user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से किसान खुश, खरीफ सीजन में होगा लाभ

Published - 23 May 2022

जानें, अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से आम उपभोक्ताओं सहित किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसानों को इसका फायदा खरीफ सीजन में मिलेगा। रबी की फसलों की बिक्री के बाद खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी। जिसमें किसानों को जुताई कार्य में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने पर खर्च में कमी आएगी। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता परेशान था। इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं पर भी पड़ा। इससे सभी चीजों के भाव भी बढ़ गए थे। अब चूंकी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है जिसका लाभ सभी वर्गों को होगा। 

कितने कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

केंद्र सरकार ने पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ईंधन पर सेंट्रल एक्ससाइज ड्यूटी को कम कर दिए जाने से पेट्रोल-डीजल  के दाम घट गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल और डीजल की सेंट्रल एक्ससाइज ड्यूटी को कम करने की जानकारी, एक ट्वीट के माध्यम से दी है। सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्ससाइज ड्यूटी 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम कर दी है। इस फैसले से  पेट्रोल के दाम 9 रु. 50 पैसे और डीजल के दाम 7  रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं। हालांकि इस फैसले से सरकार के राजस्व में एक लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष की कमी आएगी। इधर राज्य सरकारों की ओर से वैट में छूट दिए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल और भी सस्ता हो गया है।

किसानों को होगा विशेष लाभ

सरकार के इस फैसले से वैसे तो सभी उपभोक्ता को फायदा होगा लेकिन आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खास तौर से किसानों को इसका विशेष लाभ होगा। क्योंकि इन दिनों गांवों में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई का कार्य शुरू हो गया है। डीजल के दाम घटने से कृषि लागत में कमी आएगी। इतना ही नहीं अभी रबी सीजन की खरीद-फरोख्त का काम भी जारी है, ऐसे में फसल बेचने को मंडी लेकर जाने में ट्रैक्टर का ही इस्तेमाल किसानों द्वारा किया जाता है। इससे उनके फसल परिवहन के खर्च में भी कमी आएगी जिससे उन्हें लाभ होगा। 

एक्ससाइज घटने से अब कितनी हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमत

बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो केंद्र सरकार की ओर से एक्ससाइज ड्यूटी को कम करने और राज्यों द्वारा वेट में छूट दिए जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल 96.72 रुपए हो गई है। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल पर वैट मेंं 2.08 रुपए और डीजल पर 1.44 रुपए की छूट दी है। इससे अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

रसोई गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपए की सब्सिडी

सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शन लेने वाली महिलाओं को सिलेंडरों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इससे देश की लाखों महिलाओं को फायदा मिलेगा। बता दें इससे पहले सिलेंडरों के रेट एक हजार रुपए तक पहुंच गए थे। 

देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव- पेट्रोल-डीजल रेट लिस्ट

केंद्र सरकार की ओर से एक्ससाइज ड्यूटी घटाने से पेट्रोल-डीजल के भावों में कमी आई है, वहीं राज्य सरकारें भी वेट में कमी करके उपभोक्ताओं को राहत पहुंचा रही हैं। पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल -डीजल के भाव इस प्रकार से हैं-

महानगर का नाम  पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत    
दिल्ली   96.72 रुपए प्रति लीटर  89.62 रुपए प्रति लीटर
मुबंई 109.27 रुपए प्रति लीटर  95.84 रुपए प्रति लीटर           
चेन्नई   102.63 रुपए प्रति लीटर 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपए प्रति लीटर 92.76 रुपए प्रति लीटर


राजस्थान के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का नया रेट लागू कर दिया गया है। राजस्थान के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की नई कीमत इस प्रकार से है-

शहर का नाम  पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत    
जयपुर  108.67 रुपए प्रति लीटर 93.89 रुपए प्रति लीटर 
अजमेर 108.07 रुपए प्रति लीटर  93.35 रुपए प्रति लीटर
बीकानेर 110.99 रुपए प्रति लीटर 96.00 रुपए प्रति लीटर
गंगानगर   112.60 रुपए प्रति लीटर  97.44 रुपए प्रति लीटर


हरियाणा के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

हरियाणा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू हुए हैं। हरियाणा के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव इस प्रकार रहे-

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत     डीजल की कीमत    
गुरुग्राम   97.18 रुपए प्रति लीटर  90.05 रुपए प्रति लीटर
करनाल   96.66 रुपए प्रति लीटर  89.52 रुपए प्रति लीटर
हिसार   97.27 रुपए प्रति लीटर   90.12 रुपए प्रति लीटर
भिवानी 97.65 रुपए प्रति लीटर 90.50 रुपए प्रति लीटर
कुरूक्षेत्र  97.11 रुपए प्रति लीटर 89.96 रुपए प्रति लीटर


पंजाब के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू हो गए हैं। पंजाब के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव इस प्रकार से है-

