प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : किसानों के खातों में 2 हजार रुपए आना शुरू

Share Product Published - 15 Dec 2020 by Tractor Junction

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :  किसानों के खातों में 2 हजार रुपए आना शुरू

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : ऐसे चेक करें अपना अकाउंट स्टेटस

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की ओर से किसानों के राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि भेजना शुरू कर दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों को काफी समय से सातवीं किस्त का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सातवीं किश्त के हकदार हैं और आपके खाते में अभी तक दो हजार रुपए की राशि नहीं पहुंची है तो घबराने की कोई बात नहीं। इस आसान से प्रक्रिया से आप जान सकते हैं कि आपके खाते में कब तक राशि आएगी। इस समय यह दो हजार रुपए की किस्त किसानों को बहुत जरूरी है। किसानों ने रबी फसल की बुवाई कर रखी है अब उसे अन्य खर्चों के लिए रकम की आवश्यकता है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


बैंक खाते में FTO का मैसेज : खाते में जल्द आएगी रकम 

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपके बैंक खाते में राशि नहीं आई है लेकिन आपको FTO Fund Transfer Order का मैसेज दिखा रहा है तो आप घबराएं नहीं। इसका मतलब यह है कि आपने जो भी जानकारी दी है सरकार ने उसे वेरीफाई कर लिया है और आपके खाते में जल्दी ही रकम आ सकती है।

 


बैंक खाते में RFT का मैसेज : सरकार ने किया चेक, जल्द आएगी राशि

अगर आपके बैंक अकाउंट में FTO की जगह RFT Stands For Request आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को सरकार ने चेक कर लिया है और उसे आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। यानि आपके खाते में भी रकम आ जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : गांव में रहने वाला हर व्यक्ति बना सकेगा मकान


ऐसे चेक करें स्टेटस ( pm kisan nidhi status / Check account status )

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आपको सातवीं किस्त मिलने का क्या स्टेटस है इसे ऑनलाइन देखने के लिए आप https://pmkisan.gov.in/ पर भी जा सकते हैं। यहां आने के बाद होम पेज पर किसान कॉर्नर पर जाएं और Status को क्लिक करें। आगे आपको अपना खाता नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद Get Data पर क्लिक करें और फिर आपको अपने स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।


पीएम किसान सम्मान निधि में ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलते हैं 6 हजार रुपए

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम द्वारा केंद्र सरकार किसानों को साल भर में तीन किस्तों के माध्यम से छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। 6 हजार रुपए की राशि के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। फिर उस एप्लीकेशन को राज्य सरकार रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए वेरिफिकेशन करती है। राज्य सरकार जब तक आपके अकाउंट को वेरीफाई नहीं कर लेती तब तक पैसे नहीं आते। राज्य सरकार से पूरी जांच होने के बाद तुरंत FTO जनरेट हो जाता है। इसके बाद अकाउंट में आसानी ये सीधे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक दो-दो हजार की छह किस्तों  में 22,594.78 करोड़ रुपये राज्य के 2.35 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किया जा चुके हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार का मकसद छोटे-मझोले किसानों की मदद करना है। इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने साल 2019 में की थी।

 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना : अब भाग्यशाली किसानों को फ्री में मिलेंगे ट्रैक्टर


अगर आपको किश्त नहीं मिली है तो यहां करें शिकायत

अगर आपको किस्त मिलने में कोई परेशानी है या पात्र होने के बाद भी अब तक आपको कोई किस्त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर : 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन: 0120-6025109
ई-मेल ID: pmkisan-ict@gov.in

 

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं। यहां पर आपको किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट,  पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट आदि की संपूर्ण जानकारी मिलती है।

 

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back