user profile

New User

Connect with Tractor Junction

देश में बन रहे मौसमी सिस्टम से कई राज्यों में बारिश की संभावना

Published - 29 Aug 2020

राजस्थान, महाराष्ट्र और बंगाल में हो सकती है मध्यम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंतिम दिनों में राजस्थानी सहित एनसीआर क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगस्त महीने के शेष रहे दो दिन यानि 30 व 31 को बारिश हो सकती है। इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेंट के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार बने हुए है। वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल, सिक्किम, मेघायल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तथा दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश हुई थी। इससे राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश में बारिश की वजह से सडक़ें जलमग्न हो गईं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


देश भर में बने मौसमी सिस्टम

  •  गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर पहुंच गया है। इसके साथ में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 7.6 किमी पर बना हुआ है। 
  • दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।  
  • मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, नारनौल, शिवपुरी, हजारीबाग, मिदनापुर और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है।
  • एक ट्रफ रेखा उत्तरी तटीय तमिलनाडु से कोमोरिन क्षेत्र तक विस्तृत है। हालांकि यह बहुत सशक्त नहीं है।

 

 

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

  • पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय भागों में भारी से अति भारी मॉनसून वर्षा दर्ज की गई है।
  • तटीय कर्नाटक, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
  • पंजाब, दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार के पूर्वी हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।


अगले 24 घंटों में कहां कैसा रहेगा मौसम

  • अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी और मध्य भागों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
  • दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण गोवा, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। 
  • पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
  •  दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
     

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Certified Used Tractors

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All