IOTECH | Tractorjunction

अब 21 जून से सबको मुफ्त लगेगी कोरोना की वैक्सीन, केंद्र सरकार उठाएगी पूरा खर्चा

Share Product Published - 08 Jun 2021 by Tractor Junction

अब 21 जून से सबको मुफ्त लगेगी कोरोना की वैक्सीन, केंद्र सरकार उठाएगी पूरा खर्चा

प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीनाइजेशन की रहेगी व्यवस्था, सिर्फ सर्विस चार्ज होगा देना

कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक सुकून भरी खबर आई है। अब 21 जून से सभी देशवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की घोषणा पीएम मोदी की ओर से की गई है। यह ऐलान उस समय किया गया जब अधिकांश राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन का खर्चा उठाने का आग्रह किया था। इस पर केंद्र सरकार ने प्रतिक्रिया दी और देश के सभी लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त में लगाए जाने का ऐलान कर दिया। बीते दिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ा ऐलान देश के नाम अपने संबोधन में किया। उन्होंने कहा कि 21 जून से सबको मुफ्त टीका लगेगा, इसलिए केंद्र सरकार राज्यों को वैक्सीन देगी। इसके साथ ही देश के 80 करोड़ गरीबों को दीवाली तक मुफ्त अनाज दिया जाएगा। अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री टीका लगाया जाएगा। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


राज्यों की मांग पर केंद्र सरकार ने फ्री की वैक्सीन

केंद्र सरकार ने राज्यों को 25 फीसदी वैक्सीन की जिम्मेदारी दी थी जिसका खर्चा राज्य सरकारों को ही उठाना था। लेकिन सभी राज्यों ने राज्य बजट में भार बढ़ने की  बात कहकर केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीन की मांग की थी। इस पर केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यों की बात को मानते हुए इस 25 फीसदी वैक्सीन की जिम्मेदारी भी खुद अपने ऊपर ले ली। अब सभी को फ्री वैक्सीन का लाभ मिल सकेगा। 


दो हफ्तों में लागू होगी ये व्यवस्था

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि देशवासियों को तकलीफ न हो। सुचारु रूप से उनका वैक्सीनेशन हो। इसके लिए 16 जनवरी से अप्रैल अंत वाली व्यवस्था को फिर लागू किया जाए। आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेगी। 


राज्यों को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। भारत सरकार सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी, चाहे वे गरीब हो, निम्न मध्यम वर्ग के हो या फिर उच्च वर्ग के। भारत सरकार के अभियान में सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।


प्राइवेट हॉस्पिटल ही ले सकेंगे 150 रुपए सर्विस चार्ज

प्राइवेट अस्पताल देश में बन रही वैक्सीन में 25 प्रतिशत वैक्सीन ले सकेंगे। प्राइवेट अस्पताल एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। जो व्यक्ति मुफ्त वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते, प्राइवेट अस्पताल में लगवाना चाहते हैं। वे 150 रुपए का सर्विस चार्ज देकर वैक्सीन लगावा सकते हैं। इसकी निगरानी का काम राज्य सरकारों के पास रहेगा। 


बच्चों के लिए दो वैक्सीन पर चल रहा है ट्रायल

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर जानकारी दी कि देश में 7 कंपनियां अलग-अलग वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रही हैं, ट्रायल कर रही हैं, दूसरे देशों से भी इस प्रक्रिया को तेज करने का प्रयास किया गया है। कुछ एक्सपर्ट ने बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की है। इस दिशा में भी दो वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है। देश में नेजल वैक्सीन पर भी रिसर्च जारी है। देश में अगर निकट भविष्य में इस वैक्सीन में सफलता मिलती है तो वैक्सीन अभियान में और ज्यादा तेजी आएगी। 


ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर हुआ काम

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई के महीने में ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई। भारत में कभी भी इतनी मात्रा में इतनी ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं की गई। इस जरूरत को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया। सरकार के सभी तंत्र लगे। ऑक्सीजन रेल, एयरफोर्स, नौसेना को लगाया गया। लिक्विड ऑक्सीजन के प्रोडक्शन में 10 गुना ज्यादा बढ़ोतरी बहुत कम समय में हो गई। दुनिया के हर कोने से जो उपलब्ध हो सकता था, उसे लाया गया। जरूरी दवाओं के प्रोडक्शन को कई गुना बढ़ाया गया। विदेशों में जहां भी दवाइयां उपलब्ध हों, वहां से उन्हें लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई। 


कोरोना संक्रमण की लड़ाई में वैक्सीन ही सुरक्षा कवच

कोरोना जैसे अदृश्य और रूप बदलने वाले दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार कोविड प्रोटोकॉल है। वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह लड़ाई में वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है। हमने वैक्सीनाइजेशन को गति प्रदान करने के लिए मिशन इंद्रधनुष को लॉन्च किया है। हमने तय किया कि इस मिशन के माध्यम से युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा और देश में जिसको भी वैक्सीनेशन की जरूरत है। उसे वैक्सीन देने का प्रयास होगा। हमने मिशन मोड में काम किया। आगे बढ़ रहे थे कि कोरोना ने घेर लिया हमने 5-7 साल में ही वैक्सीनेशन कवरेज 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत तक पहुंचा दिया। हमने वैक्सीनेशन की स्पीड और दायरा दोनों बढ़ा दिया। 


नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों टीकाकरण के अलावा आज एक और बड़े फैसले से अवगत कराना चाहता हूं। पिछले साल जब लॉकडाउन लगाना पड़ा तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक मुफ्त राशन दिया गया। दूसरी वेव के कारण मई और जून के लिए भी ये योजना बढ़ाई गई। आज सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनी है। नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा। मेरे किसी भी गरीब भाई-बहन को, उसके परिवार को भूखा नहीं सोना पड़ेगा।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back