प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : अब किसान घर बैठे कैंसिल कर सकेंगे फसल बीमा

Share Product Published - 07 Jul 2020 by Tractor Junction

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : अब किसान घर बैठे कैंसिल कर सकेंगे फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( Fasal Bima Yojana )

कोविड-19 का प्रभाव देश के हर वर्ग पर पड़ा है, बीमा सैक्टर भी इससे अछूता नहीं है। कोविड संक्रमण काल के दौरान बीमा प्रीमियम जमा कराने में भारी गिरावट आई है। कोरोना महामारी के कारण किसानों को आने-जाने में परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए फसल बीमा के संबंध में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है।

अब किसानों को फसल बीमा का प्रीमियत रोकने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए प्रीमियम का भुगतान बंद करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दे दी है। किसान डाक विभाग से बैंक को पत्र भेजकर या ई-मेल और व्हाट्सएप जैसे ऑनलाइन माध्यमों से अपनी फसल बीमा को कैंसिल कर सकेंगे। यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि, देवेश चतुर्वेदी ने इस बारे में सभी जिला मजिस्ट्रेट और डिवीजनल कमिश्नर को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है।

 


फसल बीमा योजना  ( PMFBY ) के तहत, अगर किसान बैंक जाकर अपना फसल बीमा कैंसिल नहीं करवाता है तो बैंक किसानों के खातों से फसल बीमा राशि / प्रीमियम काट लेते हैं। खरीफ फसलों के मामले में, किसानों को 31 जुलाई से पहले बैंकों को सूचित करना होगा, जबकि रबी फसलों के लिए समय सीमा 31 दिसंबर है।

 

फसल बीमा कैंसिल कराने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यूपी सरकार ने फसल बीमा योजना में किसानों को प्रीमियम का भुगतान बंद करने की ऑनलाइन सुविधा दी है। राज्य का किसान बैंक को पत्र लिखकर डाक विभाग के माध्यम से भेज सकता है और अपना फसल बीमा प्रीमियम कैंसिल करा सकता है। इसके अलावा ई-मेल और व्हाट्सएप  जैसे ऑनलाइन माध्यमों से अपना फसल बीमा कैंसिल करा सकता है। अब बैंक उन्हें आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं।

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back