सोयाबीन और धनिया की कीमतें बढ़ी, मंडी में आईं नई सरसों

Share Product Published - 17 Feb 2021 by Tractor Junction

सोयाबीन और धनिया की कीमतें बढ़ी, मंडी में आईं नई सरसों

कृषि बाजार समाचार : जानें, प्रमुख मंडियों में विभिन्न उपजों के ताजा भाव

इन दिनों बाजार में सोयाबीन और धनिया के भावों में तेजी का रूख रहा। इससे धनिया और सोयाबीन की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। वहीं रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट आई है। इधर राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी में खेड़ली में सरसों की आवक शुरू हो गई है। किसान अपनी सरसों की नई फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। यहां क्वालिटी के आधार पर सरसों 5000 से 5800 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है। बता दें कि सरसों का सरकारी समर्थन मूल्य 2020-21 के लिए 4650 रुपए निर्धारित किया गया है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


सोयाबीन में आई तेजी, 4,850 रुपए प्रति क्विंटल हुआ भाव

मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर मजबूत हाजिर मांग के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमत 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 4,850 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 रुपये अथवा 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 1,055 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोयाबीन के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपए अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,838 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 2,16,645 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार की अधिक मांग के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई। वहीं कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली जिससे रिफाइंड सोया तेल का दाम 2.8 रुपए की गिरावट के साथ 1,145 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गया। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 2.8 रुपए यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,145 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गया।

 


धनिया कीमतों में 42 रुपए की हुई बढ़ोतरी

सोयाबीन के साथ ही बाजार में धनिया की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई हैं। इससे अब धनिया की कीमत 42 रुपए की तेजी के साथ 6,696 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 42 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,696 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 2,915 लॉट के लिए कारोबार हुआ। धनिया के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 80 रुपए अथवा 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,570 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 85 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

 

यह भी पढ़ें : गोट बैंक : कर्ज में बकरियां ले जाओ, मेमने लौटाओ


खेड़ली मंडी में पहले दिन 400 कट्टे आए, समर्थन मूल्य से काफी ऊंचे मिल रहे है दाम

नए सीजन की शुरुआत में ही राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी, खेड़ली की कृषि मंडी में नई सरसों की आवक शुरू हो गई हैं, सोमवार को मंडी में 400 कट्टों की आवक हुई। मंडी में सरसों का भाव 5000 से 5800 प्रति क्विंटल तक चल रहा है। मंडी में भाव ऊंचे होने के कारण व्यापारियों के साथ ही किसानों में भी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि सरसों का सरकारी समर्थन मूल्य 2020-21 के लिए 4650 रुपए निर्धारित किया गया है। इस तरह से देखा जाए तो खेड़ली मंडी में किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिल रहे हैं जिसको लेकर किसानों में उत्साह है।


नमी के आधार पर तय होते हैं सरसों के भाव

मंडी में आ रही नई सरसों में अभी नमी 15 से 35 प्रतिशत तक है जो कि सामान्यत: 5-7 प्रतिशत के करीब रहती है। पुरानी सरसों के भाव फिलहाल करीब 6200 से 6600 प्रति क्विंटल के बीच हैं। नई सरसों में मौजूद नमी के अनुसार भाव 5000 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल है। सोमवार को कस्बे की मंडी में नई सरसों की करीब 400 कट्टे की आवक रही। वहीं, पुरानी सरसों की आवक करीब 250 कट्टे की रही।


पिछले साल के मुकाबले इस बार नई सरसों के भाव डेढ़ से दोगुने अधिक

सरसों की किल्लत के चलते इस बार नई सरसों के भाव में किसानों को पिछले साल के मुकाबले डेढ़ से दोगुना लाभ मिल रहा है। इस दौरान सरसों लेकर आए एक किसान भनोखर निवासी खेमचंद ने मीडिया को बताया कि पिछले साल नई सरसों समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद में बेची थी। जिसका भाव उसे 4425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिला था। वहीं पिछले सीजन की शुरुआत में नमी वाली सरसों के भाव 3000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल रहे थे। सरसों के ताजा भाव पिछले साल के मुकाबले 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है, जिससे किसानों को फायदा होगा।

 

यह भी पढ़ें : कृषि यंत्रीकरण : इन 15 कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, अभी करें आवेदन


प्रमुख ऑनलाइन मंडियों में उपजों के भाव

  • राजस्थान की नोहर के मंडी: ग्वार 3702, सरसों 6030, चना 4530, मूंग 7100, मोठ 7000, अरंडी 4435, गेहूं 1750, तारामीरा 4650, बाजरी 1300, काला तिल 11100, भुरा तिल 7480, सफेद तिल 7700 रुपए क्विंटल के आसपास चल रहा है।
  • हनुमानगढ़ कृषि उपज मंडी भाव: नरमा (कॉटन) का भाव 6000 से 6215 रुपए क्विंटल का दर्ज किया गया है। वहीं रावतसर मंडी में नरमें का भाव आज 6150 रुपये क्विंटल का रहा।
  • हरियाणा की सिरसा मंडी के भाव: नरमा 6080, कपास 5725, ग्वार 3661, 1509 धान 2452, 1121 धान 3011, पीबी-1 धान 2999, 1401 धान 3151, 1718 धान 2750 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।
  • ऐलनाबाद मंडी भाव: नरमा 5990, कपास 5550-5670, ग्वार 3400-3625, कनक 1700-1721, मूंगफली 4400-4600, काला तिल 11200, तिल काला भुरा 7500-9700, 1401 धान का रेट 3181 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • आदमपुर मंडी भाव: नरमा 6029, कपास रेट 5660, ग्वार 3660 एवं सरसों 6066 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back