गेहूं की बुवाई को आसान बनाएंगे ये 5 दमदार हैप्पी सीडर 

Share Product Published - 09 Dec 2021 by Tractor Junction

गेहूं की बुवाई को आसान बनाएंगे ये 5 दमदार हैप्पी सीडर 

जानें, इनकी खासियत, लाभ और अन्य विवरण

खेतीबाड़ी और बागवानी में कृषि यंत्रों का प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे कारण ये हैं कि इन यंत्रों की सहायता से कम श्रम और समय में कार्य संपन्न किया जा सकता है। इसके अलावा इन यंत्रों के प्रयोग से खेती की लागत में भी कमी आती है जिससे किसानों को लाभ होता है। जैसा कि हम जानते हैं कि इस समय गेहूं की बुवाई का सीजन चल रहा है। देश में गेहूं की अगेती बुवाई पूरी हो चुकी है। वहीं जो किसान गेहूं की अगेती बुवाई नहीं कर पाएं हैं वे इसकी पछेती किस्मों की बुवाई दिसंबर माह में कर सकते हैं। हालांकि अगेती फसल की अपेक्षा पछेती फसल में उत्पादन कम प्राप्त होता है। लेकिन कृषि यंत्रों के प्रयोग से गेहूं की बुवाई करने से कम लागत पर बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। आज हम आपको 5 सर्वश्रेष्ठ और दमदार हैप्पी सीडर मशीन की जानकारी दे रहे हैं। इसका प्रयोग करके आप गेहूं की पछेती बुवाई आसानी से कर पाएंगे। 

Buy New Implements

क्या है हैप्पी सीडर

हैप्पी सीडर रोटर एवं जीरो टिलेज ड्रिल का मिश्रण है। इस कृषि यंत्र की सहायता से पराली को खेत से बिना निकाले और जलाए ही गेहूं की सीधी बुवाई की जा सकती है। इस यंत्र की खास बात ये हैं कि इसमें बीज, खाद के लिए अलग-अलग बक्सा होता है जिसमें मात्रा के अनुसार बीज व खाद भरा जाता है। 

क्या-क्या कार्य कर सकता है हैप्पी सीडर

हैप्पी सीडर मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोडक़र चलाया जाता है। हैप्पी सीडर में आगे की तरफ रोटावेटर यूनिट लगा होता है जो धान की पराली को मिट्टी में दबाने के साथ खेत में क्यारियां तैयार करता है। इसके साथ ही इसमें जीरो टिलेज मशीन लगी है जिससे खेत की बिना जुताई किए ही गेहूं की बुवाई की जा सकती है। इस यंत्र में दो बॉक्स बने होते हैं जिनमें खाद एवं बीज अलग-अलग भरा जाता है। हैप्पी सीडर निर्धारित दर से खाद और बीज को खेत में डालने का काम करता है। 

हैप्पी सीडर के इस्तेमाल से होने वाले फायदें

हैप्पी सीडर को विशेष रूप से गेहूं की फसल के लिए इसे अधिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इससे गेहूं की बुवाई करने से कई फायदे होते हैं। इनमें से कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-

  • हैप्पी सीडर से कम खर्च में आसानी से गेहूं की बुवाई की जा सकती है।
  • हैप्पी सीडर कृषि यंत्र 1 दिन में करीब 6 से 8 एकड़ क्षेत्र में बुवाई कर सकता है।
  • इस विधि से बुआई करने पर खेत में खरपतवार की समस्या कम होती है।
  • हैप्पी सीडर के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में बढ़ती है। खेत उपजाऊ बना रहता है। 
  • हैप्पी सीडर यंत्र से जीरो टिलेज विधि से बुवाई करने पर सिंचाई के समय पानी की भी बचत होती है।
  • खेत की जुताई में होने वाले खर्च में कमी आती है।
  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हैप्पी सीडर मशीन से बुआई करने पर प्रति एकड़ खेत में करीब 5,000 रुपए की बचत होती है।

हैप्पी सीडर मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी

किसानों को हैप्पी सीडर खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। वर्तमान में हैप्पी सीडर पर सरकार की ओर से किसानों को 33 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। 

इन कंपनियों के हैप्पी सीडर हैं अधिक लोकप्रिय

वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के हैप्पी सीडर उपलब्ध हैं। लेकिन दशमेश, जगजीत, केएस ग्रुप, फील्डकिंग, न्यू हॉलैंड कंपनियों के हैप्पी सीडर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके पीछे इन कंपनियों की विश्वसनीयता और टिकाऊ निर्माण कार्य है। 

