एस्कॉर्ट्स की बिक्री में 11. 7 प्रतिशत की गिरावट, 94 हजार 228 ट्रैक्टर बेचे

Share Product Published - 01 Apr 2022 by Tractor Junction

एस्कॉर्ट्स की बिक्री में 11. 7 प्रतिशत की गिरावट, 94 हजार 228 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की घरेलू बाजार में भागीदारी घटी, निर्यात में वृद्धि

ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए वित्त वर्ष 2021-22 ज्यादा आशाजनक नहीं रहा है। पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में कई ट्रैक्टर कंपनियों ने कम ट्रैक्टर बेचे हैं। वार्षिक और मासिक आधार पर ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने वित्त वर्ष 21-22 में 11.7 फीसदी कम ट्रैक्टर बेचे हैं। लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि निर्यात बाजार में ट्रैक्टरों की वृद्धि आशाजनक रही। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की सेल्स रिपोर्ट वित्तवर्ष 2022 और मार्च 2022 की जानकारी दी जा रही है।

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने वित्तवर्ष 22 में बेचे 94 हजार 228 ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने वित्तवर्ष 22 में 11.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94 हजार 228 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबकि पिछले वित्त वर्ष 21 में 1,06,741 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने घरेलू बाजार में गिरावट और निर्यात बाजार में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 87,043 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष में 1,01,848 यूनिट बेची थी। इस प्रकार 14.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कंपनी ने निर्यात बाजार में 46.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7185 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वित्त वर्ष में 4893 यूनिट बेची गई थी।

Particulars FY (22)
  FY22 FY21 % Change
Domestic 87,043 1,01,848 -14.5%
Export 7185 4893 46.8%
Total 94,228 1,06,741 -11.7%


एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने मार्च 2022 में बेचे 10,074 ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी पिछले कुछ महीनों से घरेलू बाजार में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने मार्च 2022 में 10,074 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल मार्च 2021 में कंपनी ने 12 हजार 337 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार साल-दर-साल आधार पर ट्रैक्टरों की बिक्री 18. 3 प्रतिशत कम हुई है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 9483 यूनिट बेची है जबकि पिछले साल इसी माह में 11 हजार 730 ट्रैक्टर बेचे गए थे। इस प्रकार 19.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कंपनी ने निर्यात बाजार में 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 591 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 607 ट्रैक्टर बेचे गए थे।

Particulars March
  FY22 FY21 % Change
Domestic 9483 11730 -19.2%
Export 591 607 -2.6%
Total 10074 12,337 -18.3%

आखिरी तिमाही में परिणाम आशाजनक नहीं

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के लिए वित्तवर्ष 22 की आखिरी तिमाही के बिक्री आंकड़े आशाजनक नहीं रहे। कंपनी ने जनवरी से मार्च 22 तक घरेलू और निर्यात बाजार में 32.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21 हजार 895 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले वित्तवर्ष की आखिरी तिमाही में 32 हजार 588 ट्रैक्टर बेचे गए थे।

Particulars Q4 (January - March)
  FY22 FY21 % Change
Domestic 20,272 30,930 -34.5%
Export 1623 1658 -2.1%
Total 21,895 32,588 -32.8%

एस्कॉर्ट्स को भविष्य में ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि की उम्मीद

मार्च 2022 के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में गिरावट के बावजूद एस्कॉर्ट्स को भविष्य में बेहतर बिक्री की उम्मीद है। एस्कॉर्ट्स ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इस साल रबी फसल की बंपर पैदावार, जलाशयों का अच्छा स्तर, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र के लिए केंद्रीय बजट आवंटन में वृद्धि और सामान्य मानसून के शुरुआती संकेत भविष्य में ट्रैक्टर उद्योग के लिए सकारात्मक गति प्रदान करेंगे। हालांकि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है।

एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बारे में

आपको बता दें कि एस्कॉर्ट्स ग्रुप भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी है जो करीब सात दशक से कृषि-मशीनरी, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग उपकरण और रेलवे उपकरण के क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी उत्कृष्ट इंजीनियरिंग, उत्पादों में नवाचार, बाजार से संबंधित प्रौद्योगिकियों के विकास और अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के फायदे के लिए उच्चतम लागत क्षमता के लिए प्रतिबद्ध है।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back