आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना : मां-बेटे के पौष्टिक आहार के लिए मिलेंगे 1500 रुपए

Share Product Published - 27 Dec 2021 by Tractor Junction

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना : मां-बेटे के पौष्टिक आहार के लिए मिलेंगे 1500 रुपए

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ, पूरी जानकारी

सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की अपने-अपने स्तर पर महिलाओं को इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इसी क्रम में बिहार राज्य सरकार की ओर से महिलाओं और 6 साल से छोटे बच्चों के पोषण के लिए योजना चलाई जा रही है। इसके तहत खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को और नवजात बच्चे को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। 

Buy Used Tractor

क्या है आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना (What is Anganwadi Beneficiary Scheme)

बिहार की नीतिश कुमार की सरकार की ओर से आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ 6 वर्ष तक के बच्चों और साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया जाता है। इसमें गभवर्ती महिलाओं और उसके बच्चे के लिए पोष्टिक आहार आंगनबाड़ी के माध्यम उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत सूखे राशन और पके भोजन, पोष्टिक आहार दिया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल और आंगबाड़ी केंद्र ठीक से नहीं खुल पा रहे हैं। वहीं तीसरी लहर की आशंका भी बनी हुई है। इसे देखते हुए बिहार सरकार की ओर से इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में पोष्टिक आहार के बदले 1500 रुपए प्रति माह भेजने का निर्णय लिया है। ये राशि सभी लाभार्थियों को बैंक खतों के माध्यम से प्राप्त होगी। ताकि वो सभी अपने खान पान और पोषण का ध्यान रखें और स्वस्थ रह सकें

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा (Anganwadi Labharthi Yojana)

जो गभवर्ती महिलाएं जो इस आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ उठाना चाहती है उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा और अपना इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए बिहार राज्य सरकार की ओर से अधिकारिक वेबसाइट icdsonline.bih.nic.in शुरू की गई है। इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर इसका लाभ उठाया जा सकता है। बता दें कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का आंगनबाड़ी से जुड़ा होना जरूरी है। योजना के तहत 1500 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में भेजी जा रही है

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
•    आधार कार्ड -( माता पिता में से किसी भी एक का)
•    आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
•    आवेदक के बैंक अकाउंट का विवरण
•    आवेदक का रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर
•    लाभार्थी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
•    पासपोर्ट साइज फोटो

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए हुए तरीके को फोलो करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट icdsonline.bih.nic.in पर जाना होगा। 
  • यहां बिहार के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी में पहले से निबंधित लाभार्थी को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आप को प्रपत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • अब आप रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा। और फिर आप भी इस योजना के तहत लाभार्थी बन जाएंगे।

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका से इसकी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर icdsonline.bih.nic.in इसकी जानकारी लें सकते हैं। 

आंगनबाड़ी के बारें में

आंगनबाड़ी छोटे बच्चों की पोषण, स्वास्थय और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवाएं के कार्यक्रम के रूप में ग्राम स्तर पर सरकार द्वारा समर्थित एक केंद्र है। आंगनबाड़ी 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। बता दें कि प्रत्येक आंगनबाड़ी लगभग 400-800 लोगों की जनसंख्या पर बनाई जाती है। जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक अथवा एक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हो सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र को चलाते हैं। 

आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाएं

आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं व बच्चों के लिए कई सेवाएं प्रदान की जाती है। जो इस प्रकार से हैं।

  • छह वर्ष से कम आयु के बच्चों की टीकाकरण।
  • सभी गर्भवती स्त्रियों के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण।
  • छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनुपूरक पोषण।
  • गर्भवती और शिशुओं की देखभाल करने वाली स्त्रियों को अनूपूरक पोषण।
  • 15-45 वर्ष के आयु वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा।
  • गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की प्रसवोत्तर देखभाल।
  • नए जन्मे शिशुओं तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की देखभाल।
  • कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों, समुदाय स्वास्थय केन्द्रों अथवा जिला अस्पतालों (पोषण पुनर्वास केंद्र/नवजात शिशु गहन देखरेख यूनिट) को भेजना।
  • 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को अनौपचारिक विद्यालय पूर्व शिक्षा प्रदान करना।   


अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back