user profile

New User

Connect with Tractor Junction

किसान क्रेडिट कार्ड : सब्जी उत्पादक किसानों को मिलेगा एक लाख रुपए तक का लोन

Published - 11 Aug 2021

जानें, क्या है बिहार सरकार की नई व्यवस्था और किसान कैसे उठा सकते हैं फायदा

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इससे किसानों को अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में काफी सहायता मिलती है। अब तक केसीसी का फायदा केवल किसानों ही को दिया जाता रहा। इसके बाद सरकार ने केसीसी का दायरा ओर बढ़ाया और इससे पशुपालक और मछली पालकों को जोड़ा गया। अब नई व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादकों को भी इससे जोड़ा गया है। बता दें कि देश भर में बड़ी संख्या में किसान सब्जियों की खेती करते हैं। बिहार में ऐसे सब्जी उत्पादक किसानों की संख्या अधिक है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सब्जी उत्पादकों को इसका लाभ देने की पहल की है ताकि उन्हें आसानी से अपनी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा सके। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


बिहार के किसानों के सामने क्या है समस्या

बिहार राज्य में काफी संख्या में सब्जी उत्पादक किसान है और ये किसान गरीब हैं और छोटी जोत वाले हैं। ऐसे किसानों के सामने फसल बुवाई के समय आदान जैसे- बीज, खाद आदि खरीदने संबंधी परेशानी आती है। फसल बुवाई के लिए बीज और खाद खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है और इन किसानों के पास पहले पूंजी लगाने को नहीं होती है। इस कारण से कई किसान खेती का काम छोडक़र राज्य के बाहर मजदूरी करने के लिए चले जाते हैं। किसानों का राज्य से पलायन कम करने और राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने सब्जी उत्पादक किसानों को भी केसीसी का लाभ देने का निर्णय लिया है। इससे राज्य के डेढ़ लाख किसानों को फायदा होगा। 


सरकार की ओर से सब्जी उत्पादक किसानों को मिलेंगे ये लाभ

प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से संबद्ध किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। 

  • सहकारिता विभाग की ओर से डेढ़ लाख सब्जी उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया जाएगा।
  • इस स्कीम से किसानों को 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक केसीसी ऋण सुविधा मिलेगी।
  • इस स्कीम का सबसे अधिक फायदा छोटे और मझोले किसानों को मिलेगा।


पहले चरण में 20 जिलों के किसानों को किया गया है शामिल

मीडिया में प्रकाशित खबरों अनुसार पटना के एक उच्चाधिकारी ने स्थानीय अखबार को बताया है कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को ऋण सुविधा देकर प्रोत्साहन और बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में 20 जिलों को शामिल किया गया है। इनमें पटना, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, छपरा, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल को शामिल किया गया है। इन जिलों में गठित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों से जुड़े 25 हजार किसानों को केसीसी दिया जा रहा है।


दूसरे चरण में 50 हजार किसानों को मिलेगा केसीसी

पहले चरण में 25 हजार किसानों को लाभ पहुंचाने के बाद सरकार का लक्ष्य दूसरे चरण में 50 हजार सब्जी उत्पादक किसानों को केसीसी देने का है। किसानों के लिए इसका फायदा उठाने की साधारण सी शर्त यही है कि सब्जी उत्पादकों को प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों (को-ऑपरेटिव) से जुडऩा होगा।


तीसरे चरण में 75 हजार किसानों को होगा फायदा

अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार इस योजना का तीसरा चरण शुरू करेगी और प्रदेश के 75 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। अभी 20 जिलों में वर्तमान में तीन सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ कार्यरत हैं। इन संघों से 213 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां संबद्ध हैं और इनके तहत करीब 25 हजार किसान समिति सदस्य हैं। वेजफेड अब राज्य भर में समितियों की संख्या बढ़ाने और अधिक किसानों को इससे जोडऩे का काम कर रही है।


क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड ( केसीसी ) भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के किसानों को आमतौर पर उधारदाताओं जैसे साहूकारों द्वारा वसूल की जाने वाली उच्च-ब्याज दरों से बचाना है। इस योजना के तहत ब्याज दर 2 प्रतिशत तक कम हो सकती है। इसके अलावा, पुनर्भुगतान अवधि फसल की कटाई या व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।

 

किसान क्रेडिट कार्ड ( केसीसी ) की विशेषताएं और लाभ

  • 1.60 लाख रुपए तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी/ सुरक्षा के प्रदान किया जाता है।
  • ब्याज दर 2.00 प्रतिशत जितनी कम हो सकती है।
  • किसानों को फसल बीमा योजना भी प्रदान की जाती है। 
  • किसानों को बीमा कवरेज प्रदान की जाती है इसके तहत निम्नलिखित कवरेज दिया जाता है- 
  • स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है।
  • अन्य जोखिमों के मुकाबले 25,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है।
  • भुगतान अवधि फसल की कटाई और व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।
  • कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपए तक की लोन राशि निकाली जा सकती है।
  • 1.60 लाख रुपए तक के लोन पर सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है।
  • किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अकाउंट में बचत पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करते हैं।
  • सरल ब्याज दर तब तक चार्ज की जाती है जब तक उपयोगकर्ता शीघ्र भुगतान करता है। अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू हो जाती है।


किसान इन बैंकों से बनवा सकते हैं केसीसी

किसान क्रेडिट कार्ड योजना नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) द्वारा निर्धारित की गई थी और भारत के सभी प्रमुख बैंकों द्वारा इसका पालन किया गया है। केसीसी की पेशकश करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक हैं। इसके अलावा अन्य बैंक भी है जो क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, ओडिशा ग्राम्य बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बंगिया ग्रामीण विकास बैंक शामिल हैं।

 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एफई
₹ 1.40 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एफई

48 HP | 2021 Model | Ahmednagar, Maharashtra

₹ 6,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई
₹ 2.25 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई

44 HP | 2019 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika डीआई 50 आरएक्स
₹ 1.47 Lakh Total Savings

Sonalika डीआई 50 आरएक्स

52 HP | 2020 Model | Rajgarh, Madhya Pradesh

₹ 5,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Powertrac 434 प्लस
₹ 2.08 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 3,32,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All