1400 किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 11 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

1400 किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

योजना के तहत 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी के सोलर पंप सेट लगाने का है प्रावधान

इस समय देश में ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई की जा रही है। इसके बाद खरीफ सीजन की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में किसानों को फसलों की सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मिल सके, इस उद्देश्य के साथ सरकार की ओर से पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत जिले के 1400 किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप (solar pump) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

Buy Used Tractor

खास बात यह है कि इन किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को सोलर पंप सेट लगाने पर 45,000 रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। इस तरह किसान बहुत ही कम खर्च में अपने खेत में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवा सकेंगे।

सोलर पंप लगवाने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for installing solar pump)

केंद्र सरकार की ओर से राज्य के उद्यान विभाग के जरिये किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सोलर पंप की स्थापना पर सरकार की ओर से लाभार्थी किसान को 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। सोलर पंप के लिए किसान बैंक से 30 प्रतिशत तक लोन प्राप्त कर सकते है और शेष 10 प्रतिशत राशि किसान को स्वयं वहन करनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को सोलर पंप सेट लगवाने पर 45,000 रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान के खेत में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी के सोलर पंप लगाए जाएंगे।

कितने सोलर पंप के लिए स्वीकृति हुई जारी (Approval has been issued for how many solar pumps)

अभी राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में 1400 किसानों के यहां सोलर पंप सेट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 1 हजार 174 किसानों के यहां सोलर पंप सेट (solar pump set) लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। शेष लक्ष्य के लिए भी नियमित रूप से स्वीकृति जारी की जा रही है। सौ से अधिक किसानों के यहां सोलर पंप सेट स्थापित किए जा चुके हैं। 65 से अधिक सोलर पंप सेटों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।

खेत में सोलर पंप लगने से किसानों को क्या होगा लाभ (What will be the benefit to farmers by installing solar pump in their fields)

खेत में सोलर पंप (solar pump) की स्थापना से किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा मिलेगी जिससे वे अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी समय खेत की सिंचाई कर सकेंगे। किसानों को बार-बार पावर कट की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इतना ही नहीं किसान सोलर पंप से उत्पादिक अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को बेच सकेंगे जिसके बदले उन्हें प्रतिमाह 6,000 रुपए की अतिरिक्त आय हो सकती है। बता दें कि पीएम कुसुम योजना के तहत 10 लाख ग्रिड-कनेक्टेड कृषि पंपों का सोलराइजेशन किया जाएगा। 2024 तक कुसुम योजना के पहले चरण में 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा, जिससे डीजल की खपत कम होगी। खेतों की सिंचाई के उपयोग में आने वाले सोलर पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे जिससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

सोलर पंप सब्सिडी के लिए किसान कैसे कर सकते हैं आवेदन (How can farmers apply for solar pump subsidy)

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) केंद्र सरकार की योजना है जिसे अलग-अलग राज्यों में संचालित किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर सब्सिडी देती है। जो किसान सब्सिडी पर अपने खेत में सोलर पंप लगाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए राज्य या जिलेवार लक्ष्यों के अनुरूप आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाती है। स्वीकृति के बाद किसानों के खेत में सोलर पंप स्थापित किए जाते हैं। पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन का कॉपी, ऑथराइजेशन लेटर, जमीन जमाबंदी की कॉपी, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो व चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किया गया नेटवर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए। किसान पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक बेवसाइट (Official website of PM Kusum Yojana) पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

पीएम कुसुम योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://mnre.gov.in/
  • पीएम कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर- 1800-180-3333

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back