भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, मेक इन इंडिया को भी मिलेगा बढ़ावा

Share Product Published - 09 Feb 2022 by Tractor Junction

भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, मेक इन इंडिया को भी मिलेगा बढ़ावा

भारतीय कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी 4 हजार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का करेगी निर्यात

भारतीय ट्रैक्टर उद्योग विश्व में सबसे बड़े उद्योगों में शुमार होकर कई देशों में ट्रैक्टरों का निर्यात कर रहा है। भारतीय ट्रैक्टर कंपनियां अमेरिका, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड और श्रीलंका सहित कई देशों में ट्रैक्टर निर्यात कर रही है। अब ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए एक और नई खबर आई है। देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी तीन साल के अंदर 4 हजार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का निर्यात मेक्सिको को करेगी। भारतीय कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मेक्सिको की कंपनी ग्रुपो मार्वेलसा के साथ अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए समझौता किया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के निर्यात संबंधी समझौते की जानकारी दी गई है। तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

मैक्सिकन बाजार में 3 साल में 4 हजार ई-ट्रैक्टर बेचे जाएंगे

भारतीय कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मेक्सिको की कंपनी ग्रुपो मार्वेलसा के बीच हुए समझौते के अनुसार मैक्सिकन बाजार में 3 साल के अंदर 4 हजार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचने का लक्ष्य रखा गया है। समझौते के अनुसार सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी कंपनी भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को मेक्सिको में निर्यात करेगी। इस डील से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में मेक इन इंडिया के उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। वहीं उत्तरी अमेरिका के बाजारों के लिए भी दरवाजे खुलेंगे।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की यह डील मेक इन इंडिया विजन की बड़ी उपलब्धि

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर निर्यात की इस डील को मेक इन इंडिया विजन की बड़ी उपलब्धियों में गिना जा रहा है। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया विजन को बढ़ावा देते हुए हैदराबाद की यह फर्म इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्यात करेगी। भारत में कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। देशभर में हाईवे व अन्य मार्गों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल पर दूसरे देशों की निर्भरता को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अपनाकर किसान भी खेती की लागत को कम कर सकता है। विदेशों में इलेक्ट्रिक टै्रक्टरों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। 

देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होगा दूसरे देश में निर्यात

सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है। यह पहला मौका होगा जब देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसी दूसरे देश में निर्यात किया जाएगा। सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ दुरैराजन ने इस समझौते को लेकर बताया कि कंपनी को गु्रपो मार्वेलसा के साथ बेहतरीन स्ट्रैटेजिक और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग का अवसर मिला है। कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का उत्पादन करने और स्थानीय बाजार में विक्रय के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका के बाजार में ई-ट्रैक्टर के लिए अवसर ढूंढ़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खासतौर पर कृषि, एयरपोर्ट जीएसई और माल वाहक क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं और बेहद पंसद आ रहे हैं। 

मार्च 2020 में लांच हुआ था ई-ट्रैक्टर, अब तक 1800 यूनिट की बुकिंग मिली

हैदराबाद की कंपनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने मार्च 2020 में ई-ट्रैक्टर का अनावरण किया था। कंपनी के ई-ट्रैक्टर को अब तक भारतीय बाजार में 1800 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दें कि सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने सिंगापुर स्थित एंजेल निवेशक के इनवेस्टमेंट से मई 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था। अब कंपनी मैक्सिकन कंपनी के सहयोग से अगले 3 वर्षों में 4000 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचेगी। मेक्सिको में उनके पास एक विशाल नेटवर्क है जिसमें 2500 डीलरशिप, 800 अधिकृत सर्विस सेंटर और 35 व्हीकल यूनिट शामिल है। 

सेलेस्टियल इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के खास फीचर्स

  • इस ट्रैक्टर को भारतीय खेत और किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
  • यह ट्रैक्टर एक बार चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक चल सकता है। 
  • ट्रैक्टर की तकनीक सहित सभी कलपुर्जे और बैटरी पूरी तरह भारत में विकसित की गई है।
  • इस ट्रैक्टर में ऐसी बैटरी लगाई गई है जिसे आसानी से निकाला जा सकता है। 
  • इसमें रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिससे ब्रेक लगाने पर इसकी बैटरी चार्ज होती है। 
  • ट्रैक्टर को 16 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। 
  • इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 150 Ah लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो 4.4 kW के इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा प्रदान करता है। 
  • इस ट्रैक्टर का इलेक्ट्रिक मोटर 18 बीएचपी पॉवर और 53 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।
  • यह ट्रैक्टर 1.2 टन का भार खींच सकता है।
  • फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं।

एस्कॉर्ट्स ने 2017 में पेश किया था इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का प्रोटोटाइप 

सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी के इस प्रोटोटाइप ट्रैक्टर से पहले एस्कॉर्ट्स 2017 में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का प्रोटोटाइप पेश कर चुकी है। लेकिन देश में इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं किया गया है। वहीं सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी इस ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अगले तीन साल में 8 हजार यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates-
 https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back