गेहूं की कटाई में काम आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर रीपर

Share Product प्रकाशित - 10 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की कटाई में काम आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर रीपर

जानें, इनकी विशेषता, कीमत और लाभ

देश में गेहूं की कटाई काम अप्रैल में माह से किया जाता है। ऐसे में कई जगह तो गेहूं की कटाई काम शुरू हो गया है तो कहीं पर किसान अब गेहूं की कटाई करेंगे। गेहूं की कटाई के लिए बाजार में तरह-तरह की आधुनिक मशीनें आ रही है जिनकी सहायता से किसान बहुत कम समय, श्रम और खर्च पर गेहूं की कटाई का काम कर सकते हैं। इन मशीनों में रीपर मशीन भी शामिल है जिसकी सहायता से किसान आसानी से गेहूं सहित अन्य फसलों की कटाई कर सकते हैं। यह दो प्रकार की होती है। एक ट्रैक्टर चालित रीपर और दूसरी स्वचालित रीपर मशीन। इसमें ट्रैक्टर चालित रीपर मशीन से आप आरामदायक तरीके से खेत में गेहूं की कटाई का काम आसानी से कर सकते हैं। इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है। वहीं स्वचालित रीपर को डीजल या बैटरी के जरिये संचालित किया जाता है। खास बात यह है कि ट्रैक्टर रीपर को खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है।

Buy New Implements

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फसल कटाई में उपयोगी शानदार टॉप 5 ट्रैक्टर रीपर की विशेषता व कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

1.   महिंद्रा वर्टीकल कन्वेयर रीपर (Mahindra Vertical Conveyor Reaper)  

महिंद्रा का वर्टीकल कन्वेयर रीपर ट्रैक्टर पीटीओ से संचालित होता है। इसे ट्रैक्टर के सामने की तरफ लगाकर चलाया जाता है। इस रीपर के लिए 30 से 60 एचपी ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। इसमें क्रॉप डाइवर की संख्या 7 है। इसमें फसल ढोने वाले संवाहकों की संख्या तीन होती है। इस रीपर को ट्रैक्टर पर चढ़ाना और उतरना बहुत आसान है। इसे ट्रैक्टर पर कम लोड के कारण कम परिचालन लागत के साथ संचालित किया जा सकता है। महिंद्रा वर्टीकल कन्वेयर रीपर अनुमानित कीमत 60,000 रुपए है।

2.   वीएसटी होंडा GX200 रीपर (VST Honda GX200 Reaper)

वीएसटी होंडा GX200 रीपर में आसन ड्राइव के लिए साइड क्लच दिया गया है जो न्यूनतम मोड के साथ एलएचएस और आरएचएस मोड पर मुड़ सकता है। इसमें टेलीस्कोप एडजस्टेबल हैंडल है जिसकी लंबाई काे समायोजित किया जा सकता है। इसमें शक्तिशाली होंडा इंजन जीएक्स-200 दिया गया है। यह रीपर फसल को 4 इंच से लेकर 22 इंच तक की ऊंचाई तक काट सकता है। वीएसटी होंडा GX200 रीपर की अनुमानित कीमत 1,40,000 लाख रुपए है।

3.   खेदूत रीपर (khedut reaper)

खेदूत रीपर की इम्प्लीमेंट पावर 5.5 एचपी है। खेदूत रीपर फसल कटाई और अनाज और तेल बीज वाली फसलों की कटाई के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा यह मशीन पर्याप्त व्यास के साथ टायर से लेस है। इसे मैदान, पहाड़ी क्षेत्रों, अपलैंड और स्लोपिंग क्षेत्र में काम में लिया जा सकता है।

4.   वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर (VST 55 DLX Multi Crop Reaper)

वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर से सभी प्रकार की अनाज फसलों की कटाई आसानी से की जा सकती है। इसकी इम्प्लीमेंट पावर 5 एचपी है। आसान मुड़ाव के लिए इसमें साइड क्लच आता है। यह 4 स्ट्रोक इंजन से लेस है। उच्च कार्यकुशलता और सर्विस के साथ आता है। वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर की अनुमानित कीमत 1,45,000 रुपए है।   

Buy Used Harvester

5.   खेदूत रीपर बाइंडर (Khedut Reaper Binder)

खेदूत रीपर बाइंडर एक इंजन संचालित मल्टी फंक्शनल फसल कटाई मशीन है जो फसल को फिर से तैयार करने के साथ ही उसे सुतली से बांधने का काम भी करती है। यह मशीन खेतों में काम करने के लिए विभिन्न प्रकार की कम स्टेम फसलों के लिए उपयोग में लाई जाती है। खेदूत रीपर बाइंडर की अनुमानित कीमत 3,79,000 रुपए है।

रीपर मशीन की खरीद पर कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available on the purchase of reaper machine)

यदि आप सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) के तहत रीपर मशीन की खरीद करते हैं तो आपको सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जाता है। अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग-अलग नाम से संचालित है। इस योजना के तहत राज्य सरकार समय-समय पर किसानों से कृषि यंत्र की खरीद के लिए आवेदन आमंत्रित करती हैं। आप इन योजनाओं के जरिये सब्सिडी पर रीपर मशीन की खरीद कर सकते हैं। यदि बात करें बिहार की तो यहां कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत रीपर मशीन पर किसानों को 50 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

कहां से करें रीपर मशीन की खरीद (Where to buy reaper machine)

ट्रैक्टर जंक्शन ट्रैक्टर, रीपर मशीन सहित अन्य कृषि मशीन व उपकरण खरीदने के लिए एक विश्वसनीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से रीपर मशीन की खरीद आसानी से किफायती दाम पर कर सकते हैं। रीपर मशीन के अन्य बेतहरीन मॉडल और इनकी कीमत की अधिक जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की साइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back