पीएम कुसुम योजना : सोलर पंप पर मिलेगी 2.66 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 20 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम कुसुम योजना : सोलर पंप पर मिलेगी 2.66 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, कितने एचपी के सोलर पंप पर कितनी मिेलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

किसानों को सिंचाई के काम में आसानी हो, इसके लिए उन्हें सब्सिडी पर सोलर पंप (Solar Pump on Subsidy) प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान चलाया जा रहा है। इस योजना को संक्षेप में पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी पर 2 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप (Solar Pump) प्रदान किए जा रहे हैं। इस पर निर्धारित लागत मूल्य के अनुसार सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है।

Buy Used Tractor

योजना के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन शुरू हो गए है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लक्ष्य पूरे होने तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे इस योजना के तहत आवेदन करके सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा कर अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं। इससे किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इतना ही नहीं सोलर पंप लगवाने के बाद आपका बिजली बिल भी आधा हो जाएगा जिससे आपके पैसों की बचत होगी और फसल की लागत में भी कमी आएगी।

कितने एचपी के सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on how many HP solar pumps)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी (Subsidy) लागत मूल्य पर दी जाएगी। इसके लिए दरें निर्धारित कर दी गई हैं। सोलर पंप के लिए निर्धारित की गई दरों का विवरण इस प्रकार से है

  • 2 एचपीडीसी सरफेस पंप व 2 एचपीएसी सरफेस पंप का निर्धारित मूल्य 1,71,716 रुपए है जिस पर 1,03,030 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • वहीं 2 एचपीडीसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 1,74,541 रुपए है जिस पर 1,04,725 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
  • 2 एचपीएसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 1,74,073 रुपए है जिस पर 1,04,444 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 
  • 3 एचपीडीसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 2,32,721 रुपए है जिस पर 1,39,633 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
  • वहीं 3 एचपीएसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 2,30,445 रुपए है जिस पर 1,38,267 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • 5 एचपीएसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 3,27,498 रुपए है जिस पर 1,96,499 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
  • 7.5 एचपीएसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 4,44,098 रुपए है जिस पर 2,66,456 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • 10 एचपीएसी सबमर्सिबल पंप का निर्धारित मूल्य 5,57,620 रुपए है जिस पर 2,66,456 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

कितनी जमा करानी होगी टोकन मनी (How much token money will have to be deposited)

राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप (Solar Pump) का लाभ लेने के लिए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) के साथ 5,000 रुपए की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करानी होगी। टोकन कन्फर्म करने के एक सप्ताह के भीतर किसान को सब्सिडी के बाद शेष धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या ऑनलाइन जमा करानी होगी। शेष धनराशि जमा नहीं करवाने पर किसान का चयन स्वत: ही निरस्त हो जाएगा और टोकन मनी जब्त कर ली जाएगी। सोलर पंप पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ बुकिंग जनपद के लक्ष्य सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for solar pump on subsidy)

यदि आप यूपी के है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए राज्य के किसान कृषि विभाग यूपी के आधिकारिक पोर्टल agriculture.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। विभागीय पोर्टल पर अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें के लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने ब्लॉक या जनपद के कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back