देश में बन रहे है मौसमी सिस्टम से अच्छी बारिश होने की संभावना

Share Product Published - 30 Jul 2020 by Tractor Junction

देश में बन रहे है मौसमी सिस्टम से अच्छी बारिश होने की संभावना

मानसून हुआ मेहरबान, दिल्ली एनसीआर में गरजे बादल, हुई झमाझम बारिश

 देश में अब पूरी तरह मानसून की सक्रियता दिखाई दे रही है। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास मौसम में परिवर्तन हुआ और अच्छी  बारिश हुई। वैसे तो यहां बादलों की आवाजाही सुबह से बनी हुई  थी लेकिन दोपहर बाद बादल सक्रिय हुए और बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

मौसम विभाग  ( एमआईडी ) ने एडवाइजरी में कहा कि भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों और सडक़ों पर पानी जमा हो सकता है, इससे यातायात बाधित होने, जल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा समय में मानसून हिमालय के निचले इलाकों के करीब है। गुरुवार तक यह दिल्ली-एनसीआर के करीब रहेगा। इस दौरान, अरब सागर से दक्षिण और बंगाल की खाड़ी से पूर्व की ओर हवाएं चलेंगी, जो हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राजस्थान पहुंचेंगी। इस वजह से इन क्षेत्रों में भारी से लेकर मूसलाधार बारिश तक होगी। 

इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं इससे देश के कई राज्यों में भारी तो कही मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। इसमें अगले 24 घंटों के दौरान केरल और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण गोवा और दक्षिणी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है। 

 

 

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

  • मॉनसून की अक्षीय रेखा पश्चिम से लेकर पूरब तक हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुंच गई है। इसके जल्द ही दक्षिण में आने की संभावना है।
  • उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा बनी है।
  • बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे उत्तरी बांग्लादेश पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

 

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, कोंकण गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, ओडिशा और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम मॉनसून वर्षा के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली। इधर बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। उधर दक्षिणी राजस्थान के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली।

 

अगले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान केरल और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। इधर बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण गोवा और दक्षिणी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उधर तमिलनाडु, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम संभव है।

 

यूपी में इन जगहों पर बारिश की संभावना

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र में राज्य के कई जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, इटावा, औरेया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज तथा इनके आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है।


सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back