1. दशमेश 610-हैप्पी सीडर

दशमेश 610-हैप्पी सीडर में 50 - 60 एचपी इम्प्लीमेंट पावर है जो ईंधन कुशल कार्य प्रदान करती है। यह एक कार्यान्वयन है जो दशमेश ब्रांड हाउस से आता है जो अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। दशमेश 610-हैप्पी सीडर में पंक्तियों की संख्या 10 और ब्लेड की संख्या 20 है। इसका वजन 710 किग्रा. है। इसमें गियर बॉक्स सिंगल स्पीड (540 आरपीएम पीटीओ) है। बीज और उर्वरक के लिए एल्यूमिनियम के फल्यूटेड रोलर दिए हुए हैं। गहराई नियंत्रण के लिए 2 पहिये लगे हुए हैं। बीज और उर्वरक बॉक्स के लिए अलग कवर दिए गए हैं। इसकी चौड़ाई 2550 मिमी, कद 1370 मिमी, लंबाई 1510 मिमी, काम की चौड़ाई 2230 मिमी है। ये 50 से 60 एचपी के ट्रैक्टर के साथ जोडक़र चलाया जा सकता है। 

2. जगजीत-10 टाइन

ये हैप्पी सीडर गियर ड्राइव है। इसकी कार्य चौड़ाई (मिमी) 2110 और टाइनेस की संख्या 10 है। वहीं पंक्ति से पंक्ति की दूरी (मिमी 225 है। इसकी रोटर आरपीएम @ 540-1400 है। इसमें ब्लेड की संख्या 60 और इसका वजन 800 किलो के करीब है। इसमें बीज और उर्वरक गिराने के लिए एल्यूमिनियम के फ्लूटेड रोलर लगे हुए हैं। इसकी गहराई पहिया नियंत्रण की संख्या 2  है जो समायोजित की जा सकती है। इसमें बीज और उर्वरक बॉक्स के लिए अलग कवर दिया गया है। यह ट्रैक्टर पावर (एचपी) 55 के लिए उपयुक्त है।    

Buy Used Harvester

3. केएस ग्रुप हैप्पी सीडर

केएस ग्रुप हैप्पी सीडर में टाइनेस की संख्या 10 नंबर और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 228 मिमी है। इसमें उलटा टी-प्रकार का फऱो ओपनर्स दिया हुआ हैं। इसमें लगे एक जोड़ी ब्लेट आयताकार उलटे आयाताकार रूप में लगे हुए हैं। इसमें बीज और उर्वरक के लिए फ्लुटेड रोलर लगे हुए हैं। इसकी लंबाई 1750 मिमी, चौड़ाई 2640 मिमी और कद या ऊंचाई 1555 मिमी है। यह हैप्पी सीडर 50 एचपी से ऊपर के ट्रैक्टर पावर के लिए उपयुक्त है।

4. फील्डकिंग हैप्पी सीडर

फील्डकिंग के हैप्पी सीडर में टाइनेस की संख्या 10 और ब्लेड की संख्या 30 है। इसमें एकल गियर बॉक्स दिया गया है। इसमें गहराई नियंत्रण पहियों की संख्या दो है जो समायोज्य है। इसके बीज टैंक क्षमता 50/100 किलो/एलबीएस है। इसी प्रकार उर्वरक टैंक की क्षमता 50/100 किलो/एलबीएस है। बीज और उर्वरक गिराने केे लिए इसमें फ्लुटेड रोलर लगे हुए हैं। इसमें जुताई चौड़ाई 2110/83 (मिमी/इंच) है। इसका पीटीओ के बिना वजन 740/1631 (किलो / एलबीएस) के करीब है। यह हैप्पी सीडर 55-65 एचपी पावर के ट्रैक्टर के लिए उपयुक्त है।

5. न्यू हॉलैंड हैप्पी सीडर 

न्यू हॉलैंड के हैप्पी सीडर में टाइन्स की संख्या 10 है और ब्लेड की संख्या 40 है। इसकी कार्य चौड़ाई 90 (इंच) तथा कुल चौड़ाई 105 (इंच) है। इसमें 20.11 का गियर बॉक्स दिया हुआ है। इसमेें बीज और उर्वरक के लिए फ्लुटेड रोलर दिए गए हैं। इसमें गहराई नियंत्रण पहियों की संख्या 2 है और टाइन रिक्ति 9 इंच है। यह हैप्पी सीडर न्यूनतम 55 एचपी के ट्रैक्टर केे लिए उपयुक्त है।

हैप्पी सीडर खरीद के लिए कहां करें संपर्क

ट्रैक्टर जंक्शन किसानों के लिए एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहां किसानों की सुविधा के अनुसार ट्रैक्टर और हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि उपकरण के खरीदने व बेचने की सुविधा उपलब्ध है। ट्रैक्टर जंक्शन पर आप प्रतिष्ठित कंपनियों के हैप्पी सीडर के बारें जानकारी ले सकते हैं। किसान भाई यहां लॉगिन करके ऑनलाइन इसे प्राप्त कर सकते हैं।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back