न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : गेहूं, चना व सरसों की खरीद शुरू, ऐसे कराएं पंजीयन

Share Product Published - 06 Apr 2022 by Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : गेहूं, चना व सरसों की खरीद शुरू, ऐसे कराएं पंजीयन

जानें, मंडी में एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए किन नियमों का करना होगा पालन

देश में रबी फसलों की कटाई के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी का काम भी शुरू हो गया है। देश के अंधिकांश राज्यों में किसानों से एमएसपी पर उपज की खरीद की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में फसल खरीदी को लेकर नियम तय किए गए है और उन्हीं के अनुसार किसानों से रबी फसलों की खरीद की जा रही है। मंडी में उचित व्यवस्था रहे इसके प्रयास भी राज्य सरकार की ओर से किए गए हैं।

Buy Used Tractor

इसी क्रम में राजस्थान सरकार की ओर से गेहूं, चना व सरसों की खरीद एक अप्रैल से शुरू कर दी गई है। इसके लिए पंजीयन का काम भी साथ-साथ किया जा रहा है। जो किसान एमएसपी पर अपनी उपज बेचना चाहते हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही उनकी फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों से किसी भी तरीके से एमएसपी पर फसल नहीं खरीदी जाएगी। बता दें कि राजस्थान में चना एवं सरसों की खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है, वहीं गेहूं की खरीद के लिए पंजीकरण का कार्य 15 मार्च से शुरू हो चुका है। राजस्थान में इस वर्ष गेहूं खरीद के लिए पंजीयन की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है।

कहां कितने केंद्रों पर की जा रही है रबी फसलों की खरीद

कोटा संभाग में 15 मार्च से गेहूं खरीद प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्रदेश में चने के 635 एवं सरसों के 635 सहित कुल 1270 क्रय केंद्रों पर सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। वहीं पूरे प्रदेश में 389 क्रय केंद्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी।

क्या है गेहूं, चना एवं सरसों का समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ओर से हर रबी और खरीफ सीजन से पहले फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है। इस बार भी रबी सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों का एमएसपी सरकार की ओर तय किया गया है जो इस प्रकार से हैं-

  • सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए है।
  • चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपए तय किया गया है।
  • गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जिस पर खरीदी की जाएगी।

इस बार कितना गेहूं खरीदने का है लक्ष्य

भारत सरकार की ओर से चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है। किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदंडों के अनुसार तैयार कर ले जाएं।

किसान कैसे करें गेहूं बेचने के लिए पंजीयन

राज्य सरकार ने इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट http://food.raj.nic.in पर ’गेहूं खरीद हेतु किसान रजिट्रेशन‘ नाम से दिया गया है। किसान ऑनलाइन पोर्टल पर प्रात: 7 से लेकर शाम 7 बजे तक स्वयं या अन्य माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। किसान को पोर्टल पर क्रय केंद्र चुनने का विकल्प भी दिया गया है। जैसा कि राज्य में चना एवं सरसों की खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिए गए है। किसान अपना पंजीयन ई-मित्र केंद्र या संबंधित खरीद केन्द्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति/क्रय विक्रय सहकारी समिति) से करा सकते हैं।

एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड अनिवार्य है। जनआधार कार्ड में अंकित नामों से किसी भी नाम एवं जिस नाम से गिरदावरी होगी उसी के नाम से पंजीकरण मान्य होगा। पंजीकरण के दौरान किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज व बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी लगानी होगी। इसके अलावा पंजीयन कराने से पहले किसान नीचे दी गई बातों का भी ध्यान रखें ताकि एमएसपी पर उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं हो।

  • किसान अपना मोबाइल नंबर आधार में लिंक करवा लें, ताकि समय रहते तुलाई दिनांक की सूचना प्राप्त हो सके।
  • किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नंबर को अद्यतन (अंकित) करें ताकि खाता संख्या एवं आई.एफ.एस.सी. कोड में यदि कोई विसंगति नहीं रहे ताकि भुगतान के समय परेशानी न हो।

किसानों को एसएमएस से दी जाएगी सूचना

गेहूं पंजीकरण करवाने के बाद तुलाई का दिन व खरीद की मात्रा संबंधित केंद्र पर लाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी। यदि किसान किसी कारण से निर्धारित दिनांक को क्रय केंद्र नहीं पहुंचता है तो वह आगामी 10 दिन के अंदर अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है। तुलाई के बाद रसीद की एक प्रति किसान को भी दी जाएगी।

गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • किसान के पंजीकरण के लिए जन आधार में कम से एक सदस्य का मोबाइल नंबर जरूरी है इसे साथ लेकर जाएं।
  • किसानों को यदि पंजीकरण कराने में कोई परेशानी आ रही है तो हेल्पलाइन Email ID rajasthanmsp@gmail.com से संपर्क कर सकते हैं।
  • पंजीकरण के 7 से 10 दिनों में उपज को बेचने हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस (संदेश) प्राप्त नहीं होने की दशा में संबंधित क्रय केंद्र पर संपर्क करें अथवा स्वयं के पंजीकरण संख्या/ जन आधार से विभाग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें।
  • किसान अपनी उपज बेचने हेतु पहचान पत्र की प्रति, नवीनतम मूल गिरदावरी, अनुबंध/किरायानामा/लीज की प्रति (किराये/लीज की भूमि/ बटाईदारी/ अनुबंध भूमि होने की दशा में) खरीद केंद्र पर साथ लाएं।
  • खरीद केंद्र पर प्रस्तुत गिरदावरी के विवरण का ऑनलाइन पंजीकरण के समय दिए गए विवरण से मिलान होने पर ही एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
  • गेहूं की खरीद का भुगतान किसान पंजीकरण के समय दिए गए बैंक खाते में ही किया जाएगा।
  • किसान अपनी उपज को सुखाकर एवं साफ कर खरीद केंद्र पर लाए, ताकि उपज की खरीद में विलंब न हो।  


अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back