user profile

New User

Connect with Tractor Junction

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपए

Published - 02 Dec 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सातवीं किश्त देने की प्रक्रिया शुरू,  ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। दिसंबर से किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की किश्त डालने की प्रक्रिया शुरू होगी जो मार्च तक चलेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल मोदी सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। ये पैसे किसानों को तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर किश्त में किसानों को 2000 रुपये मिलते हैं। अब तक मोदी सरकार किसानों को 6 किश्तों में पैसे दे चुकी है। इसकी अगली किस्त यानी सातवीं किस्त दिसंबर महीने से सरकार भेज सकती है। आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 23 माह के दौरान करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर कर चुकी है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)  रजिस्ट्रेशन का लाभ क्यों नहीं मिलता 

कई बार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सहायता राशि नहीं आती है। सामान्यत: कई बार नाम रजिस्टर्ड कराने पर राशि नहीं आती हैं। नाम रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई स्पेलिंग की गलती या आधार नंबर व बैंक अकाउंट नंबर में कोई गलती होने पर पैसे अटक जाते हैं। ऐसे में पीएमस सम्मान निधि के पैसे आप घर बैठे चेक कर सकते हैं। कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी इसलिए पैसा नहीं मिल सका है क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी है या फिर आधार कार्ड नहीं है। स्पेलिंग में गड़बड़ी से भी पैसा रुक सकता है। 

 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की लिस्ट में ऐसे जांचें अपना नाम

  • अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 
  • वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आपको आधार नंबर, एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी।
  • अगर किसी लाभार्थी का नाम स्टेट/ केंद्र शासित गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। लेकिन किसी वजह से उसे 2000 रुपये की किश्त नहीं मिलती है तो उस कारण के समाधान के बाद उसकी बकाया राशि उसके खाते में भेजी जाएगी। लेकिन अगर किसी वजह से किसान का नाम सरकार द्वारा अस्वीकृत किया जाता है तो वह इसका पात्र नहीं होगा। 
  • किस्त आने में देरी की वजह कई हो सकती हैं, जैसे कि रजिस्ट्रेशन में गलत नाम, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी देना। इसे सुधारने के बाद जो किस्त उसे नहीं मिली है, वह भी अगली किस्त के साथ खाते में भेज दी जाएगी।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत एक जनवरी 2018 को हुई थी। किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किश्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है। पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Samman Nidhi scheme) 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की किसानों के लिए सबसे बड़ी किसान स्कीम है इसलिए किसानों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गईं हैं। इसी में एक है हेल्पलाइन नंबर। जिसके जरिए देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है। 

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in


किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन / किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण

  • अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो ऐसे आप रजिस्ट्रेशन कराकर फायदा उठा सकते हैं। सबसे पहले आपको इस स्कीम से जुड़ी आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. जिसमें Farmer Corners का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर New Farmer Registration कॉलम में क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आधार कार्ड का विवरण भरना है। फिर क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं तो लिखा आएगा कि RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL इस पर आपको YES करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म दिखेगा जिसे भरना होगा। इसमें सही-सही जानकारी भरने के बाद सेव कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगीञ खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर। इसे भरकर सेव कर दें। सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल लें। इसके बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
 

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एफई
₹ 1.40 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एफई

48 HP | 2021 Model | Ahmednagar, Maharashtra

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई
₹ 2.25 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई

44 HP | 2019 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika डीआई 50 आरएक्स
₹ 1.47 Lakh Total Savings

Sonalika डीआई 50 आरएक्स

52 HP | 2020 Model | Rajgarh, Madhya Pradesh

₹ 5,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 2.08 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 3,32,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All