user profile

New User

Connect with Tractor Junction

किसानों को खेती के लिए सस्ती दर पर मिलेंगे ट्रैक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्र

Published - 15 Jan 2022

जानें, क्या है सरकार की कस्टम हायरिंग योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

किसानों को कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। सभी किसानों के लिए महंगे कृषि यंत्र व उपकरण खरीदना संभव नहीं हो पाता है। खासकर छोटे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, वे इन कृषि यंत्रों को खरीदने में समर्थ नहीं होते हैं। ऐसे किसानों के लिए सरकार की ओर से कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। इससे किसानों को आवश्यकता के अनुसार बहुत ही कम किराये पर कृषि कार्यों के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। इस क्रम में राजस्थान में तीन वर्ष में 1000 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाने की योजना है। इससे किसानों को लाभ होगा। 

बाजार से कम किराये पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर की शुरुआत से किसान को अब सस्ती दर पर ट्रैक्टर, हल, रोटावेटर, ट्रॉली, थ्रेसर, सहित अन्य यंत्र बाजार से कम दरों पर किराए पर उपलब्ध होंगे। इससे गांव के किसानों को दर-दर नहीं भटकना होगा। किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तीन वर्ष में 1000 कस्टम हायरिंग की स्थापना की जा रही है।

कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए रवाना किए ट्रैक्टर

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बीते दिनों जयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से जयपुर जिले की 17 ग्राम सेवा सहकारी समितियों भैंसावा, बोबास, दूधली, रूण्डल, धवली, नवलपुरा, कालवाड, दुर्जनियावास, धानक्या, पचार, झो. भोजपुरा, चांदमाकंला, बजरंगपुरा, सांगटेडा, हांसियावास, भैसलाना एवं शुक्लाबास में कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए कृषि यंत्र ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि जोत का आकार कम होता जा रहा है। ऐसे में किसान के पास कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं हो पाते है। सरकार के इस प्रयास से किराए पर किसानों को कम दरों पर कृषि यंत्र स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगे।

285 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर किए स्थापित

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा चुकी है। इस वर्ष 285 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में एवं 17 एफपीओ में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश, अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्याम लाल मीणा, प्रबंध निदेशक सीसीबी इद्रराज मीणा, अधिशासी अधिकारी अदिति गोठवाल सहित अन्य अधिकारियों ने 17 समितियों के लिए खरीदें गए ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्या होता है कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center)

कस्टम हायरिंग सेंटर में ट्रैक्टर से लेकर कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाले सभी यंत्र व उपकरण होते हैं। जो किसान कृषि उपकरण नहीं खरीद सकते वे किसान इन केंद्रों से इन्हें किराये पर लेकर अपना खेतीबाड़ी का काम आसानी कर सकते हैं। इसमें कार्य के घंटे के हिसाब से किराया वसूला जाता है। इसके अलावा जो किसान आर्थिक रूप से संपन्न हैं वे किसान अपने क्षेत्र में कस्टम हायरिंग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए मिलती है 80 प्रतिशत सब्सिडी

कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए सरकार की ओर से 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस तरह कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए सरकार से अधिकतम 8 लाख रुपए का अनुदान मिल सकता है। 

राजस्थान में किराये पर कृषि यंत्र लेने के लिए किसान कहां करें संपर्क

किसानों को कृषि यंत्र किराये पर लेने के लिए टोल फ्री कॉल सेंटर या मोबाइल एप पर एडवांस बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद किसान के खेत में कस्टम सेंटर की ओर से कृषि यंत्र किसान के खेत में भेज दिया जाएगा।

  • राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसानों को इसका लाभ लेने के लिए जेफार्म सर्विसेज से संपर्क करना है।
  • इससे संपर्क करने के लिए 9282222885 नंबर पर एसएमएस भेजे।
  • बता दें की अगर काश्तकार पहले से जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और वह किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं, तो उन्हें इस एसएमएस के जरिये ए लिखकर भेजना है।
  • यदि पंजीकृत नहीं है उन लोगों को एसएमएस के जरिये बी लिखकर भेजना है।

कृषि यंत्र किराये पर लेने के लिए इस ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कृषि मंत्रालय ने FARM- फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप शुरू किया है। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे खेती-किसानी के यंत्र और मशीनें किराए पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर सकते हैं। इस ऐप को किसान अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप इस्तेमाल करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना है जरूरी

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन दो तरह से होता है। यदि किसान कृषि यंत्र व मशीनें किराए पर लेना चाहते हैं तो यूजर श्रेणी में और अगर मशीनरी किराए पर देना चाहते हैं तो सर्विस प्रोवाइडर की श्रेणी में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ऐप के माध्यम से कृषि यंत्र किराये पर लेने हेतु बुकिंग की प्रक्रिया

•    ऐप डाउनलोड करने के बाद किसान को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है। जैसे- नाम, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम उसमें दर्ज करना होता है। इनके अलावा किसान की पास खेती की कितनी जमीन है, उसका भी ब्योरा भरना होता है। 
•    इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा। इसमें आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
•    इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराकर एक पासवर्ड तैयार करना होगा। 
•    पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप इस ऐप पर अपनी पसंद की मशीनरी के बारे में जानकारी लेकर उसे किराये पर ले सकते हैं। 
•    इस ऐप पर कस्टम हायरिंग सेंटर में उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूची और किराया भी देखा जा सकता है।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Powertrac 434 प्लस
₹ 1.10 Lakh Total Savings

Powertrac 434 प्लस

37 HP | 2023 Model | Chittaurgarh, Rajasthan

₹ 4,30,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 1035 डीआई
₹ 1.28 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 1035 डीआई

36 HP | 2020 Model | Tonk, Rajasthan

₹ 5,00,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Massey Ferguson 5118
₹ 2.46 Lakh Total Savings

Massey Ferguson 5118

20 HP | 2022 Model | Satara, Maharashtra

₹ 1,28,800
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Farmtrac 45 पॉवरमैक्स
₹ 0.49 Lakh Total Savings

Farmtrac 45 पॉवरमैक्स

50 HP | 2023 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 7,41,285
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All