पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश-अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, बस बरती जाएगी सख्ती

Share Product Published - 21 Apr 2021 by Tractor Junction

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश-अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, बस बरती जाएगी सख्ती

कोरोना : राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में करें इस्तेमाल

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संदेश में कहा कि अब सभी राज्यों को लॉकडाउन लगाने से बचना होगा और सख्ती बरतनी होगी। आज हम उस स्थिति में है कि हमारे पास कोरोना से लडऩे के लिए पर्याप्त संसाधन है। हमारे पास पूरी व्यवस्था है और हम इन संसाधनों का उपयोग करके कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल करने में सफल भी हुए हैं। जब पहली बार कोरोना आया था तब लॉकडाउन लगाना हमारी मजबूरी थी, क्योंकि जब हम ये नहीं जानते थे कि हम क्या करें। हमारे पास न तो कोरोना से लड़ने के लिए संसाधन थे और न ही कोई तैयारी। लेकिन अब हमारे पास कोरोना की जंग को जीतने के लिए पूरी तैयारी है। ऐसे में लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि लोगों की आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई भी। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


पीएम मोदी ने यह साफ कहा-लॉकडाउन अंतिम विकल्प

राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संदेश में पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देने की भी अपील की है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमने धैर्य और अनुशासन के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हमें अपना धैर्य नहीं खोना है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम सभी मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई फिर जीतेंगे।


प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को दिलाया भरोसा, चलता रहेगा रोजगार

एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने आने वाले श्रमिकों व मजदूरों को पीएम ने कहा कि आप जहां है वहीं रहें। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसी की नौकरी नहीं जाने दी जाएगी। कारोबार भी चलते रहेंगे और महामारी पर नियंत्रण पाने के उपाय भी।


अब 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी लगेगी वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक मई के बाद 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह ही वैक्सीन मुफ्त लगती रहेगी। उन्होंने कहा कि दवाओं के साथ ही वैक्सीन का उत्पादन भी बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा को घटाकर 25 साल की जाए तथा अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए। वहीं उन्होंने कहा था कि उम्र की बजाय जरूरत के हिसाब से टीकाकरण का विस्तार किया जाए और राज्यों में संक्रमण की स्थिति के मुताबिक टीके उपलब्ध कराएं जाएं।


पीएम के संदेश पर कांग्रेस ने कहा- जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं मोदी

मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से राष्ट्र के नाम दिए गए पीएम मोदी के संदेश पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया और सारी जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज रात 8.45 बजे के ज्ञान का सार -मेरे बस का कुछ नहीं, यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें। वहीं कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन फिर से खोखली बात ही रहा। देश अप्रत्याशित और गंभीर संकट का सामना कर रहा है। इतने लोगों की मौत हो रही है कि श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि वह यह बताएंगे कि उनकी सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने, ऑक्सीजन की आपूर्ति और जरूरी दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए क्या किया है। बहरहाल, उन्होंने अपनी सारी जिम्मेदारियों से पीछे हटने और भारत को बचाने का दायित्व गैर सरकारी संगठनों, युवाओं और बाल मित्रों को सौंपने का चुनाव किया।’माकन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राज्यों से लॉकडाउन नहीं लगाने की सलाह देते हुए अपनी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दी।


कोरोना महामारी को लेकर देश की वर्तमान स्थिति

देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढऩे लगा है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 नए केस सामने आए हैं और 2 हजार 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है, जिसमें से 182,553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय देश में एक्टिव केस की संख्या 21,57,538 है और अब तक 1,32,76,039 लोग रिकवर कर चुके हैं।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back