user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पेट्रोल सब्सिडी योजना : 26 जनवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल

Published - 24 Jan 2022

जानें, पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

झारंखड राज्य में 26 जनवरी से पेट्रोल सस्ता होने जा रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार ने बीते दिनों घोषणा की। राज्य सरकार पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी देकर राशन कार्ड धारकों को राहत पहुंचाने जा रही है। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इस पेट्रोल सब्सिडी योजना को लांच करेंगे। पहले चरण में राज्य के उन 20 लाख राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा जिनके पास दुपहिया वाहन हैं। इसके लिए धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना की गाइडलाइंस जारी की है।

प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल पर मिलेगी 250 रुपए की सब्सिडी

झारखंड सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए लाल, पीला या हरा राशन कार्डधारी पात्र होंगे जिनके पास झारखंड राज्य निबंधन का दो पहिया वाहन है, आवेदन एप के माध्यम  से कर सकते हैं। सरकार की ओर से योजना लाभ के 250 रुपए प्रतिमाह एकमुश्त सीधे लाभुक के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे।

ऐसे मिलेगा पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ

पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत दो पहिया वाहन कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर में 25 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इस तरह प्रत्येक माह 250 रुपए इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा हो जाएगी। जबकि पेट्रोल खरीदते समय लाभुकों को पूरी राशि पंप पर अदा करनी होगी। इसके लिए लाभुक को सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले के उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी और आपूर्ति पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

राज्य में राशन कार्ड धारकों की कितनी है संख्या

वर्तमान में राज्य में कुल राशन कार्ड धारियों की संख्या तकरीबन 61 लाख है। इसमें प्रायोरिटी हाउसहोल्ड (पीएच) कार्डधारियों की संख्या 50,18,472 और अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 8,99,400 है।

पेट्रोल सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या हैं प्रमुख शर्तें

पेट्रोल सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। ये इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना का लाभ केवल वे राशनकार्ड धारक ले सकते हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।
  •  राशन कार्ड में अंकित परिवार के सभी सदस्यों का आधार से सीडिंग होना जरूरी है।
  • आवेदक के आधार और राशन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए।
  • वहीं आवेदक का वाहन उसके नाम से ही निबंधित होना चाहिए। निबंधन भी झारखंड राज्य की होनी चाहिए।

पेट्रोल पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

सब्सिडी पर पेट्रोल के लिए मोबाइल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिन इस CMSUPPORTS नाम से एक एप लॉन्च किया है। झारखंड के राशन कार्डधारक इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस एप पर स्वयं  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही सरकारी वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

  • सरकार की ओर से लांन्च किए गए मोबाइल एप में आवेदन के समय आवेदक को अपना नाम, राशन कार्ड संख्या और आधार संख्या उसमें डालना होगा।
  • इसके बाद आधार सीड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद आवेदक को राशन कार्ड में अपना नाम चयन करते हुए वाहन संख्या और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आवेदक द्वारा आवेदन भरने का काम पूरा होते ही सत्यापन के लिए आवेदन डीटीओ के लागिन में चला जाएगा।
  • इसके बाद डीटीओ इसे सत्यापित करेंगे।
  • इसकी स्वीकृति मिलते ही आवेदन डीएसओ के लागिन इन में चला जाएगा।
  • डीएसओ डीसी के आदेश के बाद बिल को कोषागार में भेजा जाएगा।
  • कोषागार से बिल के भुगतान के लिए स्वीकृत राशि डीएसओ के खाते में भेज दी जाएगी। उसके बाद डीएसओ हर माह लाभुक के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे सब्सिडी की राशि भुगतान करेंगे।
  • वहीं अगर आवेदक का खाता बैंक में आधार के साथ लिंक नहीं होगा या फिर किसी तरह की समस्या होगी तो भुगतान कार्ड के मुखिया के खाते में किया जाएगा।

किस राज्य में कितना है पेट्रोल का रेट

देश के प्रमुख राज्यों/शहरों में पेट्रोल का 24 जनवरी 2022 का रेट इस प्रकार से हैं

क्र. सं.    राज्य का नाम पेट्रोल के भाव
1. दिल्ली     95.41 रुपए प्रति लीटर
2. हरियाणा (गुडग़ांव) 87.11 रुपए प्रति लीटर
3. पंजाब (लुधियाना) 95.57 रुपए प्रति लीटर
4. राजस्थान (जयपुर, जोधपुर, अलवर) 107.06 रुपए प्रति लीटर
5. महाराष्ट्र (मुंबई)   109.98 रुपए प्रति लीटर
6. उत्तर प्रदेश (लखनऊ) 95.28 रुपए प्रति लीटर
7. मध्यप्रदेश (भोपाल)   107.23 रुपए प्रति लीटर
8. बिहार (पटना) 105.92 रुपए प्रति लीटर
9. झारखंड (रांची)   98.72 रुपए प्रति लीटर
10. प. बंगाल (कोलकाता) 104.67 रुपए प्रति लीटर
11 तमिलनाडू   (चेन्नई) 101.40 रुपए प्रति लीटर

कैसे जानें, अपने शहर के पेट्रोल का ताजा रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (आईओसी) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.90 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All