अरहर दाल की कीमतों में वृद्धि : 18,000 के पार पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 16 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

अरहर दाल की कीमतों में वृद्धि : 18,000 के पार पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में अरहर दाल के भाव और आगे बाजार का रूख

अरहर (तूअर) की खेती (Toor ki kheti) करने वाले किसानों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। गेहूं के बाद अब अरहर (तूअर) दाल के भाव में उछाल देखा जा रहा है। अरहर की दाल में लगातार तेजी बनी हुई है। देश की अधिकांश मंडियों में अरहर दाल के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर चल रहे हैं। ऐसे में जिन किसानों ने अरहर की खेती (Arhar Ki Kheti) की है उन्हें इस समय बेहतर लाभ मिल रहा है। अरहर दाल की कीमतें पिछले एक महीने में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गई हैं। बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी अरहर दाल की कीमतों में और उछाल आ सकता है। अभी इस समय अधिकांश मंडियों में अरहर के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर चल रहे हैं। केंद्र सरकार ने अरहर (तूअर) दाल का भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। जबकि अरहर के भाव 18,000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।

Buy Used Tractor

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट के अनुसार बीते दिन गुजरात की बिशनपुर और लैमलॉन्ग बाजार मंडी में अरहर (तूअर) दाल को सबसे ज्यादा भाव मिला। यहां अरहर (तुअर) दाल 18,000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेची गई। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश चौरी चौरा मंडी में 15,000 रुपए प्रति क्विंटल, आगरा मंडी में 14,200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से तुअर दाल बिकी। इसी प्रकार देश की अन्य मंडियों में भी अरहर दाल का भाव एमएसपी से ऊपर रहा। यदि अरहर (तुअर) दाल के औसत भाव की बात की जाए तो इसका औसतन भाव 8500 से लेकर 12,000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा जो एमएसपी से ऊपर है। बाजार जानकारों का मानना है कि इस समय अरहर (तुअर) दाल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इसके भावों में तेजी जारी रह सकती है।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं अरहर के भाव 

कमोडिटी ऑनलाइन के मंडी भाव के अनुसार देश की प्रमुख मंडियों में अरहर के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। वर्तमान बाजार दरों के अनुसार अरहर दाल का औसत मूल्य 10081.63 प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 6500 रुपए प्रति क्विंटल और उच्च बाजार भाव 11,685 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। देश की प्रमुख मंडियों में अरहर के भाव इस प्रकार से रहे-

  • गुजरात की नर्मदा (राज पीपला) मंडी में अरहर का भाव - 11,670 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की भरूच जम्बूसर मंडी में अरहर का भाव - 10,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की भरूच जंबूसर (कावी) मंडी में अरहर का भाव - 10,200 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की जामनगर मंडी में अरहर का भाव - 11175 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की राजकोट जस्दन मंडी में अरहर का भाव - 10,500 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की राजकोट धोराजी मंडी में अरहर का भाव - 11,455 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की राजकोट जेतपुर मंडी में अरहर का भाव - 11,205 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की सूरत (मांडवी) मंडी में अरहर का भाव - 9400 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुजरात की पांचमहल गोगंबा मंडी में अरहर का भाव - 10,250 रुपए प्रति क्विंटल
  • उत्तर प्रदेश की कानपुर पुखरायन मंडी में अरहर का भाव - 9360 रुपए प्रति क्विंटल
  • उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद मंडी में अरहर का भाव - 9400 रुपए प्रति क्विंटल
  • मध्यप्रदेश की शहडोल मंडी में अरहर का भाव - 9500 रुपए प्रति क्विंटल
  • मध्यप्रदेश की अलीराजपुर मंडी में अरहर का भाव - 9200 रुपए प्रति क्विटल
  • मध्यप्रदेश की डिंडोरी मंडी में अरहर का भाव - 8100 रुपए प्रति क्विंटल
  • पश्चिम बंगाल की बर्दवान (आसनसोल) मंडी में अरहर का भाव - 9250 रुपए प्रति क्विंटल।

अरहर (तुअर) दाल को लेकर आगे क्या रहेगा का रूख

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो अरहर दाल के भावों में तेजी का रूख बना रहेगा लेकिन भाव एमएसपी से कम नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दलहन में अरहर के भाव किसानों को अच्छे मिलते रहेंगे। भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर बना रहेगा। बता दें कि अनाज, दालों, तिलहन के भावों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसान अपनी अरहर बेचते समय एक बार स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी आवश्य कर लें। इसके बाद ही अपनी फसल का विक्रय करें। 

Tractor Junction Mobile App

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back