आवास योजना : इन लोगों को नहीं मिलेगी योजना की दूसरी किस्त

Share Product प्रकाशित - 15 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आवास योजना : इन लोगों को नहीं मिलेगी योजना की दूसरी किस्त

जानें, किन लोगों को नहीं मिलेगी आवास योजना की अगली किस्त और क्यूं

केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। वहीं शहरी लोगों को आवास ऋण पर सब्सिडी दी जाती है। इसी तर्ज पर राज्य स्तर पर भी गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को घर का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई आवास योजनाएं (new housing schemes) भी चलाई जा रही हैं। इन आवास योजनाओं के तहत सरकार की ओर से लाभार्थी को मकान बनाने के लिए पैसा या सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के तहत गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से तीन कमरों का पक्का मकान बनाने में सहायता दी जाएगी। इसके तहत मकान बनाने के लिए लाभार्थी को कुल 2 लाख रुपए की राशि पक्का मकान बनाने के लिए दी जाएगी। यह राशि किस्तों में मिलेगी। इस योजना की पहली किस्त लाभार्थियों को दी जा चुकी है और अब इस योजना की दूसरी किस्त दी जानी है, लेकिन इससे पहले ही सरकार ने अबुआ आवास योजना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत जो लाभार्थी गाइडलाइन के अनुसार पात्रता को पूरा नहीं करते हैं उन्हें अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त 50,000 रुपए नहीं मिल सकेगी।

यदि आपने भी अबुआ आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन किया है और आपको अबुआ आवास योजना की पहली किस्त (First installment of Abua Housing Scheme) मिल गई है तो आपको इसकी दूसरी किस्त मिलने का इंतजार जरूर होगा। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त (Second installment of Abua Housing Scheme) कब दी जाएगी और गाइडलाइन के अनुसार किन लाभार्थियों को योजना की दूसरी किस्त मिलेगी और किन को नहीं।  

योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनाने के लिए मिलेगी सहायता

योजना के तहत राज्य वे जरूरतमंद लोग जिनके पास रहने को मकान नहीं है, उन्हें इस योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनाने लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। पात्र परिवारों को इस योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसे किस्तों में दिया जाएगा। इस योजना की पहली किस्त जिन लाभार्थियों को दी जा चुकी है अब उन्हें दूसरी किस्त दी जाएगी।

किन लोगों को नहीं मिलेगी योजना की दूसरी किस्त (Who will not get the second installment of the scheme)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबुआ आवास योजना के तहत सभी जिलों के जिला अधिकारियों को आवास योजना की दूसरी किस्त (Second installment of housing scheme) की राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ ही इस योजना को लेकर गाइडलाइन (guideline) भी जारी कर दी गई है। यदि आप गाइडलाइन में दी गई सभी पात्रताओं और शर्तों को पूरा करते हैं तभी आपको इस योजना की दूसरी किस्त 50,000 रुपए की राशि मिल सकेगी। गाइडलाइन के मुताबिक योजना से संबंधित पात्रता और शर्तेँ इस प्रकार से हैं-

योजना के ऐसे लाभार्थी जिन्हें अबुआ आवास योजना की पहली किस्त की राशि किसी कारण से प्राप्त नहीं हुई है उन्हें इस योजना की दूसरी किस्त की राशि 50,000 रुपए नहीं मिल सकेगी। यदि आपको पहली किस्त राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप ऐसी स्थिति में अपने ग्राम प्रधान या पंचायत सेवक से संपर्क कर पहले किस्त की राशि नहीं मिलने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि पहली किस्त को लेकर आपके खाते का एफटीओ (FTO) हो गया था और किसी तकनीकी समस्या के कारण यदि आपको पहले किस्त की राशि 30,000 रुपए नहीं मिली है तो ऐसी स्थिति में दूसरे किस्त की राशि 50,000 रुपए भी आपको नहीं मिलेगी। 

यदि आपको पहले किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है लेकिन आपने घर बनाने का काम शुरू नहीं किया है या फिर यदि आपने राशि प्राप्त करने के बाद जमीन से जुड़े सभी कार्यों को पूरा नहीं किया है तो उस स्थिति में भी आपको दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल सकेगी। ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द जमीन से जुड़े कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए।

यदि आपको पहली किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है और आपने जमीन से जुड़े सभी काम भी पूरे कर लिए हैं लेकिन आपने जिओ टेक नहीं करवाया है तो आपको दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल सकेगी। इस दशा में आप ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सेवक से संपर्क कर जांच करवा कर जियो टेक करवा सकते हैं।

कब आएगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त (When will the second installment of Abua Housing Scheme come)

अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) के लाभार्थियों को इस योजना की दूसरी किस्त मिलने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की दूसरी किस्त की राशि जल्द ही उनके खाते में भेजी जाएगी। फिलहाल इस समय देश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है जिसके कारण किस्त की राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है। हालांकि झारखंड सरकार ने ब्लॉक अधिकारियों को अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की किस्त की राशि लाभार्थियों को ट्रांसफर करने के लिए करोड़ों रुपए भेज दिए हैं। ऐसे में जल्द ही योजना के लाभार्थियों को दूसरी किस्त का लाभ प्रदान किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back