user profile

New User

Connect with Tractor Junction

कोरोना : थम नहीं रहा कोरोना का कहर, हालत हुए बेकाबू, 1,84,372  नए मामले

Published - 14 Apr 2021

कोरोना वायरस : जानें, देश के प्रमुख राज्यों का हाल जहां संक्रमण रफ्तार सबसे ज्यादा?

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन कोविड-19 वायरस पहले से ज्यादा ताकतवर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,84,372  नए मामले सामने आए हैं और 1027 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं। ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले है। इससे कोरोना महामारी प्रकोप का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पहली लहर की अपेक्षा अब कई गुना तेजी से लोगों को अपने आगोश में ले रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में स्थिति बेकाबू और नियंत्रण के बाहर हो चुकी है। यहां कोरोना से निपटने के सारे प्रयास फेल होते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली में भी महामारी ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। यहां भी हर दिन कोरोना से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढऩे लगा है। इतना ही नहीं राजस्थान में कोविड-19 वासरस की रफ्तार पहले से दुगुनी हो गई है। राजस्थानी जयपुर में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जोधपुर हाल भी बेहाल है। यहां हर दो मिनट में एक कोरोना से संक्रमित का मामला सामने आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,84,372  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है तथा इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,72,085 तक पहुंच चुका है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है।  

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

महाराष्ट्र सबसे टॉप पर, 60 हजार से अधिक नए मामले 

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप से सबसे अधिक प्रभातिव राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि 281 और मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 60,212 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 35 लाख के पार 35,19,208 पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 31,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढक़र 28,66,097 हो गई है तथा सबसे अधिक 281 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,526 तक पहुंच गया है। 

 

केरल:  52000 के पार पहुंचा आंकड़ा, 20 की मौत

केरल में कोविड-19 से संक्रमित 7,515 नए मामले सामने आए हैं। इससे अब संक्रमितों की कुल संख्या 11,80,398 हो गई। इसी अवधि में 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 4,815 पहुंची गई है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4,535 और बढक़र 52,128 पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।

 

उत्तर प्रदेश : 18021 नए मामले, मुख्यमंत्री योगी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति खराब होती जा रही है। वायरस ने यहां पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,517 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी।

 

कर्नाटक:  8778 नए मामले, 67 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,778 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 78 से ज्यादा हो गई है। नए संक्रमित मरीजों को जोड़ दें  तो अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 10.83 लाख से ऊपर है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,83,647 हो गई है। इस दौरान 6,079 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढक़र 9,92,003 हो गई है। इसी अवधि में 67 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,008 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में सक्रिय मामले 2,632 और बढ़ कर अब 78,617 पहुंच गए हैं। 

 

छत्तीसगढ़ :  24 घंटे में 15121 नए मामले, 156 की मौत

छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 24 घंटे में 15121 नए मामले सामने आए हैं और 156 की मौत हो गई है। इसके साथ ही इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 109139 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 151212 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 4168 रायपुर के हैं। नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर हैं। इस दौरान 156 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। सर्वाधिक 53 मौतें रायपुर में हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 5187 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

गुजरात :  एक दिन में सर्वाधिक 6690 नए मामले, 67 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 6690 नए मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक है। वहीं इस अवधि में 67 और की मौत हुई है। यहां पिछले छह दिनों से सक्रिय मामलों में प्रतिदिन करीब दो हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं। राज्य के अहमदाबाद और सूरत शहर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद 23 लोग और सूरत में 25 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक राज्य में कुल 4922 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 56 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं। कोविड-19 वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए यहां की राज्य सरकार ने किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है। 

 

मध्यप्रदेश :  8998 नए कोरोना मरीज मिले, 40 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में 8998 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 40 लोगों की मौत हो कई है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 38,651 से बढक़र 43, 539 पहुंच गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से प्रदेश में कुल 4261 लोगों की मौत हुई है। राज्य के इंदौर में आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस जिले में आज 1552 लोग कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी 1456 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस महामारी ने अब तक प्रदेश में 3,53,632 लोगों को अपनी चपेट ले लिया है। 

 

दिल्ली :  एक बार फिर रिकार्ड मामले,13 हजार 468 नए संक्रमित

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 हजार 468 नए मामले आए हैं और 81 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में अब तक 7,50,156 लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 11,436 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। बता दें इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 11,491 नए मामले आए थे और 72 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को 10774 नए मामलों मिले थे इनमें से 48 लोगों की मौत हो गई थी। इधर देश की राजस्थानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के सरकारी के दफ्तरों, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू, कॉर्पोरेशन, लोकल बॉडीज में इन-पर्सन मीटिंग यानी व्यक्गित मीटिंग नहीं होगी। केवल कोरोना से जुड़ी बैठक, कोर्ट मामले और किसी बहुत अहम मामले में मीटिंग की इजाजत होगी।

 

राजस्थान : प्रदेश में बढ़े मामले, जयपुर व जोधपुर में सबसे ज्यादा

राजस्थान के जयपुर में कोरोना से संक्रमितों का सिलसिला जारी है। जोधपुर में हर दो मिनट में एक कोरोना संक्रमित मिल रहा है। इससे राजस्थान के हालत भी कोरोना के कारण बिगडऩे शुरू हो गए हैं। मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर राजस्थान में मंगलवार को कुल 5528 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक जयपुर से है, राजधानी में एक दिन में 989 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब उपचाराधीन या एक्टिव केस की संख्या 40690 पहुंच गई है। प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2979 पहुंच गया है। इधर जोधपुर में हर दो मिनट में एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिल रहा है। जोधपुर शहर में सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, 770 कोरोना संकमण के नए मामले सामने आए, साथ ही 4 मरीजो की ओर कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। हालात यहां तक पहुंच गए है कि शहर में हर दो मिनट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने लगा है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क पहनें, सोशल डिस्टैंसिंग बनाएं एवं हाथ धोते रहें। अब थोड़ी सी भी लापरवाही अपने एवं अपनों के लिए खतरनाक साबित होगी।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 5118
₹ 2.46 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 5118

20 HP | 2022 Model | Satara, Maharashtra

₹ 1,28,800
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All