आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर अब होगी सख्त कार्रवाई

Share Product Published - 21 Apr 2021 by Tractor Junction

आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर अब होगी सख्त कार्रवाई

जानें, प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने पर उपभोक्ता कहां करें शिकायत?

कोरोना महामारी काल के दौरान खाद्य सामग्री की जमाखोरी व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है। अब खाद्य सामग्री की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर कानून की गाज गिरेगी। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत दोषी को गिरफ्तार कर स्टॉक को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं दोषी पाए जाने पर छह माह की जेल की सजा भी हो सकती है। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


जमाखोरों के खिलाफ जरा भी ढिलाई नहीं बरती जाए

मीडिया से मिली खबरों के हवाले से कोरोना संक्रमण को लेकर कई राज्यों में कफ्र्यू और लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में खाद्य सामान की जमाखोरी की आशंका को देखते हुए उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत मंत्रालय ने सभी राज्यों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि जमाखोरों के खिलाफ जरा भी ढिलाई नहीं बरती जाए। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सभी राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों पर जमाखोरों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरतने पर जोर दिया, जिससे महामारी के चलते लगाए गए कफ्र्यू/ लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखी जा सके।

इस संबंध में आज 20 अप्रैल को राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुख्य सचिवों के साथ एक बैठक हुई। इसमें उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव निधि खरे ने देश भर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य की स्थिति की समीक्षा की। राज्य और जिला स्तर पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति, विधिक माप-विज्ञान नियंत्रक, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस के संयुक्त दल बनाए जाने का सुझाव भी दिया गया। राज्य/ संघ शासित क्षेत्र में लोगों की तरफ से हड़बड़ाहट में सामान की ज्यादा खरीद की स्थिति को संभालने के लिए प्रचार और जागरूक करने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान कहा गया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जमाखोरी और बेईमान व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


जमाखोरी व कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर होगी ये कार्रवाई

प्रशासन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कार्रवाई का अधिकार है। आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3, आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, आपूर्ति, वितरण आदि पर नियंत्रण करने और उसे जब्त करने का अधिकार देती है। कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के रखरखाव निवारण अधिनियम, 1980 की धारा 3 के तहत, समुदाय को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने में बाधा पहुंचाने से रोकने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति को अधिकतम 6 महीने की अवधि के लिए जेल भेजा जा सकता है। बता दें कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के रखरखाव निवारण अधिनियम, 1980 की देखरेख उपभोक्ता मामलों का विभाग करता है। ये दोनों अधिनियम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उन्हें बेईमान व्यापारियों व जमाखोरों द्वारा शोषण से बचाने के क्रम में लागू किए गए थे।

Tractor Junction Mobile App


जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की यहां कर सकते हैं शिकायत

प्रशासन की ओर से सभी थोक एवं खुदरा किराना दुकानदारों तथा व्यवसायियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी दुकानदार एमआरपी से अधिक कीमत पर किसी भी उपभोक्ता को सामग्री नहीं बेचे। कोई भी दुकानदार अवधि पार खाद्य सामग्री का बेचान नहीं करें, यदि कोई दुकानदार अधिक कीमत एवं अमानक श्रेणी की खाद्य सामग्री बेचता पाया जाता है तो डिब्बा बंद वस्तुएं नियम 2011, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


आवश्यक वस्तु का अधिक मूल्य वसूलने पर यहां कर सकते हैं शिकायत

यदि आप ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो अपने मामले को consumerhelpline.gov.in पर (खरीदी गई वस्तुओं की रसीद, ऑडियो/वीडियो क्लिपिंग के साथ, यदि मौजूद हो तो) भेज सकते हैं। यदि आप फोन के जरिये शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो कंज्यूमर टोल फ्री नंबर 14404 या फिर 1800-11-4000 पर फोन करके आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप एसएमएस के जरिये शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आप अपने मामले को 8130009809 नंबर पर भेजकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जैसे ही आपका एसएमएस मंत्रालय को मिलता है, वैसे ही कंज्यूमर को फोन किया जाता है और उसकी शिकायत दर्ज/सुनी की जाती है। इतना ही नहीं यदि आप चाहें तो आप अपने राज्य या राष्ट्रीय कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रीय हेल्पलाइन - +91-11-23978046, उत्तर प्रदेश-18001805145, 0522-2237515 दिल्ली - 011-22307145, 011-23831077 राजस्थान - 0141-2225624 बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य-प्रदेश - 104 छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल-प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना - 104 हरियाणा - 8558893911 महाराष्ट्र -020-26127394 चंडीगढ़ -9779558282 पश्चिम बंगाल - 1800313444222, 03323412600 आंध्र प्रदेश - 0866-2410978

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back