user profile

New User

Connect with Tractor Junction

कोरोना : ऐसे लक्षण दिखाई दे तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है कोरोना

Published - 05 May 2021

जानें, कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण और ये बरते सावधानियां

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसकी दूसरी लहर ने यहां जमकर कोहराम मचा रखा गया है। हर रोज लाखों की तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें कोरोना से डरने की नही, सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि हम कोरोना को गंभीरता से लें और कुछ सावधानियां बरते तो इससे काफी हद तक बच सकते हैं। जैसा कि कोरोना वायरस हर बार अपना स्ट्रेन बदल रहा है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


देश में कोरोना का तीसरा स्ट्रेन

हाल ही में मीडिया में प्रसारित समाचार के माध्यम से जानकारी हुई कि देश में कोरोना का तीसरा स्ट्रेन भी देखा गया है जो और भी खतरनाक है। ये बातें हम आपको कोरोना से डराने के लिए नहीं बता रहे हैं बल्कि कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीरता बरतने के लिए समझा रहे हैं। आज देश कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है। हालत बेहद खराब हो चुके है। अस्पतालों में मरीजों को बैड और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हर नागरिक को अपनी सुरक्षा का ख्याल खुद रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि हम सब मिलकर कोरोना संक्रमण जैसी महामारी का मुकाबला कर सकें। इसके लिए सबसे पहले आपको कोरोना संक्रमण से बचने के तरीको को समझना होगा। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कोराना के लक्षण और उपचार का तरीका जिससे प्रारंभिक स्तर पर ही इसकी रोकथाम के उपाय किए जा सकें। इसके लिए आज हम कोरोना संक्रमण से बचाव विषय पर चर्चा करेंगे। हम आपको यह भी बताएंगे कि कोरोना के लक्षण दिखने पर आप क्या करें। घर पर कैसे आइसोलेट हो। किन बातों का ध्यान रखें और क्या सावधानियां बरतें ताकि कोरोना संक्रमण के खतरें को कम  किया जा सकें। आइए जानते हैं एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा बताए गए कोरोना लक्षण और उपचार के बारें में।


क्या होते हैं कोरोना के प्रारंभिक लक्षण

मीडिया में प्रकाशित खबरों और एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों में बुखार आना, नाक बहना, जुकाम, गले में खराश, सिर दर्द, बदन टूटना, उल्टी, डायरिया, त्वचा पर चकत्ते दिखाई देना, स्वाद, गंध का न आना और आंख लाल होना आदि जैसे लक्षण देखे गए हैं। इसके अलावा हाल ही में मीडिया बताई गई खबरों में बताया गया है कि भारत में कोरोना का तीसरा स्ट्रैन भी देखा गया है जिसमें व्यक्ति के नाखूनों पर धारियां आ जाती है। यदि ऐसा हो तो भी इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। ये भी कोरोना संक्रमण का लक्षण हो सकता है। 


ऐसे लक्षण नजर आने पर क्या करें

  • उपरोक्त बताएं गए लक्षण नजर आने पर सबसे पहले तुरंत अपने आप को होम क्वारंटइन कर लें। 
  • कोरोना से बचाव के लिए जरूरी तीनों चीजों हाथों को अच्छे से धोना, चेहरे पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  
  • लक्षण दिखते ही सबसे पहले अपने घर के नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाकर अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं, कोरोना की रिपोर्ट मिलने तक खुद को घर के दूसरे लोगों से अलग ही रखें। 
  • समय-समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल भी चेक करते रहें। अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 94 या उससे ऊपर रहता है तो आप घर पर खुद को होम क्वारंटाइन कर सकते हैं। 
  • ऐसी अवस्था में आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होती है। ध्यान रखें लक्षण दिखने के शुरूआती 4-5 दिन किसी तरह का कोई ब्लड टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। 


होम क्वारंटाइन में रखें इन बातों का ध्यान

  • क्वारंटाइन हुए व्यक्ति अपनी सभी चीजें जैसे- तौलिया, खाना खाने के बर्तन, कपड़े और बिस्तर सब अलग ही इस्तेमाल करें। 
  • भाप, नमक वाले पानी से गरारे करते रहे। 
  • ठंडी चीजों का सेवन बिलकुल नहीं करें।
  • हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
  • खूब पानी और तरल पदार्थ लें। दिन में कई बार पानी पीये और इसके लिए हमेशा गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें।
  • डॉक्टर की सलाह से दवा लें। बिना डॉक्टर की सलाह किसी भी दवा का सेवन करने से बचे।
  • बुखार रोकने के लिए पैरासिटामोल लें सकते हैं। 
  • डॉक्टर की सलाह से विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक आदि दवा का सेवन किया जा सकता हैं। 
  • कोविड के इलाज के प्रोटोकॉल का पालन करें। 


