user profile

New User

Connect with Tractor Junction

मंडियों में शुरू हुई सरसों की आवक, एमएसपी से ज्यादा भाव में बिक रही सरसों

Published - 11 Feb 2022

जानें, देश की प्रमुख मंडियों के सरसों के ताजा भाव

देश की मंडियों में सरसों की अगेती फसल आनी शुरू हो गई है। शुरुआती सीजन में ही किसानों को सरसों के अच्छे भाव मिल रहे हैं। सरकार ने वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए तय किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 से 400 रुपए अधिक है। इसके उलट किसानों को व्यापारियों से सरसों के एमएसपी से ऊंचे भाव मिल रहे हैं। इससे किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है। 

इस बार अधिक क्षेत्र में हुई है सरसों की फसल

बता दें कि केंद्र सरकार देश में तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि देश तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके। वहीं सरसों के बाजार में अच्छे दाम मिलने से किसान भी सरसों उत्पादन की ओर रूचि दिखाने लगे हैं। इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक क्षेत्रफल में सरसों की खेती की गई है। 

बाजार भाव ऊंचे रहने से होगा किसानों को लाभ

अभी मंडियों शुरुआती अगेती सरसों की फसल आना शुरू हुई है। इसके बाद मंडियों में सरसों की आवक में बढ़ोतरी देखी जाएगी। सरकार भी किसानों से एमएसपी पर मार्च माह से सरसों खरीद शुरू कर सकती है। लेकिन बाजार में भाव ऊंचे रहे तो सरकारी खरीद केंद्र पर किसान अपनी सरसों की फसल बेचने से परहेज कर सकते हैं। बता दें कि सरकार किसानों से एमएसपी पर फसल की खरीद तब करती है जब किसान को बाजार में इसके भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी से कम मिलते हैं। किसानों को नुकसान से बचाने के लिए ही सरकार किसानों से एमएसपी पर खरीद करती है ताकि किसान का जो पैसा लागत में लगा है वे निकल जाए और उसे कुछ लाभ भी मिल जाए। हालांकि इस बार जो एमएसपी सरकार की ओर से तय किया गया है वे पिछले एमएसपी से 400 रुपए अधिक है।

इधर सरसों के तेल के भावों आ रही है गिरावट

जहां मंडियों सरसों के बाजार भाव एमएसपी से ऊंचे बने हुए वहीं दूसरी ओर बाजार में सरसों के भावों में गिरावट आ रही है। बाजार एक्सपटर््स की मानें तो आने वाले दिनों में सरसों के तेल के भावों में और गिरावट आ सकती है। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि इस बार सरसों का उत्पादन पिछली बार से दुगुना है। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सरकार ने तेल तिलहन का उत्पादन करने वाले किसानों को राहत देने की घोषणा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में सरसों के तेल के रेट में अप्रत्याशित गिरावट आ सकती है। वहीं बाजार के जानकार गर्मियों के साथ तेल के दाम घटने का अनुमान जता रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी बढऩे के साथ ही सरसों के तेल के भाव भी गिरावट आ सकती है। जिससे अधिक संख्या में निवेशक बाजार की तरफ लौटेंगे। बात करें यूपी की तो यहां सरसों तेल के भाव 150 से 170 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं। 

देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की कितनी हुई आवक

देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। राज्यवार मंडियों में सरसों की आवक इस प्रकार है- (नीचे दिए दी गई मंडियों में आवक टनों में हैं) 

गुजरात की बेचाराजी मंडी में 6.8 टन, दीसा 21.3, धनेरा 22.1, हलवद 221.2, जसदान 0.5, मनसा 0.56, मेहसाणा 10.7, पालनपुर 50, राजकोट 30, सिद्धपुर 7.05, थारा 5.1, उंझा 11.06, वडगाम 7.5, विसावदर 0.02 तथा विसनगर मंडी में 28.5 टन सरसों की आवक हुई। 

मध्यप्रदेश की आगर मंडी 86.2, भिंड 11, दलोदा 14.1, गोरखपुर 11.97, जबलपुर 4.6, कैलारस 13, कालापीपल 0.5, खुजनेर 2, कोलारस 77.3, लटेरी 0.8, लवकुश नगर (लौंडी) 5.47, मंदसौर 400, मुरैना 33, पचौर 0.8, श्योपुरकलां 50.3 टन सरसों की आवक हुई।

