मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना - किसानों के लिए वरदान

Share Product Published - 21 Mar 2020 by Tractor Junction

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना - किसानों के लिए वरदान

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना : साढ़े 5 लाख किसान जुड़े, आप भी उठाएं लाभ

ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। आज हम बात करते हैं किसानों के लिए वरदान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’योजना की। किसान भाइयों इस योजना के माध्यम से आपकों सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी जो सरकार ने आपके लिए जारी की है। अब तक इस योजना से 5.5 लाख किसान जुड़ चुके हैं।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

जानिए क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा योजना 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों को उन सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी मिलेगी जिन्हें हरियाणा सरकार ने जारी किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 जुलाई 2019 को इस योजना को लांच किया था। इस योजना में अब तक साढ़े पांच लाख किसान जुड़े चुके हैं। 

 

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना 2020 में ऑनलाइन आवेदन / मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन

इस योजना में किसान अपनी फसल का पूरा विवरण ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। किसान योजना से जुडऩे के लिए https://fasalhry.in/ लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना से जुडऩे के बाद किसान अपनी फसल को न्यूतनम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकता है। आपदाओं के कारण फसल क्षति का मुआवजा भी पा सकता है। साथ ही किसान खाद, बीज, कर्ज एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी आसानी से ले सकता है। इस पोर्टल पर पराली नहीं जलाने वाले किसान सम्मान राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।    किसान अपनी फसल का ब्यौरा ऑनलाइन करवाने के लिए अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर पर जरुरी दस्तावेजों साथ सम्पर्क कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : पशुओं से खेत व फसल बचाने के कारगर नुस्खे

 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी (meri fasal mera baura)

  • फसल का नाम, किस्म और  बुवाई का समय मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अनिवार्य होगा।
  • आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जरूरी है। क्योंकि संबंधित जानकारी इसी पर एसएमएस से मिलेगी।
  • जमीन की जानकारी के लिए  राजस्व रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देखकर भरना जरूरी होगा।
  • बैंक खाते की एकदम सही जानकारी।

मेरे फसल मेरा ब्यौरा योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की खास बातें / मेरी फसल मेरा ब्यौरा ई दिशा पोर्टल

  • मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर किसान फसल संबंधी विवरण डालकर सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं।
  • यह पोर्टल किसान और किसान कल्याण विभाग को एक मंच पर लाया है। इसके साथ ही राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागों को भी इस मंच पर लाया गया है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल पर किसानों को फसलों की बुवाई, कटाई और मौसम से संबंधित जानकारी वास्तविक समय के आधार पर प्रदान की जाती है।
  • हरियाणा सरकार का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में काम करता है।
  • मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है।

 
यह भी पढ़ें :राजस्थान सहकार फसली ऋण : अब किसानों को मिलेगा 75 हजार रुपए तक का लोन

 

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के लाभ

  • मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों को समय-समय पर हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी मिलती है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान का मुआवजा मिलता है।
  • किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता सरकार की ओर से मिलती है।
  • पोर्टल पर खाद, बीज, लोन एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय-समय पर मिलती है।
  • कृषि संबंधी अन्य जानकारियां समय पर मिलती है।
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधी जानकारी मिलती है। 
  • किसानों को एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण का यह अनूठा प्रयास है।

 

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back