महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस : 47 एचपी में कृषि कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 01 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस : 47 एचपी में कृषि कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

जानें, इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

देश और दुनिया की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने किसानों की जरूरत और भारतीय जलवायु के अनुरूप खेती के लिए एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर लांन्च किए हैं। महिंद्रा की अद्भुत ट्रैक्टर श्रृंखला में भारतीय कृषि के कार्यों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस भी है जो 47 एचपी रेंज में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर है।

यह ट्रैक्टर खेत की जुताई और ढुलाई सहित कृषि के लगभग सभी काम आसानी से कर सकता है। यह ट्रैक्टर (Tractor), कल्टीवेटर (Cultivator), रोटावेटर (Rotavator), हल (Plough), प्लांटर (Planter) सहित अन्य खेती के उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। यह ट्रैक्टर गेहूं, धान व गन्ना आदि फसलों खेती में काम आने वाला एक बेहतरीन ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन से लैस है जो किसानों को अपनी ओर आकर्षिक करता है। यही कारण है कि भारत में यह ट्रैक्टर जो महिंद्रा के लोकप्रिय ट्रैक्टरों में से एक है, किसानों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी किसान है और 47 एचपी रेंज में कोई मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम में आपको महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस- 47 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन (Engine)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 4 सिलेंडर के साथ आता है। यह एक 47 एचपी ट्रैक्टर है जिसमें 2979 सीसी का शक्तिशाली इंजन है जिसकी इंजन रेटेड आरपीएम 2000 आरपीएम है। इसमें 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप विद प्री क्लीनर, एयर फिल्टर आता है जो बाहरी धूल के कणों को इंजन में जमने नहीं देता है। इसकी पीटीओ पावर 42 एचपी है। यह ट्रैक्टर 42 एचपी क्षमता के कृषि यंत्रों व उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। इसमें इन लाइन ईंधन पंप है। इसका टॉर्क 192 एमएम है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में कॉन्स्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन आता है। इसमें सिंगल या डयूल क्लच का विकल्प आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 3.1 से 31.3 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 4.3 से 12.5 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक व स्टीयरिंग (Brakes and steering)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। इसमें मैकेनिकल और पावर स्टीयरिंग का विकल्प देखने को मिलता है। इस ट्रैक्टर की पॉवर टेकऑफ 6 स्प्लाइन और आरपीएम 540@ 1890 है।

हाइड्रोलिक (Hydraulic)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता काफी अच्छी है। यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1890 किलोग्राम है और इसका व्हील बेस 1960 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 65 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।

पहिये और टायर (wheels and tires)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर एक 2WD ट्रैक्टर है जिसके सामने के टायर 6.00X16 और इसका पिछला टायर 14.9X28 साइज का है।

कीमत (Price)

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस 47 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 6.90 से 7.27 लाख* रुपए है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। वहीं महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस  47 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों में वहां लगने वाले आटीओ शुल्क, टोल टैक्स आदि के कारण अलग-अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर के साथ हुक, ड्रॉबार, बंपर जैसे समान आते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस : 47 एचपी ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन

सिलेंडरों की संख्या 4
एचपी पावर 47 एचपी
पीटीओ पावर 42 एचपी
इंजन 2979 सीसी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
ब्रेक ऑयल इम्मरसेड ब्रेक
ट्रांसमिशन कॉन्स्टेंट मेश
फ्यूल टैंक 65 लीटर
लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलोग्राम
वारंटी 6 साल
कीमत 6.90 से 7.27 लाख* रुपए तक (एक्स शोरूम कीमत)

कहां से करें ट्रैक्टर की खरीद

यदि आप महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस 47 एचपी ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय संस्थान है जहां से बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन हम से जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको उपलब्ध कराते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अन्य लोकप्रिय ट्रैक्टर की कीमत की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back