25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, किसान बीज खरीदने में रखें ये सावधानियां

Share Product प्रकाशित - 10 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, किसान बीज खरीदने में रखें ये सावधानियां

जानें, बीज खरीदते समय ध्यान रखने वाली खास बातें

इस समय रबी फसलों की कटाई के बाद किसान ग्रीष्मकालीन और खरीफ फसलों की बुवाई करेंगे। वहीं कई किसान कपास की खेती (Cotton Farming) भी करेंगे। इसके लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीजों की आवश्यकता होगी, लेकिन बाजार में मिलने वाले बीज कैसे है, इसके बारे में किसान को जानकारी होनी चाहिए। किसान बीज कहां से खरीदे और बीज खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, यह सब बातें जानना जरूरी है, क्योंकि हाल ही में 25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, इसके पीछे वजह यह है कि उनके द्वारा बेचे जाने वाले बीज गुणवत्ता के पूरे मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में विभाग की ओर से लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।

Buy Used Tractor

दरअसल, कृषि विभाग द्वारा बीजों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज व उर्वरक मिल सकें। कृषि विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत खाद, बीज एवं उर्वरक के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। इसके लिए राजस्थान कृषि विभाग ने विशेष गुण नियंत्रण अभियान शुरू किया है। इसके तहत श्री गंगानगर खंड में 207 बीटी कपास के बीज के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई। अब विभाग ने इन नमूनों को राज्य और राज्य के बाहर की बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा है। इसी बीच विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले में 12 आदान विक्रेताओं और श्रीगंगानगर जिले के 13 आदान विक्रेताओं के लाइसेंस बीज नियंत्रण आदेश 1983 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के कारण निलंबित किए गए हैं।

श्री गंगानगर में इन फर्मों के लाइसेंस किए निरस्त

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले में आदान विक्रेता मेसर्स अशीष ट्रेडिंग कंपनी सादुलशहर, मेसर्स दीपक एग्रो सेल्स गजसिंहपुर, मेसर्स गौरव पेस्टीसाइड्स गजसिंहपुर, मेसर्स राजीव पेस्टीसाइड्स श्री गंगानगर, मेसर्स बालाजी पेस्टीसाइड्स लालगढ़ जाटान, मेसर्स राजस्थान पेस्टीसाइड्स सूरतगढ़, मेसर्स भगवान संस धनराज सूरतगढ़, मेसर्स लक्ष्मी पेस्टीसिड्स रिडमलसर, मेसर्स हरियाली एग्रो सेल्स रिडमलसर, मेसर्स नोरंग पेस्टीसाइड्स रिडमलसर, मेसर्स अजय एग्रो एजेंसी सूरतगढ़, मेसर्स रांका ट्रेडिंग कंपनी सूरतगढ़ एवं मेसर्स मन्नत ट्रेडिंग सादुलशहर आदान विक्रेताओं के बीज अनुज्ञा पत्र आगामी आदेश तक निलंबित कर दिए गए हैं।

हनुमानगढ़ में इन फर्मों के लाइसेंस किए निलंबित

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड, श्री गंगानगर के अनुसार जिला हनुमानगढ़ में आदान विक्रेता मेसर्स गुप्ता एग्रो सर्विस हनुमानगढ़, मेसर्स शुभम सीड्स एंड पेस्टीसिड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स माहेश्वरी सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स अम्बे पेस्टीसाइड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स सच्चरियत ट्रेडिंग कंपनी हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स सहीराम जगदीश रे हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स जमीदारा बीज भंडार हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स कर्णी कृपा फर्टिलाइजर्स एंड पेस्टीसाइड रावतसर, मेसर्स तिरूपति पेस्टीसाइड रावतसर, मेसर्स भरतलाल अनिल कुमार रावतसर एवं मेसर्स गोपाल प्रोविजन स्टोर हनुमानगढ़ टाउन का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

किसान बीज खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • कृषि विभाग की ओर से किसानों से अपील की गई है कि वे कपास का बीज खरीदते समय दुकानदार से बीज का पक्का बिल अवश्य लें।
  • बिल प्राप्त करते समय बिल में आदान का पूरा नाम, निर्माण तिथि, तिथि व उसका लॉट नंबर अवश्य लिखा हुआ हो, किसान बिल पर हस्ताक्षर अवश्य करें।
  • किसान भाई किसी भी प्रकार का बीज, दवाई या उर्वरक ऑनलाइन मंगाने से बचें, क्योंकि ऑनलाइन खरीद और घूम-घूम कर बेचने वाले लोगों द्वारा नकली बीज, दवाई एवं उर्वरक बेचने की संभावना अधिक रहती है।
  • कहीं भी घर-घर जाकर नकली बीज, दवाई या उर्वरक बेचने वाले लोग नजर आए तो तुरंत कृषि विभाग को सूचित करें ताकि नकली आदानों बेचने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।
  • किसी भी बीज या उर्वरक को खरीदने से पहले किसान कृषि विभाग के कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही अधिकृत विक्रेता से बीज, खाद व उर्वरक की खरीद करें।

दुकानदारों को यह दिए निर्देश

विभाग की ओर से दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि वे खरीदे गए आदान के बिल वाउचर, स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक व आदान परिसर पर मूल्य की सूची अवश्य अपडेट करें और किसान को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद व उर्वरक उपलब्ध कराएं।

कैसे जांचे कपास के बीज की गुणवत्ता

बीज कंटेनर (पात्र) पर बीज की अंकुरण क्षमता, आनुवंशिक शुद्धता, इनर्ट मैटेरियल तथा नमी का प्रतिशत अवश्य देखें। देशी कपास के बीज की अंकुरण क्षमता कम से कम 65 प्रतिशत, आनुवंशिक शुद्धता कम से कम 90 प्रतिशत, बीज की शुद्धता 98 प्रतिशत रहती है। जबकि बीटी कपास में बीज के अंकुरण की क्षमता कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए। इन परिमाप पर से यदि कम बीज पात्र (कंटेनर) या बीज पैकेट पर अंकित हो तो अमानक बीज की श्रेणी में आता है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back