कोरोना से सबसे अधिक मौतें भारत में, अब तक 3 लाख 15 हजार 263 लोगों ने जान गंवाई

Share Product Published - 27 May 2021 by Tractor Junction

कोरोना से सबसे अधिक मौतें भारत में, अब तक 3 लाख 15 हजार 263 लोगों ने जान गंवाई

कोरोना महामारी : मई माह में हुईं अधिक मौतें, इन पांच राज्यों में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई लेकिन मौतों का सिलसिला बेदस्तूर जारी है। जहां संक्रमित व्यक्तियों की दर में कमी आई है वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ा है जो वाकई चिंता बढ़ाने वाला है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी मंद पड़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 2 लाख 11 हजार 275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। एक दिन में 3 हजार 841 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 2 लाख 82 हजार 924 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी के साथ अब देश में कोरोना के ऐक्टिव केस घटकर 24 लाख 15 हजार 761 पर आ गए हैं। वहीं, अब कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढक़र 2 करोड़ 46 लाख 26 हजार से ऊपर पहुंच गया है तो वहीं अब तक इस संक्रमण ने देश में 3 लाख 15 हजार 263 लोगों की जान ले ली है। बता दें कि कोरोना एक्टिव केस में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


मई माह की इन तारीखों को कोरोना से हुई 4 हजार से अधिक मौंते

25 मई 2021 : 208,886 नए केस और  4,172 मौतें
23 मई 2021 : 222,835 नए केस और  4,455 मौतें
21 मई 2021 : 254,395 नए केस और  4,143 मौतें
20 मई 2021 : 259,269 नए केस और  4200 मौतें
18 मई 2021 : 267,174 नए केस और  4,525 मौतें
17 मई 2021 : 263,045 नए केस और  4,340 मौतें
16 मई 2021 : 281,860 नए केस और  4,092 मौतें
15 मई 2021 : 310,822 नए केस और  4,090 मौतें
12 मई 2021 : 362,406 नए केस और 4,126 मौतें
11 मई 2021 : 348,529 नए केस और 4,200 मौतें
08 मई 2021 : 409,300 नए केस और 4,133 मौतें
07 मई 2021 : 401,326 नए केस और 4,194 मौतें


मई माह की इन तारीखों को हुईं 4 हजार से कम मौतें

26 मई 2021 : 211,275 नए केस और 3, 841 मौतें
24 मई 2021 : 195,815 नए केस और  3,498  मौतें
22 मई 2021 : 243,777 नए केस और  3,788 मौतें
19 मई 2021 : 276,261 नए केस और  3,880 मौतें
14 मई 2021 : 326,123 नए केस और 3,879 मौतें
13 मई 2021 : 343,288 नए केस और 3,999 मौतें
10 मई 2021 : 329,517 नए केस और 3,879 मौतें
9 मई 2021 : 366,499 नए केस और 3,748 मौतें
6 मई 2021 : 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021 : 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021 : 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021 : 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021 : 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021 : 392,562 नए केस और 3,688 मौतें


कोरोना से मरने वालों का घटता-बढ़ता रहा है आंकड़ा

उपरोक्त आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि कोरोना से मौतों का आंकड़ा घटता बढ़ता रहा है। इससे यह बता तो तय है कि अभी कोरोना महामारी का प्रकोप बराबर बना हुआ है। ये वह आंकड़े है जो दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा जो मौते अन्य बीमारियों से हो रही हैं वे अलग है। यदि उनको भी जोड़ दिया जाए तो देश में मौतों का आंकड़ा काफी भयावह हो सकता है। हालांकि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से अब केसों में कमी दिखाई दे रही है। फिर भी कोरोना से डरने की जरूरत है। जैसा कि पिछली जितनी भी महमारियां आईं हैं उनका असर काफी सालों तक बना रहा है। इस लिहाज से सावधानियां बरतनी जरूरी होगी। कोरोना के साथ हमें जीने की आदत डालनी होगी जब तक देश की जनसंख्या की अंतिम इकाई तक का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है। क्योंकि एक भी व्यक्ति यदि वैक्सीनेशन से छूटता है तो कोरोना के फिर से सक्रिय होने की गुजांइश बढ़ जाती है। 


इन पांच राज्यों में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

पिछले दिनों जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ा है उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश    प्रमुख हैं। 25 मई तक इन पांच प्रमुख राज्यों में संक्रमित मरीजों व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार रहा-

 

क्रं सं  राज्य कुल संक्रमित मरीज कुल मौतें
1. महाराष्ट्र 56.26 लाख संक्रमित 90,349 मौतें
2.  उत्तर प्रदेश 16.77 लाख संक्रमित  19,519 मौते
3. दिल्ली 14.19 लाख संक्रमित 23,565 मौतें 
4. छत्तीसगढ़  9.56 लाख संक्रमित 12,723 मौतें 
5. मध्य प्रदेश 7.69 लाख संक्रमित 7,686 मौतें 

 

तीसरी लहर भी आनी है अभी बाकी

कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की भारत में आने की संभावना जताई है। कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेगी। इसलिए बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए बच्चों के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचाने की आवश्यकता है। बच्चों को हाथ धोना सिखाने के साथ-साथ सही तरीके से मास्क पहनने की भी जरूरत है। हालांकि इस तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। 

 

सितंबर व अक्टूबर में तीसरी लहर के आने का अनुमान

दूसरी लहर के बीच कुछ दिनों पहले भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की प्रबल आशंका है। उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना संभव नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी गंभीर होगी। महामारी विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित यह घोषणा सही है। जब तक अतिसंवेदनशील आबादी रहती है, तब तक लहरों का खतरा बना रहता है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष सितंबर व अक्टूबर में तीसरी लहर आने की प्रबल आशंका है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर कम उम्र वालों को ज्यादा प्रभावित करेगी। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back