नेशनल लाइव स्टॉक मिशन : चारा काटने की मशीन पर मिलेगी 70% तक सब्सिडी

Share Product Published - 26 Feb 2022 by Tractor Junction

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन : चारा काटने की मशीन पर मिलेगी 70% तक सब्सिडी

जानें, कैसे मिलेगा किसानों को चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ और कहां करना होगा आवेदन

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ ही पशुपालकों के लिए भी कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। पशुपालक किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत पशुपालक किसानों को चारा काटने की मशीन पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन केे माध्यम से सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना की जानकारी दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पशुपालक किसान इसका लाभ उठा सकें। 

Buy Used Tractor

क्या है नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (National Live Stock Mission)

पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार की ओर से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन यानि राष्ट्रीय पशुधन मिशन को वित्तीय वर्ष 2014-15 को लागू किया गया था। क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एनएलएम योजना में वित्त वर्ष 2021-22 को संशोधित किया गया है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) की संशोधित योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि  करना है। योजना विकास कार्यक्रम के तहत मांस, बकरी के दूध, अंडे और ऊन के उत्पादन में वृद्धि को करना है। इस योजना के कई उप मिशन हैं जिसमें फ़ीड और चारा विकास पर उप-मिशन भी एक है। इसके तहत पशुपालक किसानों को चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

चारा मशीन के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के उप घटक चारा विकास मिशन के तहत पशुपालकों को चारा काटने की मशीन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पावर से चलने वाली चारा मशीन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं हस्त चलित यानि हाथ से चलने वाली मशीन पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। यदि मशीन की कीमत 20 हजार रुपए निर्धारित है तो आपको इस पर 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल जाएगी।  

चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता/शर्तें

  • पावर चलित चारा मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ आठ से 9 पशुपालकों के समूह को दिया जाएगा।
  • पशुपालकों के समूह के पास कम से कम पांच दुधारू पशु होना आवश्यक होगा।
  • हस्तचलित मशीन के लिए उन्हीं पशु पालकों का चयन किया जाएगा जिनके पास कम से कम दो दुधारू पशु हैं। 
  • प्रत्येक ब्लॉक से सात-सात लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।

कैसे होगा लाभार्थियों का चयन

नेशलन लाइव स्टॉक मिशन योजना के तहत लाभार्थियों का चयन सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इसके अलावा, चारे को पौष्टिक बनाने की योजना के लिए लाभार्थी का चयन ग्राम सभा की खुली बैठक में आए प्रस्तावों के आधार पर किया जाएगा। चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी के लिए कहां करना होगा आवेदन चारा काटने की मशीन पर सब्सिडी (अनुदान) का लाभ लेने के लिए इच्छुक पशुपालक अपना आवेदन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इच्छुक लाभार्थी अवकाश के दिन को छोडक़र किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

पौष्टिक चारा खिलाने के उपकरणों पर भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के तहत पशुपालक किसानों को पौष्टिक चारा खिलाने के उपकरणों की खरीद पर भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए चयनित पशुपालक का चुनाव ग्राम सभा की खुली बैठक में आने वाले प्रस्तावों में पात्रता के आधार पर किया जाता है। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति की अंतिम स्वीकृति के बाद ही लाभार्थी का चयन किया जाता है। 

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के उद्देश्य

  • छोटे जुगाली करने वाले, कुक्कुट पालन और सूअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार सृजन करना है।
  • नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि करना।
  • मांस, अंडा, बकरी का दूध, ऊन और चारे के उत्पादन में वृद्धि करना।
  • चारा बीज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और प्रमाणित चारा बीज की उपलब्धता के माध्यम से मांग को काफी हद तक कम करने के लिए चारे और चारे की उपलब्धता बढ़ाना को बढ़ाना है।
  • मांग आपूर्ति के अंतर को कम करने के लिए चारा प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करना।
  • किसानों के लिए पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को बढ़ावा देना।
  • मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, चारा और चारा के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देना।
  • किसानों को गुणवत्तापूर्ण विस्तार सेवा प्रदान करने के लिए सुदृढ़ विस्तार मशीनरी के माध्यम से राज्य के पदाधिकारियों और पशुपालकों का क्षमता निर्माण करना।
  • उत्पादन लागत को कम करने और पशुधन क्षेत्र के उत्पादन में सुधार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को बढ़ावा देना है।

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के उप घटक

नेशलन लाइव स्टॉक मिशन योजना के पुनर्गठित राष्ट्रीय पशुधन मिशन में निम्नलिखित तीन उप-मिशन को शामिल किया गया है जो इस प्रकार से हैं-

  • पशुधन और कुक्कुट के नस्ल विकास पर उप-मिशन
  • फीड और चारा विकास पर उप-मिशन
  • नवाचार और विस्तार पर उप मिशन। 

योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के संबंध में और अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ली जा सकती है। इसके अलावा अपने जिले के पशुपालन विभाग से भी इस संबंध में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back