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत    
चंडीगढ़  96.20 रुपए प्रति लीटर 84.26 रुपए प्रति लीटर
अमृतसर  96.60 रुपए प्रति लीटर 86.96 रुपए प्रति लीटर 
जालंधर  96.36 रुपए प्रति लीटर 86.72 रुपए प्रति लीटर 
लुधियाना  96.61 रुपए प्रति लीट 86.96 रुपये प्रति लीटर 

यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

यूपी के प्रमुख शहरों में सोमवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए भाव लागू कर दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैं- 

शहर का नाम   पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत    
लखनऊ  96.44 रुपए प्रति लीटर 89.64 रुपए प्रति लीटर 
आगरा  96.38 रुपए प्रति लीटर   89.55 रुपए प्रति लीटर
गोरखपुर 96.43 रुपए प्रति लीटर  89.62 रुपए प्रति लीटर
गाजियाबाद 96.58 रुपए प्रति लीटर  89.75 रुपए प्रति लीटर
नोएडा   96.64  रुपए प्रति लीटर 89.82 रुपए प्रति लीटर
मेरठ   96.46 रुपए प्रति लीटर   89.64 रुपए प्रति लीटर
मथुरा  96.16 रुपए प्रति लीटर   89.32 रुपए प्रति लीटर
कानपुर 96.26 रुपए प्रति लीटर 89.45 रुपए प्रति लीटर
वाराणसी   96.54 रुपए प्रति लीटर  89.74 रुपए प्रति लीटर

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

महाराष्ट्र में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू हो गए हैं। महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव इस प्रकार से है-

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत   डीजल की कीमत
मुंबई   111.35 रुपए प्रति लीटर  97.28 रुपए प्रति लीटर
ग्रेटर मुंबई 111.47 रुपए प्रति लीटर   97.39 रुपए प्रति लीटर
पुणे  111.21 रुपए प्रति लीटर   95.69 रुपए प्रति लीटर
नासिक  111.73 रुपए प्रति लीटर   96.19 रुपए प्रति लीटर
नागपुर   111.08 रुपए प्रति लीटर  95.59 रुपए प्रति लीटर
कोल्हापुर  111.52 रुपए प्रति लीटर 96.02 रुपए प्रति लीटर

बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

केंद्र की ओर से कटौती के बाद बिहार में पेट्रोल डीजल के भाव में कमी आई है। बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव इस प्रकार रहे। 

शहर का नाम    पेट्रोल की कीमत    डीजल की कीमत  
पटना  107.48 रुपए प्रति लीटर 94.26 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर  108.28 रुपए प्रति लीटर  94.99 रुपए प्रति लीटर
दरभंगा     107.91 रुपए प्रति लीटर  94.65 रुपए प्रति लीटर
मधुबनी  108.57 रुपए प्रति लीटर 95.26 रुपए प्रति लीटर

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

केंद्र की ओर से कटौती के बाद मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार से हैं-

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत    
भोपाल 108.65 रुपए प्रति लीटर 93.90 रुपए प्रति लीटर
इंदौर  108.65 रुपए प्रति लीटर   93.96 रुपए प्रति लीटर
ग्वालियर   108.54 रुपए प्रति लीटर  93.80 रुपए प्रति लीटर
उज्जैन   109.08 रुपए प्रति लीटर  94.31 रुपए प्रति लीटर

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

केंद्र की ओर से कटौती के बाद छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई। छत्तीसगढ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार से हैं-

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत  डीजल की कीमत
रायपुर   102.53 रुपए प्रति लीटर  95.51 रुपए प्रति लीटर
जशपुर  104.02 रुपए प्रति लीटर  96.99 रुपए प्रति लीटर 
दुर्ग  102.49 रुपए प्रति लीटर  95.47 रुपए प्रति लीटर
बस्तर   105.29 रुपए प्रति लीटर  98.23 रुपए प्रति लीटर

झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का नया रेट

झारखंड में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू हो गए हैं। झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव इस प्रकार रहे-

शहर का नाम   पेट्रोल की कीमत   डीजल की कीमत    
रांची 100.18 रुपए प्रति लीटर 94.99 रुपए प्रति लीटर
धनबाद 99.83 रुपए प्रति लीटर 94.63 रुपए प्रति लीटर
कोडरमा   100.63 रुपए प्रति लीटर 95.40 रुपए प्रति लीटर

ऐसे जानें, अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

पेट्रोल डीजल के भावों में आए दिन गिरावट या तेजी का दौर बना रहता है। यदि आप प्रतिदिन के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जानना चाहते हैं तो आप इसे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (आईओसी) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ताओं को HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। आपको रोजना के पेट्रोल-डीजल के भाव अपने मोबाइल पर मिल जाएंगे। 


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 4.40 Lakh Total Savings

Mahindra 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 HP | 2014 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 2,87,500
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹ 1.20 Lakh Total Savings

Mahindra 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 HP | 2023 Model | Dungarpur, Rajasthan

₹ 5,90,250
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All