एक स्वस्थ व्यक्ति का कितना होता है ऑक्सीजन लेवल

स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल 95 से 100 फीसदी के बीच होता है। इससे नीचे होने पर माना जाता है कि व्यक्ति के रक्त में ऑक्सीजन का लेवल कम हो रहा है।


ऑक्सीजन लेवल चेक करने की कब है आवश्यकता

डॉक्टरों के अनुसार जिन लोगों को छाती में ज्यादा कन्जेस्चन महसूस हो रही हो, खांसी अधिक हो, तेज बुखार हो तो उनका ऑक्सीजन लेवल जांचना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके अलावा दवा लेने के बाद जब आपका बुखार कम हो जाए तब भी अपना ऑक्सीजन लेवल जांचें। कोशिश करें कि कुछ देर चलने के बाद और चलने से पहले अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करें। 


कैसे चेक करें अपना ऑक्सीजन लेवल

ऑक्सीजन का लेवल चेक करने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आसानी से मेडिकल शॉप बजार में मिल जाता है। पल्स ऑक्सीमीटर में अपने हाथ की उंगली फंसाकर शरीर का ऑक्सीजन का लेवल जांचा जाता है। पल्स ऑक्सीमीटर ऑन करने पर अंदर की ओर एक लाइट जलती हुई दिखाई देती है। यह आपकी त्वचा पर लाइट छोड़ता है और ब्लड सेल्स के रंग और उनके मूवमेंट को डिटेक्ट करता है। आपके जिन ब्लड सेल्स में ऑक्सीजन ठीक मात्रा में होती है वे चमकदार लाल दिखाई देती हैं, जबकि बाकी हिस्सा गहरा लाल दिखता है। बढिय़ा ऑक्सीजन मात्रा वाले ब्लड सेल्स और अन्य ब्लड सेल्स यानी कि चमकदार लाल और गहरे लाल ब्लड सेल्स के अनुपात के आधार पर ही ऑक्सीमीटर डिवाइस ऑक्सीजन सैचुरेशन को फीसदी में कैलकुलेट करती है और डिस्प्ले में रीडिंग बता देती है। इससे यह पता चलता है कि लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) कितना ऑक्सीजन ह्रदय से शरीर के अन्य भाग में पहुंचा रही हैं। इसमें फोटो इलेक्ट्रिक उपकरण होता है जो ऑक्सीजन सैचुरेशन के साथ हार्ट बीट को भी चेक करता है। ध्यान रखें कि आप एक ही उंगली को ऑक्सीमीटर में फंसा कर ऑक्सीजन लेवल की जांच करें। जांच के दौरान ऑक्सीमीटर में अपनी उंगली ठीक से सेट करें। ऐसा न करने पर रीडिंग गलत हो सकती है।


कब पड़ती है मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत

स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल 95 से 100 फीसदी के बीच होता है। 95 फीसदी से कम ऑक्सीजन लेवल इस बात का संकेत है कि उसके फेफड़ों में परेशानी हो रही है। ऑक्सीजन का स्तर अगर 94 से नीचे जाने लगे तो सचेत हो जाना चाहिए और अगर ये स्तर 93 या इससे नीचे हो जाए तो मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए क्योंकि ये संकेत है कि उसके शरीर की 8 फीसदी तक कोशिकाएं ऑक्सीजन का प्रवाह नहीं कर पा रही हैं।


मास्क है संक्रमण को रोकने में कारगर

मीडिया  में मिली जानकारी के आधार पर डॉक्टरों अनुसार, अगर व्यक्ति चेहरे पर दो कपड़े के मास्क पहन लेता है तो वो हवा में फैले वायरस के कीटाणुओं से वह पूरी तरह सुरक्षित है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में एक बात सामने आई है कि 5 माइक्रोन से छोटे वायरस के कण एरोसोल के रूप में हवा में बने रहते हैं। इनसे बचने के लिए मास्क की एक लेयर काफी नहीं है। इससे बचाव के लिए मास्क की डबल लेयर का होना जरूरी है। यही वजह है कि सर्जिकल मास्क के ऊपर कपड़े का मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। सर्जिकल मास्क डिस्पोज़बल होने की वजह से बार-बार नहीं धोए जा सकते हैं लेकिन कपड़े का मास्क यूज करने के बाद धोकर दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस लिहाज से सर्जिकल मास्क की तुलना में कपड़े का मास्क ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एफई
₹ 1.40 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एफई

48 HP | 2021 Model | Ahmednagar, Maharashtra

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई
₹ 2.25 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई

44 HP | 2019 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika डीआई 50 आरएक्स
₹ 1.47 Lakh Total Savings

Sonalika डीआई 50 आरएक्स

52 HP | 2020 Model | Rajgarh, Madhya Pradesh

₹ 5,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 2.08 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 3,32,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All