जानें किस महीने में कौन सी फसल लगाने से होगा अधिक मुनाफा

Share Product Published - 09 Dec 2021 by Tractor Junction

जानें किस महीने में कौन सी फसल लगाने से होगा अधिक मुनाफा

जानें, बेहतर उत्पादन के लिए किस माह कौनसी फसल की करें बुवाई

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है ताकि देश में खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ाया जा सके। इसी के साथ किसानों को भी चाहिए कि वे महीने के हिसाब से फसलों का चयन कर बुवाई करें ताकि प्रत्येक फसल की समय पर बुवाई का कार्य पूरा हो सके। बता दें कि समय फसलों पर बुवाई करने से ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है। जबकि देरी से बुवाई में देरी करने पर फसल उत्पादन में कमी आ जाती है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को महीनें के हिसाब से फसलों की बुवाई की जानकारी दे रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर उत्पादन के साथ ही अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके। 

Buy Used Tractor

फसलों के प्रकार और बुवाई का समय

भारत में सीजन के अनुसार फसलों को रबी, खरीफ और जायद तीन भागों में बांटा गया है। और इनकी बुवाई का समय भी अलग-अलग निर्धारित किया हुआ है और उसी के अनुसार इसकी बुवाई की जाती है। 

  1. खरीफ फसलों की बुवाई जून से जुलाई तक की जाती है।
  2. रबी फसलों की बुवाई अक्टूबर से नवंबर तक की जाती है।
  3. जायद फसलों की बुवाई फरवरी से मार्च तक की जाती है।

खरीफ सीजन की फसलें और उनकी बुवाई का सही समय

सामान्यत: खरीफ की फसलों की बुवाई जून-जुलाई में की जाती है और अक्टूबर के आसपास काटी जाती है। इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। खरीफ की प्रमुख फसलों में धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, तुअर आदि शामिल हैं। 

1.  धान (चावल) की बुवाई

  • धान की बुवाई का सही समय जून मध्य से जुलाई प्रथम सप्ताह तक का माना जाता है। लेकिन धान की बुवाई वर्षा आरंभ होते ही शुरू कर देना अच्छा रहता है। देश के कई भागों में मॉनसून आने के 10 से 12 दिन पूर्व यानि मध्य जून तक बुवाई कर दी जाती है।

2.  मक्का की बुवाई

  • मक्का की मुख्य फसल (खरीफ) के लिए बुवाई का सही समय मई-जून तक होता है। सर्दी में मक्का की बुवाई अक्टूबर अंत से नवंबर तक कर सकते है। वहीं बसंत ऋतु में मक्का की बुआई हेतु सही समय जनवरी के तीसरे सप्ताह में मध्य फरवरी तक होता है।

3.  ज्वार की बुवाई

  • उत्तर भारत में ज्वार की खेती खरीफ सीजन में की जाती है। इसकी बुवाई के लिए अप्रैल - जुलाई का महीना सबसे उपयुक्त होता है। सिंचित इलाकों में ज्वार की फसल 20 मार्च से 10 जुलाई तक बुवाई कर देनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में सिंचाई उपलब्ध नहीं है वहां मॉनसून में शुरू होते ही इसकी बुवाई कर देनी चाहिए।

4. बाजरा की बुवाई

  • बारानी क्षेत्रों में मानसून की पहली बारिश के साथ ही बाजरे की बुवाई कर देनी चाहिए। उत्तरी भारत में बाजरे की बुवाई के लिए जुलाई का प्रथम पखवाड़ा सर्वोत्तम है। ध्यान रहे 25 जुलाई के बाद बुवाई करने से 40 से 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर प्रतिदिन पैदावार में नुकसान होता है। इसलिए इसकी सही समय पर बुवाई करना ही फायदेमंद रहता है।

5.  मूंग की बुवाई

  • खरीफ मूंग की बुआई का उपयुक्त समय जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई का प्रथम सप्ताह है एवं ग्रीष्मकालीन फसल को 15 मार्च तक बोनी कर देना चाहिए। बोनी में देरी होने पर फूल आते समय तापक्रम वृद्धि के कारण फलियां कम बनती हैं अथवा बनती ही नहीं है इससे इसकी उपज प्रभावित होती है।

6.  मूंगफली की बुवाई

  • बारिश आने से पहले ही मूंगफली की बुआई कर देनी चाहिए। इसकी बुआई का 1 से 15 जून के बीच सही माना गया है। वहीं 15 जून के बाद बुआई करने से 35 किलो प्रति हैक्टेयर प्रतिदिन कम उत्पादन होने की आशंका रहती है। इसलिए बुआई तय समय पर ही करना उचित रहता है। 

7. सोयाबीन की बुवाई

  • सोयाबीन फसल के लिए बीज की बुवाई का समय 15 जून से 15 जुलाई तक माना जाता है। अगर बुवाई करने में विलंब हो रहा हो (जुलाई के प्रथम सप्ताह के बाद ) तो बोनी की बीज दर 5- 10 प्रतिशत बढ़ा देनी चाहिए।

8. उड़द की बुवाई

  • इसकी बुवाई फरवरी से अगस्त तक की जा सकती है। खरीफ मौसम में खेती करने के लिए बीज की बुवाई जून-जुलाई में करें। वहीं जायद मौसम में खेती करना चाहते हैं तो बीज की बुवाई फरवरी-मार्च में कर सकते हैं। 

9. तुअर (अरहर) की बुवाई

  • देसी अरहर की बुवाई पहली बारिश में जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में कर सकते हैं। अगर इसकी नर्सरी लगाकर बुवाई करनी है तो अप्रैल या मई में इसकी नर्सरी लगाएं और जुलाई में इसकी रोपाई करें। नर्सरी से रोपाई करने पर पैदावार में एक से डेढ़ क्विंटल तक बढ़ोतरी होती है।  

