पाकिस्तान से आए टिड्डी दल से कई राज्यों में तबाही

Share Product Published - 27 May 2020 by Tractor Junction

पाकिस्तान से आए टिड्डी दल से कई राज्यों में तबाही

संभावित खतरे को देखते हुए कृषि विभाग ने किया सतर्क

राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डी दल के अब हरियाणा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। संभावना है कि यह टिड्डी दल राजस्थान के बीकानेर, झुंझुनूं, नागौर, सीकर होते हुए हरियाणा राज्य के बार्डर पर लगते भिवानी, सिरसा, महेंद्रगढ़, हिसार पहुंच सकता है। राज्य की तरफ से टिड्डी दल के बढ़ते खतरे की संभावना को देखते हुए यहां कृषि विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग टिड्डी दल की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि टिड्डी दल हरियाणा पहुंचता है तो उसे वहीं छिडक़ाव कर मार गिराया जाएगा।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

कैसे पाकिस्तान से यहां आया टिड्डी दल

टिड्डियों ने शुरू में पाकिस्तान से राजस्थान में प्रवेश किया तथा राजस्थान से टिड्डियों के झुंड मध्य प्रदेश के करीब दस से बारह जिलों में नुकसान पहुंचाते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए हैं। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों को प्रशासन ने अलर्ट पर रखा गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे क्षेत्रों में टिड्डियों के हमले के खतरे को देखते हुए, स्थानीय अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और ट्रैक्टर में लगे स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और फायर ब्रिगेड को कीटनाशकों के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है।

 

https://i.imgur.com/BuuGqs5.jpg

 

2.5 से 3 किमी लंबा है टिड्डी दल

जानकारी केे अनुसार टिड्डियों का लगभग 2.5 किमी से 3 किमी लंबा है। जिसने पहले राजस्थान राज्य में प्रवेश किया। एक अन्य झुंड राजस्थान के करौली में सक्रिय था, इसके बाद झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया और उनके आसपास के जिलों जैसे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अभी तक करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों की फसल को नुकसान की आशंका है हालांकि कुल हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

 

टिड्डी दल रात में करता है हमला

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा की दिशा में उडऩे वाला टिड्डी का दल रात में हमला करता है। एक टिड्डी दल आठ से दस घंटे में करीब सौ किमी का सफर करता है। एक बार भोजन के बाद जब सौ किमी उड़ता है और फिर भूख लगते ही वहां के क्षेत्र में पडऩे वाली फसल को चट कर जाता है। बताया गया है कि टिड्डी दल रात में पेड़ और फसलों पर ही बैठता है और फिर सूर्य की पहली किरण निकलते ही फिर उड़ान भरता है।

 

किसानों को उपाय अपनाने की सलाह

कृषि विभाग द्वारा किसानों को निर्देश दिए गए हैं कि टिड्डियों को देखते ही जोर-जोर से शोर मचाएं, खाली टिन के डिब्बे, थाली व ताली बजाने के साथ खेतों में धुंआ करें। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा भी दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके बाद भी यह लगातार आगे बढ़ते जा रहे है।

 

गूगल और जीपीएस से किया जा रहा है टिड्डी दल की लोकेशन को कवर

टिड्डी दल की लोकेशन को कवर करने के लिए कृषि विभाग उन्नाव के वैज्ञानिक गूगल व जीपीएस का सहारा ले रहे है। इससे उनकी लोकेशन का पता लगा कर उसी के अनुरूप छिडक़ाव कार्य कर उनको खत्म करने का प्रयास किया जा सके वहीं अन्य जगह पर पहुंचने की स्थिति में पहले से लोगों को सतर्क किया जा सके।

 

 

पहली बार रिहायशी इलाके में पहुंची टिड्डियां

राजस्थान में टिड्डियों ने जमकर उत्पात मचाया। यह खेतों के साथ ही रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गई। इन्हें राजस्थान के जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में बड़ी चौपड़ के अलावा मुरलीपुरा, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में देखा गया। यह पहली बार है कि टिड्डियों ने रिहायशी इलाकों में प्रवेश किया है। इससे यहां रहने वाले लोग काफी परेशान दिखाई दिए।

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।
 

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back