पीएम किसान एफपीओ योजना: नई योजना पर 6865 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

Share Product Published - 23 Apr 2022 by Tractor Junction

पीएम किसान एफपीओ योजना: नई योजना पर 6865 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

जानें, क्या है एफपीओ को लेकर सरकार की योजना और इससे किसानों को लाभ

सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत केंद्र सरकार की ओर से एफपीओ योजना चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके द्वारा उत्पादित वस्तु का बाजार में उचित मूल्य दिलाना है। एफपीओ को लेकर सरकार नई योजना पर काम कर रही है। इसके तहत किसानों को बुवाई से लेकर बाजार तक किसानों को सक्षम बनाया जाएगा। एफपीओ को लेकर केंद्र सरकार एक नई योजना पर कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से 6,865 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि देश में लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें एफपीओ के माध्यम से आदान उपलब्ध कराने से लेकर प्रोसेसिंग व उपज की बाजार में उचित दाम पर बिक्री में सहयोग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। 

Buy Used Tractor

10 हजार एफपीओ को सुचारू रूप से किया जाएगा लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में बनाए जा रहे 10 हजार कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की स्कीम को सुचारू रूप से लागू करने के संबंध में क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) का राष्ट्रीय सम्मेलन बीते दिनों दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि एफपीओ से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सीबीबीओ को हर जतन करना होगा। एफपीओ की परिकल्पना तब पूरी होगी, जब एफपीओ बनने के बाद उसका लाभ किसानों को मिलने लगे तथा केसर की तरह उसकी खुशबू फैले और सारे किसान कहें कि हमें भी एफपीओ से जोडि़ए व आगे नए एफपीओ गठन के लिए सरकार से मांग हो। सीबीबीओ को सरकार साधन दे रही है, जिससे अच्छे परिणाम आना चाहिए। सीबीबीओ इसलिए बनाए गए हैं क्योंकि वे इस विषय में विशेषज्ञ हैं, जागरूकता फैला सकते हैं, किसानों को खेती में टेक्नोलॉजी दे सकते हैं, श्रेष्ठ एफपीओ के गठन के लिए सीबीबीओ को सभी को साथ लेकर कार्य करना चाहिए।

सात हजार एफपीओ बने पर टिकाऊ नहीं हो पाए

तोमर ने कहा कि देश में पहले करीब 7 हजार एफपीओ बने थे, लेकिन अधिकतर टिकाऊ नहीं हो पा रहे थे, नई योजना पर सरकार 6,865 करोड़ रुपए खर्च करेगी। देश में लगभग 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें एफपीओ के माध्यम से आदान उपलब्ध कराने से लेकर प्रोसेसिंग व उपज की बाजार में उचित दाम पर बिक्री में सहयोग जैसी सुविधाएं दिलाना सरकार का उद्देश्य है। वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एफपीओ की स्कीम में सीबीबीओ महत्वपूर्ण कड़ी है, ये ठान लें तो उद्देश्य की प्राप्ति जरूर होगी। कुल मिलाकर, उद्देश्य यह है कि किसानों को लाभ पहुंचे।

योजना के क्रियान्वयन के लिए 13 अन्य एजेंसियों को किया गया है नामित

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष लिखी ने सीबीबीओ से सरकार की अपेक्षाएं बताई। संयुक्त सचिव डॉ. विजय लक्ष्मी ने स्वागत भाषण में बताया कि योजना में तीन प्रमुख क्रियान्वयन एजेंसियों-नाबार्ड, एसएफएसी व एनसीडीसी सहित 13 अन्य एजेंसियों को नामित किया गया है। नाबार्ड के चेयरमेन जी.आर. चिंताला ने स्कीम को लेकर कुछ सुझाव दिए। राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन एजेंसी ईवाय के पार्टनर श्री सत्यम शिवम सुंदरम ने प्रेजेन्टेशन दिया। लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) की एमडी नीलकमल दरबारी ने सम्मेलन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर एसएफएसी, नाबार्ड, एनसीडीसी, नैफेड, एपीएमएएस, ई एंड वाई, एक्सेज डेवलपमेंट सर्विसेज, ग्रांट थार्नटन व अन्य कंपनियों के अधिकारी व देशभर से आए सीबीबीओ के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

क्या है एफपीओ

एफपीओ यानि फॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन वह संगठन होता है जिसके सदस्य किसान होते हैं। एफपीओ के माध्यम से किसानों को तकनीकी, मार्केटिंग, ऋण, प्रोसेसिंग, सिंचाई आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस योजना तहत किसान 15 लाख रुपए तक का ऋण भी ले सकते हैं। 

किसान मिलकर कैसे खोल सकते हैं एफपीओ

एफपीओ योजना का लाभ विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत 11 किसान मिलकर समूह बना सकते हैं। ये 11 किसानों का समूह एफपीओ के रूप में काम करेगा। हालांकि ये लघु एफपीओ की श्रेणी में होगा। इस समूह को किसानों को कंपनी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड करवाना होगा। रजिस्टर्ड करवाने के बाद एफपीओ एक कंपनी रूप में काम कर सकता है। एफपीओ को वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो एक कंपनी को मिलती हैं। 

एफपीओ के माध्यम से किसान ले सकते हैं 15 लाख रुपए तक का ऋण

एफपीओ के माध्यम से किसान 15 लाख रुपए का ऋण सहकारी बैंक से ले सकते हैं जिस पर कोई भारी ब्याज नहीं वसूला जाएगा। इस तरह एफपीओ के जरिये किसान लाभ उठा सकते हैं। ये सुविधा उन एफपीओ को दी जाएगी जिनमें किसान सदस्यों की संख्या अधिक होगी। बता दें कि मैदानी इलाकों में एफपीओ में कम से कम 300 सदस्य जुड़े होना चाहिए जबकि पहाड़ी इलाकों के मामले में ये संख्या  100 है। यानि कम से कम 100 सदस्य पहाड़ी इलाकों के एफपीओ में होने चाहिए। 

एफपीओ योजना से किसानों को होने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत देश के किसान उत्पादक संगठनों को केंद्र सरकार की ओर से 15 लाख रुपए ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा। एफपीओ को यह राशि तीन साल के दौरान दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत देश के किसान अन्य प्रकार के भी फायदे होंगे जैसे बने संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार मिलेगा। 
  • एफपीओ के माध्यम से किसानों को खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा आवश्यक सामान खरीदना आसान हो जाएगा।
  • इस योजना के तहत देश के किसानों को दी जाने वाली राशि नकद दी जाएगी। इस योजना में छोटे और सीमांत किसानों के समूह बनेंगे, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का मकसद किसी उद्योग के बराबर ही खेती से मुनाफा हासिल करना है। एफपीओ बनने से देश में कृषि का विस्तार होगा और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। 
  • वर्ष 2024 तक इस योजना पर 6865 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार की ओर से हर एफपीओ किसानों को 5 साल के लिए सरकारी समर्थन दिया जाएगा।
  • एफपीओ को वे सभी फायदे प्राप्त होंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं। इससे कुल 30 लाख किसानों को लाभ होगा।  

किसान संगठन कैसे उठा सकते हैं एफपीओ योजना से लाभ

पीएम एफपीओ योजना (Pm Kisan FPO Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको https://enam.gov.in/web/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनमेें आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, खेती की जमीन के कागजात, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी। 


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back