10. गन्ना की बुवाई

  • उत्तर भारत में मुख्यत: फरवरी-मार्च में गन्ने की बसंत कालीन बुवाई की जाती है। गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए सर्वोत्तम समय अक्टूबर- नवंबर है। बसंत कालीन गन्ना 15 फरवरी-मार्च में लगाना चाहिए। उत्तर भारत में गन्न की विलंब से बुवाई का अप्रैल से 16 मई तक की जा सकती है।

रबी सीजन की फसलें और उनकी बुवाई का सही समय

रबी की फसल सामान्यत: अक्टूबर-नवंबर के महिनों में बोई जाती हैं। इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान तथा पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। गेहूं, जौ,  चना, मसूर, अलसी व सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।

1.  गेहूं की बुवाई

  • कृषि विभाग के मुताबिक फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए उनका सही समय पर बोना आवश्यक है। गेहूं की फसल बोने के लिए 1 से 20 नवंबर तक श्रेष्ठ समय है। जबकि पछेती किस्मों को 25 दिसंबर तक बोया जा सकता है।

2.  जौ की बुवाई

  • जौ की बुवाई का सही समय नवंबर के प्रथम सप्ताह से आखिरी सप्ताह तक होता है। लेकिन देरी होने पर इसकी बुवाई मध्य दिसंबर तक की जा सकती है।

3. चने की बुवाई

  • असिचिंत क्षेत्रों में चने की बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में जानी चाहिए। वहीं सिंचित क्षेत्रों मे इसकी बुवाई 30 अक्टूबर तक की जा सकती है।। फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत में प्रति इकाई पौधों की उचित संख्या होना बहुत आवश्यक है।

4. मसूर की बुवाई

  • मसूर की बुवाई अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से नवंबर के प्रथम सप्ताह तक की जा सकती है। सिंचित क्षेत्रों में इसकी बुवाई मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर तक की जा सकती है। मध्य नवंबर के बाद बुवाई करने पर उपज कम मिलती है। इसलिए इसकी बुवाई उचित समय पर कर देनी चाहिए।

5. सरसों की बुवाई

  • सरसों की बारानी क्षेत्र में बुवाई 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की जाती है। जबकि  सिंचित क्षेत्रों में सरसों की बुवाई 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक की जा सकती है। 

6. अलसी की बुवाई

  • असिंचित क्षेत्रों में अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में तथा सिचिंत क्षेत्रों में नवंबर के प्रथम पखवाड़े में बुवाई करनी चाहिए। जल्दी बोनी करने पर अलसी की फसल को फली मक्खी एवं पाउडरी मिल्डयू आदि से बचाया जा सकता है।

जायद की प्रमुख फसलें और बुवाई

वर्ष की दो मुख्य फसलों के बीच में अथवा किसी मुख्य फसल के पहले अपेक्षाकृत् लघु समय में उत्पन्न की जाने वाली फसल को जायद/अंतवर्ती फसल कहते है। स्थिति के अनुसार मुख्य फसल के खराब हो जाने पर उसके स्थान पर उगाई जाने वाली फसल अथवा किसी मुख्य फसल के बीच-बीच में उगाई जाने वाली फसल को भी जायद या अंतर्वर्ती फसल कहा जाता है। इसकेे तहत कई फसलों की खेती की जाती है। जब खेत खाली पड़े हो और सिंचाई की अच्छी व्यवस्था हो वहां जायद खेती करना फायदेमंद रहता है। जायद सीजन में जायद मूंग, उड़द, सूरजमुखी, मूंगफली, मक्का, चना, हरा चारा, कपास, जूट आदि की खेती की जा सकती है। 

खरीफ व रबी की प्रमुख फसलों की बुवाई के उचित समय का फसल चार्ट

खरीफ व रबी की प्रमुख फसलों की बुवाई के उचित समय को नीचे चार्ट के माध्यम से संक्षेप इस प्रकार से समझा जा सकता है-

क्र.सं. फसल का नाम उचित समय
1.   धान (चावल)  जून मध्य से जुलाई प्रथम सप्ताह तक 
2. मक्का मई-जून तक, अक्टूबर अंत से नवंबर, जनवरी के तीसरे सप्ताह में मध्य फरवरी
3. ज्वार अप्रैल - जुलाई तक और 20 मार्च से 10 जुलाई तक
4. बाजरा जुलाई का प्रथम पखवाड़ा या 25 जुलाई तक
5. मूंग जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई का प्रथम सप्ताह या 15 मार्च तक
6. मूंगफली 1 से 15 जून तक
7. सोयाबीन 15 जून से 15 जुलाई तक
8. उड़द फरवरी से अगस्त / जून से जुलाई / फरवरी से मार्च तक
9. तुअर (अरहर) जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक
10. गन्ना  अक्टूबर- नवंबर/15 फरवरी-मार्च/ अप्रैल से 16 मई
11. गेहूं 1 से 20 नवंबर या 25 दिसंबर तक 
12. जौ नवंबर के प्रथम सप्ताह से आखिरी सप्ताह तक या मध्य दिसंबर तक
13. चने 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक
14. मसूर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से मध्य नवंबर तक 
15. सरसों 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक 
16. अलसी अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े से नवंबर के प्रथम पखवाड़े तक   
17. कपास अप्रैल का महीना  
18. सूरजमुखी फरवरी के प्रथम सप्ताह से फरवरी के मध्य तक 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back