बिहार में सहजन की खेती पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

Share Product Published - 03 Nov 2021 by Tractor Junction

बिहार में सहजन की खेती पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे किसानों को लाभ

बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके  लिए कई योजनाएं चलाकर किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किसानों को परती भूमि पर भी अनुदान दिया जा रहा है। हल्दी, आंवला सहित फलों की खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य के कृषि विभाग शीघ्र ही नई योजना के तहत सहजन, रजनीगंधा और मगही पान का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार क्षेत्रफल का मानक तय कर अनुदान पर आने वाले खर्च और भुगतान आदि का निर्धारण कर दिया गया है। इन फसलों की खेती के लिए किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। 

Buy Used Tractor


सहजन की खेती पर मिलेगा अनुदान

नई योजना के तहत सहजन की खेती जुलाई से सितंबर माह में की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम इकाई लक्ष्य 0.74 हेक्टेयर रखा गया है। सरकार खेती पर करीब 41 लाख रुपए खर्च करेगी। इसके लिए 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। सहजन के किसानों को पहले वर्ष में 75 प्रतिशत अनुदान का का भुगतान किया जाएगा। 25 प्रतिशत अनुदान का दूसरे वर्ष भुगतान होगा। वहीं मगही पान की खेती समूह बनाकर की जाएगी। एक समूह में 100 किसान होंगे। यानि प्रति इकाई एक किसान को 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का लाभ दिया जाएगा। 


सहजन की खेती के लिए कहां से मिलेंगे पौधे

सहजन क्षेत्र विस्तार योजना के तहत पांच-पांच हेक्टेयर का कलस्टर बनाया जाएगा। पौधे संबंधित जिला के प्रखंड की नर्सरी में ही तैयार होंगे। सहायक निदेशक (उद्यान) उसी प्रखंड या आसपास के किसानों का चयन कर पौधे उपलब्ध कराएंगे। इससे पौधे का नुकसान कम होगा। 


रजनीगंधा की खेती को भी किया जाएगा प्रोत्साहित

सहजन की खेती के साथ ही राज्य में रजनीगंधा की खेती को सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए रजनीगंधा के क्षेत्र विस्तार में इकाई का मानक 1.85 हेक्टेयर रखा गया है। इसकी खेती फरवरी मार्च में कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को सहायता दिए जाने की योजना है। वहीं दूसरी ओर बिहार में इस साल बाढ़ और अत्यधिक बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते कई इलाकों में फसल बर्बाद हो गई तो कई इलाकों में किसान खेती ही नहीं कर पाए। ऐसे सभी किसानों को चिह्नित कर सरकार मुआवजा दिया जाएगा।


अदरक, ओल व हल्दी की खेती करने पर मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार प्रदेश में आम और लीची के बाग में अदरक, ओल और हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 38 हजार रुपए तक का अनुदान देगी। एकीकृत उद्यानिक विकास योजना के तहत ये अनुदान दिया जाएगा। जिला भागलपुर के लिए हल्दी, अदरक और ओल का चयन किया गया। भागलपुर जिले में जो लक्ष्य दिया गया है, उसके अनुसार 50 हेक्टेयर में ओल की खेती और 200 हेक्टेयर बाग हल्दी की खेती और 30 हेक्टेयर बाग में अदरक की खेती कराई जाएगी। इसके लिए 0.36 हेक्टेयर का एक यूनिट बनाया गया है। एक किसान अधिक से अधिक दो यूनिट का लाभ ले सकते हैं। 


प्रति यूनिट देय अनुदान राशि

ओल की खेती के लिए 41 हजार रुपए प्रति एक यूनिट अनुदान दिया जाएगा। हल्दी की खेती के लिए 11150 रुपए प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा। इसके अलावा अदरक की खेती के लिए 38000 रुपए प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back