महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP : 50 एचपी में खेती के लिए किफायती ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 20 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP : 50 एचपी में खेती के लिए किफायती ट्रैक्टर

जाने, इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

किसानों की खेती की जरूरत को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कई एचपी रेंज में ट्रैक्टर बाजार में उपलब्ध कराए हैं। इन्हीं ट्रैक्टरों में से 50 एचपी रेंज में एक ट्रैक्टर महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP ट्रैक्टर है जो एक शक्तिशाली ट्रैक्टर होने के साथ किसानों के लिए किफायती भी है। यह ट्रैक्टर ड्राई डिस्क ब्रेक और तेल में डूबे हुए ब्रेक के विकल्प के साथ आता है। इसमें 6.00 X 16” साइज के फ्रंट टायर और 14.9 X 28” साइज के रियर टायर हैं। इस ट्रैक्टर में आप री-सर्कुलेटिंग बॉल और नट स्टीयरिंग कॉलम के साथ मैकेनिकल और हाइड्रोस्टैटिक स्टीयरिंग में से ऑप्शन चुन सकते हैं। यह ट्रैक्टर खेत में बिना रूके लगतार लंबे समय तक काम कर सकता है, क्योंकि इसमें 49 लीटर की क्षमता का बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता भी काफी मजबूत है। यह ट्रैक्टर 1640 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। यह ट्रैक्टर रोटावेटर, पोटैटो प्लांटर, लेवलर, पौटेटो डिगर, रीपर आदि कृषि यंत्रों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। इससे खेती का काम आसानी हो जाता है। इतना ही नहीं खेती के साथ ही यह ट्रैक्टर ढुलाई कार्यों के लिए भी काफी उपयुक्त पाया गया है। इसके एडवांस और आधुनिक फीचर्य किसानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP ट्रैक्टर 50 एचपी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन (Engine)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50  एचपी ट्रैक्टर 4 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 3054 सीसी का इंजन हैं। इसकी इंजन रेटेड आरपीएम 2100 आरपीएम है। इस ट्रैक्टर में इंजन की कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड टाइप का 3 स्टेज आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर एयर फिल्टर दिया गया है जो धूल कणों से इंजन की सुरक्षा करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 45 एचपी है। इसका टार्क 197 एनएम है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50  एचपी ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन आता है। इसमें डायाफ्राम टाइप- 280 एमएम (ड्यूल क्लच) का ऑप्शन आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर में 12 V 88 AH बैटरी है जिसका अल्टरनेटर 12 V 42 A है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.9 से 30.9 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 4.05 से 11.9 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग (Brakes and steering)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक या तेल में डूबे हुए ब्रेक्स का आप्शन है आप अपनी सुविधा व आवश्यकतानुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। इसी के साथ इसमें मैकेनिकल या हाइड्रोलिक टाइप स्टीयरिंग का विकल्प दिया गया है।

हाइड्रोलिक (Hydraulic)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता काफी मजबूत है। यह ट्रैक्टर 1640 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है। इसमें 3 पाइंट लिंकेज हाइटेक पोजीशन और ड्राफ्ट कंट्रोल के साथ पूरी तरह से लाइव हाइड्रोलिक सिस्टम आता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2100 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 1970 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3520 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 365 एमएम है। इसमें 49 लीटर की क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।

पहिए और टायर (wheels and tires)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर एक 2WD ट्रैक्टर है जिसके सामने के टायर 6.00 x 16 साइज है तथा इसका पिछला टायर 14.9 x 28 साइज का आता है।

सामान एवं अन्य सुविधाएं (Goods and other facilities)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर के साथ टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रॉबार जैसे सामान के साथ आते हैं। वहीं इस ट्रैक्टर में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं जिसमें हाई टॉर्क बैकअप, मोबाइल चार्जर, तेल में डूबे हुए ब्रेक्स, पावर स्टीयरिंग शामिल हैं।

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 585 DI Power Plus BP, 50 HP Tractor Price)

भारत में महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 585 DI Power Plus BP, 50 HP Tractor Price) 7.43 से 7.75 लाख* रुपए तक है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत है। महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज (on road price of Mahindra 585 DI Power Plus BP, 50 HP tractor) अलग-अलग राज्यों में वहां के रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क के कारण अलग-अलग हो सकती है।

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन (Specifications of Mahindra 585 DI Power Plus BP, 50 HP Tractor)

महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP स्पेसिफिकेशन
सिलेंडरों की संख्या 4
एचपी पावर 50 एचपी
पीटीओ पावर 45 एचपी
इंजन रेटेड आरपीएम 2100 आरपीएम
गियर बॉक्स 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स
ब्रेक ड्राई डिस्क ब्रेक / तेल में डूबे हुए ब्रेक्स (ऑप्शनल)
ट्रांसमिशन पार्शियल कांस्टेंट मेश
फ्यूल टैंक 49 लीटर
लिफ्टिंग क्षमता 1640 किलोग्राम
वारंटी 2 साल

कहां से करें ट्रैक्टर की खरीद (Where to Buy a Tractor)

यदि आप महिंद्रा 585 डीआई पावर प्लस BP, 50 एचपी ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। महिंद्रा के अन्य लोकप्रिय ट्रैक्टर की कीमत की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back