कोरोना लॉकडाउन का दिखा असर, कम हुई कोरोना की रफ्तार

Share Product Published - 12 May 2021 by Tractor Junction

कोरोना लॉकडाउन का दिखा असर, कम हुई कोरोना की रफ्तार

जानें, किस राज्य में कितनी कम हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण देश के अधिकांश राज्यों में  कर्फयू या लॉकडाउन लगा हुआ है। जिन राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया उन राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली है। कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले और मौतों का आंकड़ा कम हुआ है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में मंगलवार को गिरावट आई और एक दिन में कोविड-19 के 3.29 लाख मामले सामने आए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 2,29,92,517 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढक़र 2,49,992 हो गई। दो महीने तक उपचाराधीन मामलों में लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज है। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण मामलों में आई कमी

देश के महाराष्ट्र राज्य जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित रहा। इसमें सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई। वहीं झारखंड में मौतों का आंकड़ा कम हुआ है तो उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन राज्यों में सख्ती से लॉकडाउन की पालना के चलते मामलों में गिरावट देखने को मिली है।


महाराष्ट्र : एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले

महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 76,398 तक पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।  


झारखंड: कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के रिकार्ड एक-तिहाई की कमी

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चैबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई। संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आई और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई जबकि रविवार को इस वायरस से कुल 141 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गई। इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच कम की गई। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 4169 लोग संक्रमित हुए जबकि रविवार को कोरोना से राज्य में कुल 6112 लोग संक्रमित हुए थे। इस प्रकार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में रविवार की तुलना में 31.78 प्रतिशत लोग कम संक्रमित हुए।


उत्तर प्रदेश (यूपी) : कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों और नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को कोविड-19 संक्रमण से 278 संक्रमितों की मौत हुई है और 21,331 नए मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 278 संक्रमितों की मौत हो गई है और 21,331 नये संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण के प्रारंभ से अब तक कुल 15,742 लोगों की मौत हो गई है और 15,24,767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है और पिछले 24 घंटे में 1,274 नये संक्रमित पाए गए और 26 मरीजों की मौत हुई है। 


दिल्ली में पॉजीविटी रेट गिरावट

पिछले कई दिनों से नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जो मंगलवार को भी जारी रही। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को 12,651 नए केस सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 19.1 प्रतिशत रहा। जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पीक धीरे-धीरे नीचे जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार घट रही है। रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में भी गिरावट आई है। जो मामले तेजी से बढ़ रहे थे, अब वो कम होने शुरू हुए हैं। 


मध्य प्रदेश : कम हो रही है राज्य में पॉजिटिविटी दर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर अब लगातार कम हो रही है। यह दर 25 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई थी, अब यह घटकर 16 प्रतिशत के नीचे आ गई है। 


कोरोना संक्रमण से प्रभावित अन्य राज्यों की स्थिति

छत्तीसगढ़ : पिछले 24 घंटों के दौरान 11,867 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढक़र 8,63,343 हो गई है। राज्य में सोमवार को 281 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 12,376 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस के 172 मरीजों की मौत हुई है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,63,343 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 7,27,497 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1,25,104 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 10,742 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,50,097 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2836 लोगों की मौत हुई है।


बिहार : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 75 और व्यक्यिों की मौत हो गई। इसके बाद मरने वालों की संख्या सोमवार को 3357 हो गई तथा इस महामारी के 10174 नए मामले सामने आए। अब तक बिहार में इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 601650 पहुंच गई है। उनमें से 493189 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 15800 मरीज भी शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100112 सैम्पल की जांच की गयी जबकि अब तक प्रदेश में 27411255 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 105103 मरीज उपचाररत हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 81.97 प्रतिशत है।


गुजरात : गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,592 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 6,92,604 हो गई। वहीं, इसी अवधि में 117 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 8,511 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, गुजरात में रविवार को 14,931 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,47,935 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,36,158 है, जिनमें से 792 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,37,49,335 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं। गुजरात में सोमवार को 2,07,700 लोगों को टीका लगाया गया।


तमिलनाडु : तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 28,978 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढक़र 14,09,237 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतक संख्या 15,880 तक पहुंच गई। अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दिन में 20,904 मरीज बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक तमिलनाडु में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढक़र 12,40,968 हो गई जबकि 1,52,389 रोगियों का उपचार चल रहा है।


कर्नाटक : कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढक़र 19,372 हो गई। इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढक़र 13,83,285 हो गई। कर्नाटक में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,71,006 है।


राजस्थान : राजस्थान पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,487 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 160 लोगों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले अब 7,73,194 हैं।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back