भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर प्लाऊ, जानें, इनकी कीमत और पूरी जानकारी

Share Product Published - 27 May 2022 by Tractor Junction

भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर प्लाऊ, जानें, इनकी कीमत और पूरी जानकारी

खेती की बेहतर जुताई के लिए अपनाएं टॉप 5 लोकप्रिय प्लाऊ

खरीफ फसल की बुवाई के सीजन की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए किसान खेत की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में खेत को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए किसानों को कृषि यंत्र की आवश्यकता होती है। खेत की तैयारी में काम आने वाले कृषि यंत्रों में प्लाऊ का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस कृषि यंत्र को ट्रैक्टर के साथ जोडक़र चलाया जाता है। भारत में प्लाऊ के काफी अच्छे मॉडल उपलब्ध हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर प्लाऊ मॉडल्स के बारें में जानकारी दे रहे हैं। 

Buy New Implements

किस काम आता है प्लाऊ 

प्लाऊ एक कृषि उपकरण है जिसका उपयोग जमीन में बीज बोने से पहले मिट्टी को मोडऩे और ढीला करने के लिए किया जाता है। प्लाऊ को ट्रैक्टर के साथ जोडक़र चलाया जाता है। प्लाऊ (हल) का प्राथमिक कार्य मिट्टी के ऊपरी हिस्से को पलट देना है ताकि ताजा पोषक तत्व सतह पर आ सकें। इसके अलावा यह खरपतवार और फसल अवशेषों को भी नियंत्रित करता है। आम तौर पर इसे भूमि की गहरी जुताई के लिए उपयोग में लिया जाता है। यह हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों के साथ काम करता है। 

प्लाऊ के विभिन्न प्रकार

बाजार में विभिन्न प्रकार के प्लाऊ उपलब्ध हैं जिनका उपयोग खेत की मिट्टी की संरचना के अनुरूप किया जाता है। ये विभिन्न प्रकार के प्लाऊ इस प्रकार से हैं-

हैरो प्लाऊ

डिस्क हैरो, जिसे हैरो प्लाऊ या वन-वे डिस्क प्लाऊ के नाम से जाना जाता है। यह मुख्य रूप से एक एक्सल पर लगे डिस्क का एक सेट होता है।  मिट्टी के कटाव को कम करने के लिए, खेत में कुछ ठूंठ छोडऩे के लिए और अनाज की कटाई के बाद इनका उपयोग किया जाता है। 

डिस्क प्लाऊ

डिस्क प्लाऊ में आम तौर पर तीन या अधिक अवतल डिस्क होते हैं जो अधिकतम गहराई तक पहुंचने के लिए पीछे की ओर झुके होते हैं। डिस्क हल विशेष रूप से कठोर और शुष्क मिट्टी या झाड़ीदार या पथरीली भूमि वाले क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। डिस्क प्लाऊ से  मिट्टी की ऊपरी परत को काटकर, मिट्टी को ताजी हवा और सूरज के प्रकाश के संपर्क में लाया जाता है, जो मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ाने में सहायता करता है। यह मिट्टी की जल धारण क्षमता को भी बढ़ाता है।

मोल्ड बोर्ड प्लाऊ

मोल्ड-बोर्ड प्लाऊ में एक चौड़ा ब्लेड होता है जो मिट्टी को काटता है। इस प्रकार के हल का उपयोग मिट्टी के बड़े टुकड़े और मिट्टी को मोडऩे के लिए किया जाता है। ट्रैक्टर से खींचे गए ये एमबी प्लाउ दोनों तरफ मिट्टी को फेंक कर एक तरह के खांचे छोड़ते हैं।

रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ 

Buy Used Harvester

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जुताई का उपकरण है जिसका उपयोग मिट्टी को पूरी तरह से ऊपर और नीचे करने और खेती के लिए ताजी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी को ऊपर की ओर लाने के लिए किया जाता है। यह पिछली फसल के बचे हुए अवशेषों और खरपतवारों को मिट्टी में मिलने का काम करता है ताकि फसल के विकास में कोई बाधा न आए।

