Published - 06 Sep 2021
भारतीय एक कृषि प्रधान देश है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 51 फीसदी भाग पर खेती की जाती है। यानि देश के आधे भू-भाग पर कृषि होती है। देश के ग्रामीण इलाकों के अधिकांश लोग खेतीबाड़ी के कामों में जुड़े हुए हैं। किसानों के खेतीबाड़ी का काम कैसे आसान हो। इसके लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्पादन को बढ़ाने और लागत को कम करने के लिए खेती व बागवानी में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका रहती है। इसे देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।
इसके तहत किसानों को सब्सिडी (अनुदान) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि इसका लाभ छोटे किसानों तक पहुंचे और फसल उत्पादन बढ़ाने के साथ ही उनकी आय में बढ़ोतरी हो। जानकारी के लिए बता दें कि 15 सितंबर से खरीफ की फसलों की कटाई शुरू होने वाली है। ऐसे में किसानों फसल की कटाई के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होगी। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश के कृषि विभाग की ओर से राज्य के किसानों को खरीफ फसल की कटाई, मढ़ाई तथा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों में से अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों के लिए खरीफ फसल की कटाई को ध्यान में रखते हुए कटाई संबंधित कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। किसान इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं इनमें स्वचालित रीपर / रीपर मल्टीक्रॉप थ्रेशर / एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) विनोविंग फेन (ट्रेक्टर / मोटर ऑपरेटेड) हैं।
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणाी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 50 प्रतिशत तक है। किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।
उपरोक्त बताए गए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है। वे इस प्रकार से हैं
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु कैसे करें आवेदन
ऊपर दिये हुए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। राज्य के सभी जिलों के किसान 4 सितंबर 2021 से 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य में किसानों को कृषि यंत्र लॉटरी सिस्टम के अनुसार दिए जाते हैं। अत: जो किसान इस बीच कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते हैं उन किसानों में से लोटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा जिसकी सूची 14 सितंबर 2021 को जारी की जाएगी। किसान भाई ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल- https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर सकते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।