कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के समय लाभार्थी को कृषि यंत्र की खरीद का बिल प्रस्तुत करना होगा।
  • सब्सिडी का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back