राजस्थान की अकलेरा मंडी में 17, अनूपगढ़ 0.5, अटरू 13.8, अटरू (कविइ सालपुरा) 33.5, बद्रीसाद्री 11.5, बारां 190, बयाना 81.2, भवानी मंडी 7, विजय शहर 0.5, बिलारा 2, छाबड़ा 1.2, चौमू 18.1, दौसा 4.9, डीग 27.5, देई (बूंदी) 0.8, धौलपुर 14.2, घरसाना 0.5, गोलूवाला 6.7, जोधपुर (ग्रेन) (मंडोर) 0.5, कामा 3.9, खानपुर 21, लालसोट 13, लालसोट (मंडेबरी) 120, महुवा मंडावर 37.1, नदवई 37.1 पदमपुर 6, प्रतापगढ़ 244, रायसिंह नगर 25, रामगंज मंडी 35.1, रानी 3.6, रावतसर 1, रावला 6.5, सादुलशहर 5.3, सवाईमाधोपुर 3.4, श्रीगंगानगर 7, सूरतगढ़ 1, टोंक 8.5 टन सरसों की आवक हुई।

उत्तर प्रदेश की अचल्दा मंडी 1, अचनेरा 8, अजुहा 1.4, अतर्रा 1, औरैया 35, आजमगढ़ 3.5, बबेरू 2, बदायूं 5, बहराइच 2.2, बलरामपुर 0.5, बाराबंकी 0.9, बरैली 3.2, बरहज 2.8, बस्ती 2, भर्थना 1.9, भरुआसुमेरपुर 20, बिजनौर 1.2, बिल्सी 4.5, बिंदकी 5.5, चंदौसी 12, चंदौली 6.5, छिबरामऊ (कन्नोज) 0.2, चिरगांव 15, चौबेपुर 3, दादरी 2, दनकौर 1.2, देवरिया 2.5, दिवाई 1, इटावा 4, फैजाबाद 0.6, फतेहपुर 1.8, फतेहपुर सिकरी 2.5, गाजीपुर 8.5, हापुड़ 3, हरदोई 20, जगनेर 5.1, जहांगीराबाद 3.5, झिझंक 2.5, कानपूर (ग्रेन) 300, कार्वी 4, खागा 21, खुर्जा 6, लखीमपुर 17, ललितपुर  28, लखनऊ 15, माधोगंज 1.5, मैनपुरी 1.6, मथुरा 10, मौदहा 28, मऊरानीपुर 1.5, मवाना 3, मेेरठ 5, मिलक 0.6, मिर्जापुर 19, मोहम्मदी 0.6, मुरादनगर 2.5, मुस्करा 7.5, मुज्जफरनगर 2.5, नानपारा 0.7, नौगढ़ 0.5, प्रतापगढ़ 1.5, पुखरायां 3, राठ 127, रायबरेली 1.5, रामपुर 0.8, रसड़ा 4, सहारनपुर 9, शाहगंज 1.2, शामली 6, सिरसा 12, सीतापुर 11, सुल्तानपुर 7, तुलसीपुर 0.3, टूंडला 1, उझानी 18, उन्नाव 0.5,वाराणसी(ग्रेन) मंडी में 40 टन सरसों की आवक हुई।

पश्चिम बंगाल की आसनसोल मंडी 6, बांकुरा सदर 3, बेलडांगा 25, बिष्णुपुर (बांकुरा) 0.3, बर्दवान 2.5, दुर्गापुर 6, घुसकरा (बर्दवान) 1.5, इंडस (बांकुरा सदर) 0.2, कंडी 5, करीमपुर 3, कटवा 1.6, खतरा 0.2, रामपुरहाट 14 टन आवक हुई। 
कर्नाटक की बैंगलोर मंडी में 3 टन सरसों की आवक हुई। यहां अभी आवक अभी शुरू हुई है इसलिए कम है। महाराष्ट्र की मुंबई 11 टन सरसों की आवक हुुई।

देश की प्रमुख मंडियों में सरसों के भाव

देश केे प्रमुख राज्यों की मंडियों में सरसों के एमएसपी से ऊंचे भाव बने हुए हैं। यहां हम प्रमुख राज्यों की मंडियों के भाव दे रहे हैं जो प्रति क्विंटल के हिसाब से हैं।

