user profile

New User

Connect with Tractor Junction

कोरोना के मामले हुए कम पर मौतों पर नहीं लग रहा विराम

Published - 14 Jun 2021

जानें, कोरोना से मौतों को लेकर क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

देश और दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोरोना महामारी से जुझ रहे देशों में भारत की स्थिति अब भी सोचनीय बनी हुई  है। हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना के नए केसों में कमी आई है लेकिन मौतों पर विराम नहीं लग पा रहा है। मौतों संख्या सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। सरकार मौतों के आंकड़ों में कमी लाने केे लिए अपनी तरफ से भरकस प्रयास कर रही है। इसके बावजूद कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के नए मामले में 30 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 70 हजार 421 नए कोरोना केस आए सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 3921 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1 लाख 19 हजार 501 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


कोरोना से साप्ताहिक मौत में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मीडिया से मिली जानरकारी के अनुसार कोरोना से होने वाली साप्ताहिक मौत में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बढ़ोतरी की वजह मौतों का पुराना आंकड़ा है। मौत के बैकलॉग आंकड़े में महाराष्ट्र और बिहार सबसे आगे हैं। पिछले सात दिन में 25 हजार मौते दर्ज की गई हैं। इनमें से 12573 मौतें पुरानी हैं।


जून 2021 में अब तक कोरोना संक्रमण के नए मामलें और मौतों पर एक नजर

 

तारीख नए मामले मौतें
1 जून 1, 27,510 2795
2 जून 1,32,788 3,207
3 जून 1,34,154 2887
4 जून 1,32,364 2713
5 जून  1,20,000 3,380
6 जून 1,14, 460 2677
7 जून 1,00, 636 2427
8 जून 86,498 2123
9 जून 92,596 2219
10 जून 94,052 6148
11 जून 91,702 3,403
12 जून 84332 4002
13 जून 80,834 3303

 

तेजी से घट रहे हैं नए केस पर मौतों के आंंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर जून माह में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों और मौतों की संख्या को देखने पर पता चलता है कि कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आ रही है पर मौतों के मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मौते 10 जून को 6148 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद 12 जून को 4 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं 2,5,11 और 13 जून को मौतों का आंकड़ा 3 हजार से ऊपर रहा। वहीं जून माह के अन्य दिनों में अब तक हुई मौतें का आंकड़ा 2 हजार से ऊपर रहा। इस हिसाब से देखें तो नए सक्रमित मरीजों की संख्या में तो कमी आ रही है लेकिन मौतों की संख्या अभी तक राहत नहीं मिली है। 


कोरोना के एक्टिव केसों 4 फीसदी से कम, मृत्यु दर हुई 1.25 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.25 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।


भारत में कोरोना से अब तक कितने डॉक्टरों की गई जान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से आठ गर्भवती महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। आईएमए के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कोरोना लहर में 742 डॉक्टरों की मौत हुई थी। आईएमए के मुतबिक कोरोना से सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है। आईएमए की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक इस साल और पिछले साल को मिलकर अब तक देश मे कोरोना से कुल 1,466 डॉक्टरों की मौत हुई है। 2021 में अब तक 724 डॉक्टरों की जान कोरोना संक्रमण से गई है और अभी ये आंकड़ा और बढऩे की संभावना है।


कोरोना संक्रमण को लेकर भारत की ताजा स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं। अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की जान गई है। फिलहाल 9 लाख 73 हजार 158 एक्टिव केस हैं।

 

अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन

13 जून तक देशभर में 25 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 99 हजार टीके लगाए गए। अब तक करीब 38 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है।  

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 5118
₹ 2.46 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 5118

20 HP | 2022 Model | Satara, Maharashtra

₹ 1,28,800
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All