किसान कैसे करें प्लाऊ का चयन

अब बात आती है कि किसान किस प्रकार के प्लाऊ का चयन करें तो इसके लिए किसान को पहले अपने खेत की मिट्टी की संरचना या प्रकृति को ध्यान में रखना होगा। यानि कि आपके खेत की जमीन या मिट्टी कैसी है, उस पर कौनसी फसल उगानी है। इन सब बातों के आधार पर आप ये तय कर पाएंगे कि आपको किस प्रकार का हल खरीदना चाहिए या कौनसा मॉडल आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा। प्लाऊ की खरीद में आपको मुख्य रूप से इन बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि आपको यह देखना होगा कि कौनसा मॉडल कितनी गहराई तक जाता है, कितनी चौड़ाई पर काम करेगा और वह कितना वजनदार है। 

इन कंपनियों के प्लाऊ की है बाजार में मांग

बाजार में अनेक कंपनियों के प्लाऊ आते हैं। इनमें फील्डकिंग, फार्मकिंग, लेमकेन, खेदूत, सॉइल मास्टर, सोनालिका, जॉन डियर, महिंद्रा, यूनिवर्सल, एग्रीस्टर, मास्कीओ गैस्पर्डो, लैंडफोर्स, सॉइलटेक, कैप्टन, स्वराज, पैग्रो, न्यू हॉलैंड, दशमेश, सॉलिस ब्रांड के प्लाऊ की बाजार में अधिक मांग है। 

ये हैं भारत के टॉप 5 प्लाऊ

प्लाऊ उपकरण के 5 मॉडल, जो भारतीय किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार से है-

1. लेमकेन ओपल 080 ई 2 एमबी - 530 से 735 एमएम वर्किंग विड्थ, 40 से 47 एचपी ट्रैक्टर आवश्यक, 350 किलोग्राम वजन
2. लेमकेन स्पिनल 200 मल्चर - 2000 एमएम वर्किंग विड्थ, 50 एचपी और उससे अधिक एचपी वाले ट्रैक्टर आवश्यक,  540 किलोग्राम वजन
3. फील्डकिंग मैक्स रिवर्सिबल एमबी प्लॉउ - 685 एमएम वर्किंग विड्थ, 45 से 50 एचपी ट्रैक्टर आवश्यक, 410 किलोग्राम वजन
4. लैंडफोर्स एमबी प्लॉउ (रिवर्सिबल) - 350 से 1100 एमएम वर्किंग विड्थ, 55 से 85 एचपी ट्रैक्टर की आवश्यकता, 265 से 600 किलोग्राम वजन
5. सॉयलटेक एमबी प्लॉउ - 1500 से 2250 एमएम वर्किंग विड्थ, 40 से 60 एचपी ट्रैक्टर आवश्यक

प्लाऊ पर कितनी मिलती है सब्सिडी

सरकार की ओर से संचालित कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को प्लाऊ की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमानुसार अलग-अलग हो सकती है। सब्सिडी की जानकारी के लिए आप अपने जिले या ब्लॉक स्तर के कृषि कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हंंै।  

भारतीय बाजारों में प्लाऊ की कीमत

भारतीय बाजार में प्लाऊ की अनुमानित कीमत 10 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें अलग-अलग ब्रांड के हिसाब से प्लाऊ की कीमत अलग-अलग हो सकती है। आप ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करके विभिन्न प्रकार के प्लाऊ की कीमत और ब्रांड का पता कर सकते हैं। 

कहां से करें प्लाऊ की खरीद 

अब बात आती है कि किसान कहां से प्लाऊ की खरीद करें, तो बता दें कि ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां आपको सभी प्रकार के प्लाऊ उचित कीमत पर मिल जाएंगे। ट्रैक्टर जंक्शन पर 50 से अधिक लोकप्रिय प्लाऊ मॉडल उपलब्ध हैं। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से किफायती कीमत पर प्लाऊ की खरीद कर सकते हैं। 


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back