गुजरात की मंडियों में सरसों के भाव

गुजरात की बेचाराजी मंडी में सरसों का भाव 6480, दीसा 6975, धनेरा 7230, हलवद 6330, जसदान 7500, मनसा 6500, मेहसाणा 6725, पालनपुर 7080, सिद्धपुर 6880, थारा 6405, उंझा 6910, वडगाम 6810, विसनगर मंडी में सरसों का भाव 7775 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सरसों के भाव

मध्यप्रदेश की आगर मंडी में सरसों का भाव 6727, भिंड 7235, दलोदा 6800, गोरखपुर 6300, जबलपुर 6295, कैलारस 7560, कालापीपल 6200, खुजनेर 6190, कोलारस 6855, लटेरी 6705, लवकुश नगर(लौंडी) 6850, मंदसौर 7000, मुरैना 7505, पचौर 6475, श्योपुरकलां 6915 रुपए प्रति क्विंटल सरसों के भाव चल रहे हैैं।

राजस्थान की मंडियों में सरसों के भाव

राजस्थान की अकलेरा 7100, अनूपगढ़ 6800, अटरू 7175, अटरू (कविइ सालपुरा) 7562, बद्रीसाद्री 6800, बारां 7315, बयाना 7564, भवानी मंडी 7001, विजय शहर 5545, बिलारा 5700, छाबड़ा 7000, चौमू 7900, दौसा 7420, डीग 7642, देई (बूंदी) 6801, धौलपुर 7100, घरसाना 6400, गोलूवाला 6850, जोधपुर (ग्रेन)(मंडोर) 6300, कामा 7500, खानपुर 7461, लालसोट 7100, लालसोट(मंडेबरी) 7411, महुवा मंडावर 7271, नदवइ 7449, पदमपुर 6615, प्रतापगढ़ 7470, रायसिंह नगर 7188, रामगंज मंडी 6991, रावतसर 6500, रावला 7140, सादुलशहर 7000, सवाईमाधोपुर 7380, श्रीगंगानगर, 6951, सूरजगढ़ 6500, टोंक में 7678 रुपए तथा अलवर मंडी में सरसों के भाव 7200 से लेकर 7800 रुपए प्रति क्विंटल सरसों के भाव चल रहे हैं।     

उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरसों के भाव

यूपी की अचल्दा 6900, अचनेरा 7000, आजमगढ़ 6800, बबेरू 6790, बहराइच 6985, बलरामपुर 7000, बाराबंकी 6900, बरैली 6875, बस्ती 6800, बिजनौर 6950, बिल्सी 6200, बिंदकी 7120, चंदौसी 6880, चंदौली 7025, चिरगांव 7250, चौबेपुर 6600, दादरी 7550, देवरिया 6760, इटावा 6900, फैजाबाद 7015, फतेहपुर 7100, फतेहपुर सिकरी 7000, गाजीपुर 7250, हापुड 7550, हरदोई 7180, जहांगीराबाद 7200, कानपुर(ग्रेन) 6700, खुर्जा 7200, लखीमपुर 7100, ललितपुर 7050, लखनऊ 6750, मैनपुरी 6910, मथुरा 7080, मौदहा 6850, मिर्जापुर 7300, मुज्जफरनगर 7250, प्रतापगढ़ 7020, रायबरेली 7270, सहारनपुर 7380, सिरसा 7200, सीतापुर 7100, सुल्तानपुर 7000, उन्नाव 7215, वाराणसी(ग्रेन) मंडी में सरसों के भाव 7450 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल की मंडियों में सरसों के भाव

पश्चिम बंगाल की आसनसोल 6800, बांकुरा सदर 8200, बेलडांगा 6820, बिष्णुपुर (बांकुरा) 7700, बर्दवान 8000, दुर्गापुर 6750, घुसकरा (बर्दवान) 7500, इंडस(बांकुरा सदर) 8200, करीमपुर 7400, कटवा 7500, खतरा 7700, रामपुरहाट मंडी मेें 8300 रुपए प्रति क्विंटल सरसों के भाव चल रहे हैं। 

महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में सरसों के भाव 11000 रुपए चल रहा है। 

कर्नाटक की बैंगलोर मंडी सरसों के भाव 10500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।


अगर आप अपनी कृषि भूमिअन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरणदुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All